नई दिल्ली: हम होंगे कामयाब, हम होंगे कामयाब….हम होंगे कामयाब एक दिन..मन में है विश्वास,पूरा है विश्वास हम होंगे कामयाब एक दिन….गीत के साथ अरविंद केजरीवा ने लगातार तीसरी बार रविवार को रामलीला ग्राउंड में दिल्ली के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. इस शपथ ग्रहण समारोह को विशेष बनाने के लिए हजारों की संख्या में लोग एकत्रित हुए. केजरीवाल के एक एक बात बोलने पर लोग उनके नाम का जयकारा लगा रहे थे. शपथ के बाद दिल्ली के नागरिकों को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने आने वाले पांच साल कैसे होंगे इसका भी साफ-साफ इशारा कर दिया है. उन्होंने इस दौरान कहा कि वह केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मिलकर काम करना चाहते हैं और दिल्ली को दुनिया का नंबर एक शहर बनाना चाहते हैं.
आप पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के रामलीला मैदान में लगातार तीसरी बार दोपहर 12 बजे शपथ ली. इस दौरान उनके साथ उनके साथी और दिल्ली के उप मुख्यमंत्री रहे मनीष सिसोदिया, गोपाल राय, सतेंद्र जैन, अशोक गहलोत, इमरान हुसैन और राजेंद्र गौतम ने भी पद और गोपनीयता की शपथ ली. इस दौरान अरविंद केजरीवाल के शपथ ग्रहण समारोह में हजारों की संख्या में लोग उपस्थित हुए थे.
मैं सबका मुख्यमंत्री हूं
इस मौके पर अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मैं आपका बेटा ने तीसरी बार दिल्ली के मुख्यमंत्री की शपथ ली और यह कहा कि यह मुझ अकेले की जीत नहीं बल्कि इस दिल्ली की हर मां, हर छात्र और हर एक परिवार की जीत है. पिछले पांच साल में हमलोगों की कोशिश रही है कि दिल्ली का तेजी का विकास हो और आने वाले पांच साल भी हमारी यही कोशिश जारी रहेगी.
केजरीवाल ने कहा कि सभी लोग अपने गांव में फोन कर बोल देना हमारा बेटा दुबारा मुख्यमंत्री बन गया है अब घबराने की जरूरत नहीं है. केजरीवाल ने उन मतदाताओं पर निशाना साधा की हमारे मतदाताओं ने भारतीय जनता पार्टी, कांग्रेस और अन्यपार्टी को वोट दिया लेकिन मैं यह कहना चाहता हूं मैं सभी का मुख्यमंत्री हूं.
यह भी पढ़ें:अब से कुछ देर में केजरीवाल लेंगे लगातार तीसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ, कहा- बेटे को आशीर्वाद देने आइए
मैंने पिछले पांच सालों में किसी के साथ सौतेला व्यवहार नहीं किया, दिल्ली के दो करोड़ लोग मेरे परिवार का हिस्सा हैं. उन्होंने कहा कि कि दिल्ली के लिए बड़े-बड़े काम करना है और यह मैं अकेला नहीं कर सकता ये हम सब मिलकर करेंगे.
उन्होंने माना कि चुनाव में राजनीति होती है और हुई. हमारे विरोधियों ने मुझे जो कुछ बोला मैंने उन्हें माफ कर दिया है. केजरीवाल ने विपक्षी पार्टियों के नेताओं से गुजारिश करते हुए कहा कि आप भी सब भूल जाओ मैं भी भूल गया हूं.
Elections are over, I forgive all Hate campaign and seek forgiveness too
I seek blessings of PM Modi towards working for the people of Delhi : @ArvindKejriwal pic.twitter.com/4aMrYmFyUR
— AAP In News (@AAPInNews) February 16, 2020
उन्होंने इस दौरान केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी याद किया और कहा कि मैं केंद्र के साथ मिलकर काम करना चाहता हूं और दिल्ली को विश्व में नंबर एक बनाना चाहता हूं और इसमें प्रधानमंत्री और केंद्र से आशीर्वाद चाहता हूं.
नई राजनीति
केजरीवाल ने दिल्ली की जनता को संबोंधित करते हुए कहा इस चुनाव में नई राजनीति शुरू हुई है. अच्छी शिक्षा की राजनीति, सुरक्षा की राजनीति, स्वास्थ्य की राजनीति, अच्छी सड़क की राजनीति, सस्ती बिजली की राजनीति और महिला की सुरक्षा की राजनीति. इस दौरान केजरीवाल ने एक कविता भी पढ़ी.
जब भारत का हर बच्चा अच्छी शिक्षा पायेगा ,
जब हर बंदे का अच्छा इलाज हो पायेगा,
जब सुरक्षा और सम्मान महिलाओं में आत्मविश्वास दिलवाएगा,
जब सस्ती बिजली पानी हर घर को मिल पायेगा,
जब धर्म जाति से ऊपर उठकर हर जन भारत को आगे बढ़ाएगा,
तब ही अमर तिरंगा शान से लहराएगा.
केजरीवाल ने कहा कि पूरे देश में दिल्ली वालों आपने कमाल कर दिया है आपके नाम का डंका बज रहा है. अब कई राज्यों में सस्ती बिजली, अच्छी शिक्षा की राजनीति शुरू कर दी है और यह मैं नहीं आपने किया है.
Little Kejriwal enjoying red carpet welcome while Senior one taking Oath as CM of Delhi. pic.twitter.com/G5Kulf2kl5
— AAP In News (@AAPInNews) February 16, 2020
एक साथ साधा सभी को
अपने भाषण के दौरान केजरीवाल ने एक साथ टीचर, डॉक्टर, ट्रक ड्राइवर, रिक्शा चालक सहित सभी को साध लिया. उन्होंने इस दौरान दिल्ली के निर्माताओं की खूब सराहना की. उन्होंने कहा, ‘दिल्ली को कोई नेता, कोई पार्टी नहीं चलाती. दिल्ली को दिल्ली के टीचर्स, डॉक्टर, ऑटो वाले, रिक्शेवाले, स्टुडेंट्स चलाते हैं.’
उन्होंने इस दौरान मुफ्त दी जा रही योजनाओं पर हो रहे विरोध पर भी विपक्ष पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि सभी कह रहे हैं कि सभी कह रहे हैं कि मैं मुफ्त करता जा रहा हूं तो मैं कहना चाहता हूं कि लानत है मुझ पर अगर मैं बच्चों से शिक्षा के लिए फीस लूं..क्या मैं अपने अस्पताल में आने वालों से इलाज के लिए पैसा लूं तो लानत है मुझ पर.
मेरा सपना
मेरा ये सपना है, और ये समय जरूर आयेगा.जब पूरी दुनिया में लंदन से टोक्यो तक, अफ्रीका तक देश का डंका बजेगा। और इसकी शुरूआत दिल्ली से हो रही है. दिल्ली वालों ने कमाल किया है, पूरे देश में डंका बज रहा है आपका. अब अगर कोई कहता है स्कूल नहीं ठीक हो सकता है, अस्पताल नहीं ठीक हो सकते, तो देश बोलता है, दिल्ली को देखो.
दिल्ली वालों का डंका देश में बज रहा है.