scorecardresearch
Wednesday, 22 January, 2025
होमराजनीतिअब से कुछ देर में केजरीवाल लेंगे लगातार तीसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ, कहा- बेटे को आशीर्वाद देने आइए

अब से कुछ देर में केजरीवाल लेंगे लगातार तीसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ, कहा- बेटे को आशीर्वाद देने आइए

आप प्रमुख के अलावा उनकी मंत्रिमंडल के सहयोगी मनीष सिसोदिया, गोपाल राय, सत्येंद्र जैन, कैलाश गहलोत, इमरान हुसैन और राजेंद्र पाल गौतम भी शपथ लेंगे.

Text Size:

नयी दिल्ली:  आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल रविवार को यहां रामलीला मैदान में लगातार तीसरी बार दिल्ली के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. रामलीला मैदान में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं.

केजरीवाल ने रविवार सुबह टि्वटर पर दिल्लीवासियों से ‘अपने बेटे’ को आशीर्वाद देने के लिए शपथ ग्रहण समारोह में आने का अनुरोध किया. केजरीवाल ने ट्वीट किया, ‘आज तीसरी बार दिल्ली के सीएम की शपथ लूंगा. अपने बेटे को आशीर्वाद देने रामलीला मैदान जरूर आइएगा.’

आप प्रमुख के अलावा उनकी मंत्रिमंडल के सहयोगी मनीष सिसोदिया, गोपाल राय, सत्येंद्र जैन, कैलाश गहलोत, इमरान हुसैन और राजेंद्र पाल गौतम भी शपथ लेंगे.

बता दें कि अरविंद केजरीवाल की कैबिनेट में ये वहीं छह लोग हैं जो पिछली कैबिनेट में भी शामिल थे. कैबिनेट के रिपीट होने पर दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा, ‘अरविंद केजरीवाल सोचते हैं कि अगर किसी ने काम किया है तो उसे दोहराने में कुछ भी गलत नहीं है. दिल्ली वाले कैबिनेट के काम से खुश हैं और हमने अपने काम के आधार पर ही यह चुनाव जीता है. इसलिए कैबिनेट के दोहराए जाने में कुछ भी गलत नहीं है. हम लोगों का विश्वास बनाए  रखा है और आगे भी बनाए रखेंगे.’ सिसोदिया ने एक टीवी पर इंटरव्यू के दौरान यह भी कहा कि वह पूरी दिल्ली और दिल्ली वासियों को अपने परिवार की ही हिस्सा मांगते हैं.

आम आदमी पार्टी (आप) ने केजरीवाल के शपथ ग्रहण समारोह के दौरान उनके साथ मंच साझा करने के लिए विभिन्न वर्गों के उन 50 लोगों को आमंत्रित किया है जिन्होंने दिल्ली के ‘निर्माण’ में योगदान दिया है.

पुलिस के अनुसार, दिल्ली और सीआरपीएफ समेत अर्द्धसैन्य बलों के 2,000 से 3,000 कर्मी सुरक्षा बंदोबस्त के तौर पर तैनात किए जाएंगे. निगरानी के लिए ड्रोन का इस्तेमाल किया जाएगा.

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को समारोह के लिए आमंत्रित किया है लेकिन आज पीएम वाराणसी दौरे पर हैं इसलिए वह इस शपथ ग्रहण समारोह में शामिल नहीं हो सकेंगे. उनके अलावा दिल्ली के भाजपा सांसदों और विधायकों को भी आमंत्रित किया गया है

बता दें कि अभी तक परिपाटी चली आ रही है कि किसी भी राज्य के मुख्यमंत्री अपने शपथ ग्रहण समारोह में दूरसे राज्यों के मुख्यमंत्रियों को भी आमंत्रित करते रहे हैं. खुद सीएम केजरीवाल भी ऐसे शपथग्रहण समारोह में पहुंचे भी हैं लेकिन वह अपने शपथ ग्रहण समारोह में खुद ही हीरो दिखना चाहते हैं इसलिए उन्होंने किसी भी राज्य के मुख्यमंत्री को आमंत्रित नहीं किया है.

आप ने कहा था कि दूसरे राज्यों का कोई भी मुख्यमंत्री या नेता कार्यक्रम का हिस्सा नहीं होगा क्योंकि यह खासतौर से दिल्ली पर केंद्रित समारोह होगा.

पार्टी पदाधिकारियों के अनुसार, केजरीवाल ने शनिवार को दिल्ली के विकास की रूपरेखा पर चर्चा करने के लिए अपने संभावित कैबिनेट सहयोगियों के साथ रात्रि भोज किया था.

रामलीला मैदान के आसपास के इलाके में सुबह आठ बजे से दोपहर दो बजे तक यातायात पाबंदियां लगाई गई हैं.

आप के वरिष्ठ नेता गोपाल राय कहा कि चूंकि यह जनता का कार्यक्रम है तो ‘हमें अच्छी-खासी संख्या में लोगों के आने की उम्मीद है.’

केजरीवाल ने अखबारों में विज्ञापनों के जरिए दिल्लीवासियों से अपने शपथ ग्रहण समारोह में आने का अनुरोध किया है जब वह लगातार तीसरी बार दिल्ली के मुख्यमंत्री बनेंगे.

केजरीवाल अपनी कैबिनेट के साथ रविवार को सुबह 10 बजे रामलीला मैदान में मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने की योजना थी जो बढ़ाकर 12 बजे कर दी गई है.

अब जब उनके शपथग्रहण के लिए लगभग सारी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं इस नजारे को देखने केलिए दिल्ली भर से लोग वहां बैनर-पोस्टर लेकर एकत्रित हो रहे हैं. किसी ने केजरीवाल को अनिल कपूर की फिल्म नायक की तरह वाला सीएम बताया है वहीं कोई खुद मोरपंख की तरह केजरीवाल के चेहरे लगा कर रामलीला ग्राउंड पहुंचा है.

इसमें नौ-निहाल देखते ही बन रहे हैं जिसमें कुछ सीएम अरविंद केजरीवाल की तरह वेश-भूषा में पहुंचे हैं तो कुछ ने महात्मा गांधी का रूप धरा है.

(समाचार एजेंसी भाषा के इनपुट्स के साथ)

share & View comments

1 टिप्पणी

Comments are closed.