पंजाब में अपनी सरकार बनाने की ख्वाहिश लिए दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल इन दिनों चुनाव प्रचार में लगे हुए हैं. अरविंद केजरीवाल अभी पंजाब के तीन दिवसीय दौरे पर हैं जहां वे लगातार राजनीतिक हमले कर रहे हैं. एक सभा को संबोधित करते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि सुखबीर सिंह बादल और चरणजीत सिंह चन्नी उन्हें गालियां देते हैं.
अरविंद केजरीवाल ने कहा, ‘सुखबीर सिंह बादल- चरणजीत सिंह चन्नी कभी एक-दूसरे को गाली नहीं देते, मुझे गालियां देते हैं… मानो मैंने पंजाब को लूट लिया… मेरा क्या कसूर है.’
#WATCH | Sukhbir Singh Badal- Charanjit Singh Channi never abuse each other, they abuse me… as if I have looted Punjab… What is my fault?…: Aam Aadmi Party national convenor Arvind Kejriwal in Adampur, Jalandhar pic.twitter.com/FRTwOqUq8w
— ANI (@ANI) January 28, 2022
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पत्रकार मुझसे पूछते हैं कि ये लोग आपकों ही गालियां देते हैं एक-दूसरे को गालियां नहीं देते हैं. उन्होंने कहा कि ये सारे मिलकर मुझे गाली देते हैं जैसे मैंने पंजाब लूट लिया हो. मैं आकर कहता हूं आपके स्कूल अच्छे कर दूंगा, चन्नी साहब गालियां देते हैं. मैं कहता हूं बिजली मुफ्त कर दूंगा, अस्पताल अच्छे कर दूंगा, आपकी महिलाओं को पैसे दूंगा. वो मुझे गालियां देते हैं. मुझे इन गालियों की कोई परवाह नहीं है. रब मेरे साथ है.
अरविंद केजरीवाल ने कहा, ‘VOTE डालने से पहले अपने Delhi के रिश्तेदारों को Phone करके पूछना, हम कैसा काम कर रहे हैं? अगर वो खुश हो तो हमें Punjab में भी एक मौका दे देना और अगर वो खुश ना हो, तो हमें वोट मत देना’
VOTE डालने से पहले अपने Delhi के रिश्तेदारों को Phone करके पूछना, हम कैसा काम कर रहे हैं?
अगर वो खुश हो तो हमें Punjab में भी एक मौका दे देना और अगर वो खुश ना हो, तो हमें वोट मत देना।
– श्री @ArvindKejriwal #PunjabElections pic.twitter.com/K02zkS2yAq
— AAP (@AamAadmiParty) January 28, 2022
इससे पहले पंजाब में आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री उम्मीदवार भगवंत मान का प्रचार करते हुए केजरीवाल ने कहा, पंजाब को ईमानदार मुख्यमंत्री की जरूरत है. एक तरफ ऐसे लोग है जिनपर ड्रग्स की तस्करी और अवैध रेत खनन का आरोप है और दूसरी तरफ ऐसा आदमी है जिसने आज तक किसी से 25 पैसे भी नहीं लिए हैं.
चुनाव प्रचार की कड़ी में आदमपुर हल्के की जनता के साथ टाउनहॉल | श्री @ArvindKejriwal , @BhagwantMann LIVE https://t.co/4M3i6rvJsv
— AAP (@AamAadmiParty) January 28, 2022
केजरीवाल ने यह भी कहा कि इस बार वोट डालने जाना तो बाबा अंबेडकर की तस्वीर अपने पास रखना और सोचना कि वो होते तो किसे वोट देते? नशा चोरों को वोट देते या रेत चोरों को या ईमानदार भगवंच मान को? जिसे बाबा साहेब वोट देते आप लोग उसे वोट देना.
यह भी पढ़ें- तमिलनाडु के IAS ऑफिसर ने पंजाब में चुनाव लड़ने के लिए दिया इस्तीफा, सिद्धू के खिलाफ उतरेंगे मैदान में