scorecardresearch
Saturday, 21 December, 2024
होमराजनीतिAssembly Election LIVE: दोपहर 3 बजे तक पंजाब में 49.81% और उत्तर प्रदेश में 48.81% मतदान

Assembly Election LIVE: दोपहर 3 बजे तक पंजाब में 49.81% और उत्तर प्रदेश में 48.81% मतदान

उत्तर प्रदेश में तीसरे चरण में 16 जिलों की 59 विधानसभा सीट पर मतदान हो रहा है वहीं पंजाब की सभी 117 सीटों पर वोट पड़ रहे हैं. अपडेट्स के लिए दिप्रिंट से जुड़े रहें.

Text Size:

नई दिल्ली: पांच राज्यों में हो रहे विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र उत्तर प्रदेश में तीसरे चरण के लिए मतदान जारी है. वहीं पंजाब में एक ही चरण में हो रहे विधानसभा चुनाव के लिए भी वोट डाले जा रहे हैं.

उत्तर प्रदेश में तीसरे चरण में 16 जिलों की 59 विधानसभा सीट पर मतदान हो रहा है वहीं पंजाब की सभी 117 सीटों पर वोट पड़ रहे हैं.

यूपी में तीसरे चरण में हाथरस, फिरोजाबाद, एटा, कासगंज, मैनपुरी, फर्रुखाबाद, कन्नौज, इटावा, औरैया, कानपुर देहात, कानपुर नगर, जालौन, झांसी, ललितपुर, हमीरपुर और महोबा में मतदान चल रहा है. तीसरे चरण में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव, केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल, पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद की पत्नी लुईस खुर्शीद जैसे बड़े नेताओं की भी किस्मत दांव पर लगी है.

पंजाब में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच कड़ा मुकाबला है. कांग्रेस की तरफ से चरणजीत सिंह चन्नी और आम आदमी पार्टी ने भगवंत मान को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार बनाया है.

यूपी में पहले चरण में 10 फरवरी को 58 और दूसरे चरण में 14 फरवरी को 55 सीटों पर मतदान संपन्न हो चुका है. राज्य में सात चरणों में हो रहे विधानसभा चुनाव के सातवें चरण का मतदान सात मार्च को होगा. सभी पांच राज्यों के परिणाम 10 मार्च को आएंगे.


लाइव अपडेट्स:

15:00 PM: शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल, प्रकाश सिंह बादल और हरसिमरत कौर के साथ मुक्तसर में वोट डालते हुए…

14:53 PM: पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा कि कांग्रेस दो तिहाई बहुमत से चुनाव जीतेगी…

14:35 PM: हालांकि, सोनू सूद ने कहा कि विपक्षी पार्टियों खासकर अकाली दल के लोगों से कई बूथों के लिए धमकी भरे कॉल मिले थे. कुछ बूथों पर पैसे बांटे जा रहे थे. इसलिए हमारी ड्यूटी है कि हम जाएं और चेक करें कि फेयर इलेक्शन हो रहा है. इसलिए मैं बाहर गया था. अब हम घर पर हैं.

14ः32 PM: मोगा जिले के पीआरओ प्रदीप सिंह ने कहा कि सोनू सूद एक पोलिंग बूथ में घुसने की कोशिश कर रहे थए. इस दौरान उनकी कार को जब्त कर लिया गया है और उन्हें घर भेज दिया गया है. अगर वो घर से बाहर निकलते हैं तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

14:00 PM: समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव वोट डालते हुए-

13:45 PM: समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव जसवंतनगर में पोलिंग बूथ पर वोट देने के लिए पहुंचे..

13:30 PM: कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा, ‘मुझे पटियाला में जीत का पूरा विश्वास है कि . कांग्रेस दूसरी दुनिया में रह रही है और वे पंजाब से साफ हो जाएंगे’….

13ः25 PM: समाजवादी पार्टी ने ट्वीट किया है कि फर्रूखाबाद जिले के विधानसभा 194 के बूथ संख्या 38 पर उनका चुनाव चिह्न ईवीएम से गायब है….चुनाव आयोग से उन्होंने संज्ञान लेने को कहा है…

13ः06 PM: पंजाब में आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री कैंडीडेट भगवंत मान ने कहा कि पंजाब के लोग सच्चाई के लिए वोट कर रहे हैं. हमें इस चुनाव में बहुमत मिलेगा…

13ः02 PM: अखिलेश यादव ने कहा कि जनता बीजेपी से नाखुश है और इस बार चुनाव बीजेपी को यूपी से हटाने के लिए है. वे इस बात को लेकर चिंतित हैं इसलिए उनकी भाषा और व्यवहार बदल चुका है…

12:51 PM: पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री और लोक कांग्रेस के संस्थापक अमरिंदर सिंह अपना वोट डालते हुए…

11:53 AM: अकाली दल की नेता हरसिमरत कौर बादल ने कहा, ‘पंजाब की जनता और सीमावर्ती राज्य होने की वजह से यहां एक स्थिर सरकार होने की आवश्यकता है और कांग्रेस और आप यह नहीं दे सकती. चन्नी अपनी कुर्सी के लिए पिछले 9 महीने से लड़ रहे हैं. जहां तक आम आदमी पार्टी की बात है तो वह अपने विधायकों को भी नहीं संभाल सकते.’


