scorecardresearch
Saturday, 18 January, 2025
होमराजनीतिचुनावी सुर्ख़ियां: अमित शाह ने पूछा, क्या घुसपैठिए राहुल के मौसी के लड़के लगते हैं?

चुनावी सुर्ख़ियां: अमित शाह ने पूछा, क्या घुसपैठिए राहुल के मौसी के लड़के लगते हैं?

छत्तीसगढ़ में आज अंतिम चरण का मतदान हो रहा है. वहीं मध्य प्रदेश में भाजपा और कांग्रेस ने पूरी ताकत झोंक दी है. प्रमुख अखबारों में छपी आज की खास खबरें:

Text Size:

पांच राज्यों के चुनाव में सत्तारूढ़ भाजपा और विपक्षी कांग्रेस ने पूरी तरह से अपनी ताकत झोंक दी है. सोमवार को मध्य प्रदेश में भाजपा अध्यक्ष अमित शाह, केंद्रीय मंत्री सुषमा स्वराज समेत कई दिग्गजों की चुनावी सभाएं हुईं. आज के अखबारों में छत्तीसगढ़ में होने वाले दूसरे और अंतिम चरण के मतदान के अलावा कई अहम खबरों को तवज्जो मिली है.

दैनिक भास्कर अखबार के मुख्य पृष्ठ पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सत्यव्रत चतुर्वेदी के पार्टी से निकाले जाने की खबर है. अखबार ने लिखा कि कांग्रेस ने अपने कद्दावर नेता को पार्टी से निकाल दिया है, हालांकि, इसकी औपचारिक सूचना जारी होनी बाकी है.

अखबार की मुख्य खबर है कि भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने अपनी तीन रैलियों में खास तौर राहुल गांधी और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह पर निशाना साधा. उन्होंने राहुल गांधी से पूछा कि ‘क्या आपने कभी दो बैल जोते हैं? खरीफ में कौन सी फसल होती है. फसल में पानी कब देते हैं?’


यह भी पढ़ें: क्यों कांग्रेस को परिवारवाद पर माफी मांगना बंद कर देना चाहिए


मध्य प्रदेश के अखबार नई ​दुनिया ने जैकेट पेज पर खबर छापी है कि भाजपा और कांग्रेस दोनों ही सोशल मीडिया का सहारा ले रहे हैं. भाजपा के 8000 तो कांग्रेस के 1500 कार्यकर्ता सोशल मीडिया पर सक्रिय हैं. कांग्रेसी 15 साल से शासन कर रही भाजपा से सवाल पूछ रहे हैं और भाजपाई अपनी उपलब्धियां बता रहे हैं.

इसके अलावा अखबार ने अपनी लीड खबर में ​लिखा है कि भाजपा ने मध्य प्रदेश में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. अमित शाह ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा है कि ‘असम में हमने 40 लाख घुसपैठिए चिन्हित किए तो कांग्रेस ने हंगामा किया. राहुल गांधी एंड कंपनी ने संसद में हंगामा किया. ये हंगामा क्यों? मौसी के लड़के लगते हैं क्या? देश में घुसपैठिए घुसते हैं और कांग्रेस को उसमें वोटबैंक नजर आता है?’

राजस्थान पत्रिका के भोपाल संस्करण की मुख्य खबर दिग्विजय सिंह के बारे में है जिसमें उन्होंने कहा कि कि अगर मेरे न​क्सलियों से संबंध हैं तो सरकार मुझे गिरफ्तार करे. दिग्विजय सिंह का कहना ​है कि संघ और भाजपा मुझे पंचिंग बैठ समझते हैं और जब गुस्सा आता है तो मुझ पर निकाल लेते हैं.’ गौरतलब है कि दिग्विजय सिंह का नाम भीमा कोरेगांव मामले में उछला है. अखबार ने लिखा है कि इसके पहले ‘मध्य प्रदेश सरकार उन पर देशद्रोही होने का आरोप लगा चुकी है, लेकिन वे आत्मसमर्पण करने थाने पहुंचे तो पुलिस ने ऐसे किसी मामले से इनकार ​कर दिया.’ चुनावी माहौल में भाजपा इस मसले को मुद्दा बनाने में जुटी है.

छत्तीसगढ़ में आज हो रहे मतदान के एक दिन पहले सोमवार को वहां पैसा और शराब बांटने के गोरखधंधे पर चुनाव आयोग ने लगाम कसने की कोशिश की. अखबार ने अपने रायपुर संस्करण में ​खबर दी है कि ‘नकदी और शराब बांटने के दांव को चुनाव आयोग ने पटकनी दे दी है. आयोग ने 13 करोड़ तीन लाख का सामान बरामद किया है.’

दैनिक जागरण ने खबर दी है कि ‘छत्तीसगढ़ में इस बार विधानसभा चुनाव में हिंदुत्व का तड़का जमकर लगा. कांग्रेस और भाजपा में हिंदुत्व की राजनीति को लेकर प्रतिस्पर्धा भी देखने को मिली. नेता मंदिर-मंदिर घूमे और आखिर में राम मंदिर को मुद्दा बनाने की कोशिश भी हुई. दोनों प्रमुख पार्टियों के स्टार प्रचारक मंदिरों में मत्था टेकते नजर आए और सोशल मीडिया में भी हिंदुत्व की राजनीति की चर्चा जमकर हुई. दोनों प्रमुख दलों के कार्यकर्ताओं के बीच कौन सच्चा हिंदू है इसे लेकर भी बहस हुई.

राजस्थान पत्रिका ने रायपुर संस्करण के पहले पन्ने पर आज मतदान के मद्देनजर लीड खबर लगाई है कि दूसरे चरण के मतदान में आज 72 सीटों पर फैसला होना है. 52 सीटों पर भाजपा कांग्रेस में सीधा मुकाबला है, जबकि 20 सीटों पर त्रिकोणीय मुकाबला होगा.

छत्तीसगढ़ के सभी अखबारों ने आज यह भी लिखा है कि किन किन दिग्गजों की सियासी तकदीर का आज फैसला होना है.

अंग्रेजी अखबार इंडियन एक्सप्रेस ने लिखा है कि आज छत्तीसगढ़ में अंतिम चरण का मतदान हो रहा है. सत्तारूढ़ भाजपा राज्य में सत्ता विरोधी लहर से जूझ रही है. अखबार ने लिखा है कि जिन 72 सीटों पर मतदान हो रहा है उनमें से 43 भाजपा के पास हैं. हालांकि, भाजपा के नेताओं को डर है कि सत्ता विरोधी लहर का फायदा बीएसपी और अजीत जोगी गठबंधन को मिल सकता है जिससे उसके वोट कट सकते हैं.

अखबार ने एक और अहम खबर लिखी है जिसमें कहा गया है कि मध्य प्रदेश और राजस्थान दो ऐसे राज्य हैं जहां अनुसूचित जातियों के खिलाफ अपराध सबसे ज्यादा है. राष्ट्रीय क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो के आंकड़ों के हवाले से अखबार ने लिखा है अनुसूचित जातियों के खिलाफ अपराध के मामले में मध्य प्रदेश नंबर एक स्थान पर है, जबकि राजस्थान दूसरे स्थान पर है.

share & View comments