scorecardresearch
Monday, 23 December, 2024
होमराजनीति'आंतरिक राजनीति ने परेशान किया', महाराष्ट्र कांग्रेस नेता बालासाहेब थोराट ने दिया अपने पद से इस्तीफा

‘आंतरिक राजनीति ने परेशान किया’, महाराष्ट्र कांग्रेस नेता बालासाहेब थोराट ने दिया अपने पद से इस्तीफा

थोराट का इस्तीफा दिल्ली में कांग्रेस के आलाकमान को एक पत्र लिखने के चार दिन बाद आया है जिसमें कहा गया है कि नाना पटोले के साथ काम करना उनके लिए मुश्किल हो रहा है.

Text Size:

मुंबई: महाराष्ट्र कांग्रेस के प्रदेश नेतृत्व में गंभीर मतभेदों के बीच, महाराष्ट्र में कांग्रेस के विधायक दल के नेता बालासाहेब थोराट ने मंगलवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया.

दिल्ली में कांग्रेस के आलाकमान को पत्र लिखने के करीब चार दिन बाद थोराट का इस्तीफा आया है. पत्र में, उन्होंने अपने भतीजे सत्यजीत तांबे के नासिक स्नातक निर्वाचन क्षेत्र एमएलसी चुनाव के लिए एक निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में नामांकन को राज्य नेतृत्व द्वारा संभालने पर नाराजगी व्यक्त की, जिसे उन्होंने पिछले सप्ताह जीता था और महाराष्ट्र में ताम्बे-थोराट परिवार के बीच राजनीतिक विवाद पैदा हो गया था.

थोराट के करीबी सूत्रों ने दिप्रिंट को बताया, ‘थोराट के लिए महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले के साथ काम करना मुश्किल है.’

सूत्र ने कहा कि सत्यजीत तांबे प्रकरण में थोराट के परिवार को निशाना बनाया गया था, और इसलिए उन्हें लगा कि उनके साथ काम करना मुश्किल है.

थोराट के इस्तीफे ने कांग्रेस को संकट में डाल दिया है क्योंकि राज्य का बजट सत्र 27 फरवरी से शुरू होने वाला है.

अपने इस्तीफे की पुष्टि करते हुए थोराट ने इस पर और टिप्पणी करने से इनकार कर दिया.


यह भी पढ़ें: ‘किसी भी हद तक जाएंगे’, मध्य प्रदेश में कांग्रेस का CM चेहरा बनने के लिए कमलनाथ कैसे बना रहे रास्ता


सत्यजीत तांबे के विद्रोह से निपटने के लिए परेशान

अपने पिता सुधीर तांबे को पार्टी के आधिकारिक उम्मीदवार के रूप में नामांकित करने के कांग्रेस के फैसले के खिलाफ सत्यजीत द्वारा विद्रोह करने के लगभग एक महीने बाद थोराट शांत थे, यह सवाल उठा रहे थे कि क्या तांबे और थोराट परिवार भी युद्ध कर रहे थे, या बालासाहेब थोराट उग्र रूप से समर्थन कर रहे थे? 

कांग्रेस ने ताम्बे पिता और पुत्र, दोनों को उनके बेटे के चुनाव का मार्ग प्रशस्त करने के लिए नामांकन दाखिल नहीं करने के बाद निलंबित कर दिया.

थोराट ने रविवार को अपना रुख साफ कर दिया, जब उन्होंने अपने जन्मदिन के अवसर पर संगमनेर में अपने लोगों के लिए एक वीडियो संदेश जारी किया, जिसमें कहा गया कि सत्यजीत के चुनाव पर विवाद कांग्रेस की आंतरिक राजनीति का हिस्सा था. हालांकि, उन्होंने अभी तक पटोले पर सीधे आरोप लगाने से परहेज किया है.

थोराट ने कहा, ‘पार्टी के भीतर की आंतरिक राजनीति मेरे लिए परेशान करने वाली थी.’ कुछ लोगों ने हमारे बारे में गलत सूचना फैलाई और यहां तक कहा कि हम भाजपा में शामिल हो रहे हैं, भले ही बाद की सीटों का वितरण समाप्त हो गया हो. हम जीवन भर कांग्रेस की विचारधारा का पालन करते रहे हैं और आगे भी करते रहेंगे. मैंने पूरे प्रकरण के बारे में दिल्ली में पार्टी नेतृत्व को सूचित कर दिया है और उचित कार्रवाई की जाएगी.’

ऊपर उल्लिखित स्रोत ने दिप्रिंट को बताया, ‘दिसंबर में नागपुर में शीतकालीन सत्र के दौरान हुई दुर्घटना से उबर रहे थोराट ने पत्र में कहा है कि चूंकि कांग्रेस के आधिकारिक उम्मीदवार सुधीर तांबे ने अपना नामांकन दाखिल नहीं किया और उनके बेटे सत्यजीत, जिनके पास पार्टी का टिकट नहीं था. उन्हें A और B फॉर्म, एक निर्दलीय के रूप में दाखिल करने थे, उन्हें कांग्रेस द्वारा तत्काल समर्थन दिया जाना चाहिए था ताकि सीट पार्टी के पास ही हो.’

उन्होंने कहा, ‘थोराट ने नाना पटोले को राज्य पार्टी अध्यक्ष के पद से हटाने के लिए नहीं कहा है. थोराट ने अभी दिल्ली को अपनी भावनाओं से अवगत कराया है और अब यह उन पर निर्भर है कि उन्हें क्या करना है.’

दिप्रिंट ने नाना पटोले से संपर्क करने की कोशिश की लेकिन उनके फोन कॉल का जवाब नहीं मिला. हालांकि, सोमवार को मीडिया से बात करते हुए पटोले ने कहा, ‘मुझे थोराट द्वारा लिखे गए किसी पत्र की जानकारी नहीं है. मैंने अभी तक उससे बात नहीं की है. और मुझे नहीं लगता कि ऐसा कोई पत्र लिखा जाएगा.’

सीट जीतने और नासिक से एमएलसी बनने के बाद शनिवार को सत्यजीत तांबे ने बिना नाम लिए नाना पटोले पर जमकर निशाना साधा और कहा कि पार्टी नेतृत्व ने ताम्बे और थोराट के खिलाफ साजिश रची है.

नाना पटोले को फरवरी 2021 में बालासाहेब थोराट की जगह कांग्रेस राज्य प्रमुख नियुक्त किया गया था.

पटोले को राहुल गांधी का करीबी बताया जाता है, और ऊपर उद्धृत नेता के अनुसार, पटोले को नियुक्त करने से पहले राज्य के नेताओं से सलाह नहीं ली गई थी.

मंगलवार को मीडिया से बात करते हुए नाना पटोले ने कहा, ‘इस स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के चुनाव के बाद मैंने राजनीति के बारे में बहुत कुछ सीखा है. मैं एक साधारण कार्यकर्ता हूं और कभी भी गंदी राजनीति नहीं की. आगामी दिनों में हमारी कार्यसमिति की बैठक है और थोराट से बात करेंगे क्योंकि वह हमारे वरिष्ठ नेता हैं.’

(संपादनः ऋषभ राज)

(इस ख़बर को अंग्रेज़ी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)


यह भी पढ़ें: मोदी लहर में टिके रहे तेजस्वी, कहां चूक गए अखिलेश यादव


 

share & View comments