11:48 AM: सुबह 11 बजे तक पंजाब में 17.77 प्रतिशत और उत्तर प्रदेश में 21.18 प्रतिशत मतदान.


11:40 AM: सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने मतदान के बाद कहा- तीसरे चरण में भी ऐतिहासिक मतदान करें!


11:25 AM: बाबा मुख्यमंत्री 5 साल रहे. आप ने अपने मेडिकल कॉलेज को वो सुविधा क्यों नहीं दी जो पीजीआई की हैं. ज़िम्मेदार कौन है? सैफई का जो विकास हुआ वो एक दिन का नहीं है. बाबा मुख्यमंत्री को कोई काम करना नहीं है कोई अच्छा काम देखना नहीं है: सैफई में वोट डालने के बाद सपा प्रमुख अखिलेश यादव


11:10 AM: कानपुर नगर के ज़िलाधिकारी का कहना है कि हडसन स्कूल मतदान केंद्र पर कानपुर की मेयर प्रमिला पांडे द्वारा मतदान की गोपनीयता भंग करने के आरोप में उनके खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की गई है. उन्होंने मतदान केंद्र के अंदर से ईवीएम दिखाते हुए तस्वीरें साझा की थी.


10:55 AM: पश्चिम में भाजपा की लहर चल रही है और भाजपा के उम्मीदवार भारी बहुमत से आगे हैं. जिस तरह से विपक्ष ने राज्य में वंशवाद और तुष्टिकरण किया उससे लोग परेशान और भाजपा की सरकार में खुश हैं. सपा ने आतंकवादियों का साथ दिया उसका परिणाम 10 मार्च को पता चलेगा: उत्तर प्रदेश के मंत्री बृजेश पाठक


10:50 AM: दो पंजाब- चुनाव प्रचार की जुबान इतनी जुदा क्यों ? पढ़ें विवेक शुक्ला का लेख.


10:47 AM: BJP के पास UP में 2ab है, बाकी राजनीतिक दलों के पास क्या है? पढ़ें दिलीप मंडल का लेख.


10:35 AM: अमृतसर में पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू और उनकी पत्नी नवजोत कौर सिद्धू ने स्वामी सत्यानंद कॉलेज पोलिंग बूथ पर वोट डाला.


10:30 AM: पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिद्धू ने कहा, ‘एक तरफ माफिया है, कैप्टन अमरिंदर और प्रकाश सिंह बादल के परिवार जिन्होंने पंजाब की कोस्ट पर निजी स्वार्थों से बंधे होकर अपना व्यापार चलाया और पंजाब को दीमक की तरह चाटा. दूसरी तरफ उस सिस्टम को बदलने की चाह रखने वाले, पंजाब को प्यार करने वाले हैं.’


10:27 AM: फतेहगढ़, हाथरस और हमीरपुर में मतदान केंद्रों पर तैनात भारत-तिब्बत सीमा पुलिस के जवान बुजुर्ग और विकलांग मतदाताओं की सहायता करते हुए.


10:09 AM: उत्तर प्रदेश विधानसभा सामान्य निर्वाचन के तीसरे चरण में जो 59 विधानसभा क्षेत्रों में है, इसमें सुबह 7 बजे से 9 बजे के बीच कुल 8.15% मतदान की सूचना मिली है. सभी जगह चुनाव शांतिपूर्ण चल रहा है: अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी बी.डी. राम तिवारी, लखनऊ


10:00 AM: दिल्ली के मुख्यमंत्री ने एक वीडियो संदेश जारी कर पंजाब के मतदाताओं से वोट डालने की अपील की. उन्होंने कहा, ‘पंजाब के भविष्य के लिए वोट डालने ज़रूर जाएं. ऐसा भविष्य, जिसमें अच्छे स्कूल हों, आपके बच्चों को अच्छा रोज़गार मिले, अच्छे सरकारी अस्पताल हों जिनमें आपका मुफ़्त इलाज हो, नशा ख़त्म हो, सभी पंजाबी सुरक्षित महसूस करें, देश की सुरक्षा सर्वोपरि हो. ये सब होगा, जब आप वोट डालने जाएंगे.’


9:48 AM: प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर कहा, ‘उत्तर प्रदेश के मेरे बहनों-भाइयों, इन चुनावों में आप पर एक बहुत बड़ी जिम्मेदारी है. आपको प्रदेश को एक नई राजनीति के रास्ते पर ले जाना है. आपको प्रदेश के आने वाले कल को संवारना है. इस बार आपके मुद्दों को समझने और सुलझाने वाली सरकार चुनिए. वोट जरूर करिए.’


9:41 AM: सुबह 9 बजे तक पंजाब में 4.8% और उत्तर प्रदेश में 8.15 प्रतिशत मतदान.


9:39 AM: आरएलडी प्रमुख जयंत चौधरी ने ट्वीट कर कहा, ‘यूपी में आज तीसरे चरण के मतदान में झूठ और नफ़रत से मुक्ति के लिए वोट करें!’


9:25 AM: उत्तर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने कहा, ‘ये लोग अराजकता का माहौल बनाते हैं. गुंडागर्दी करते हैं सपा-बसपा के लोग. नियुक्तियों में भ्रष्टाचार करते हैं, रोड सड़क पर बैठ जाते हैं, लोग उन्हें क्यों वोट देंगे. भाजपा के पक्ष में जनता ने मन बनाया है.’


9:15 AM: फिरोजाबाद के हनुमानगढ़ लक्ष्मी कॉन्वेंट स्कूल मतदान केंद्र पर एक नवविवाहित जोड़े ने वोट डाला.


9:08 AM: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा, ‘वोट उत्तर प्रदेश में पड़ेगा, बदलाव देशभर में आएगा. शांति और प्रगति के लिए वोट दें- नयी सरकार बनेगी तो नया भविष्य बनेगा.’


8:52 AM: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा, ‘जो जन का साथ दे, निडर होकर जवाब दे, वोट उसी को दो! पंजाब के प्रगतिशील भविष्य के लिए वोट करें.’


8:49 AM: पीएसपी नेता शिवपाल सिंह यादव ने कहा, हमें विश्वास है कि चुनाव में हम बड़ी जीत हासिल कर रहे हैं. मेरा मानना है कि हमारा गठबंधन (प्रगतिशील समाजवादी पार्टी और समाजवादी पार्टी) लगभग 300 सीट के करीब जीतेगी.


8:45 AM: कानपुर के एक मतदान केंद्र पर वोट डालने के बाद मतदाता.


8:35 AM: पंजाब में शरीर से जुडे दो बच्चे सोना और मोना ने मनवाल के एक मतदान केंद्र पर मतदान किया. उन्होंने कहा, ‘पहली बार मतदान करके बहुत अच्छा लग रहा है. नागरिकों को अपने मत का इस्तेमाल ज़रूर करना चाहिए.’


8:31 AM: पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा, ‘पंजाब में अच्छी सरकार आए, पारदर्शी सरकार आए, नेक नीति के साथ अगली सरकार चलाने का मौका मिले. मैं हमेशा सभी का भला मांगने वाला हूं इसलिए मैंने पूरे पंजाब के भले के लिए प्रार्थना की.’


8:25 AM: बसपा सुप्रीमो मायावती ने ट्वीट कर कहा, ‘यूपी के 16 ज़िलों के 59 विधानसभा की सीटों पर आज तीसरे चरण के मतदान में सभी बढ़ चढ़कर अपना वोट जरूर डालें तथा अपने वोट से अपना उद्धार खुद करें.’


8:19 AM: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पंजाब और यूपी में हो रहे मतदान के मद्देनजर युवाओं से अपील की कि वो बड़ी संख्या में जाकर वोट डालें खासकर पहली बार वोट डालने वाले मतदाता.


8:17 AM: सपा नेता राम गोपाल यादव ने कहा, ‘तीसरे चरण के कुछ ज़िलों में भाजपा कोई सीट नहीं जीत पा रही है. करहल से इनको कोई उम्मीदवार नहीं मिल पा रहा था इसलिए आखिरी समय में बली का बकरा बनाने एस. पी. सिंह बघेल को भेजा गया है. इस बार ऐसा लग रहा है कि लोग सिर्फ अखिलेश यादव का चेहरा देखकर वोट दे रहे हैं.’


8:15 AM: आम आदमी पार्टी से मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार भगवंत मान ने कहा, ‘ये पंजाब के लिए बहुत बड़ा दिन है. सभी मतदाताओं से अपील करूंगा कि किसी भी दबाव में आकर या लालच में आकर वोट पकड़ाना नहीं है, अपनी मर्जी से वोट करें.’


8:12 AM: समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव के भाई अभय राम यादव ने वोट डालने के बाद कहा, ‘इस चुनाव में समाजवादी पार्टी को भारी जीत देखने को मिलेगी.’


8:00 AM: पंजाब की 117 विधानसभा सीट और उत्तर प्रदेश के 16 जिलों की 59 सीटों पर मतदान शुरू हो गया है.

share & View comments