scorecardresearch
Thursday, 19 December, 2024
होमराजनीतिसीएम अरविंद केजरीवाल बोले- ये सब मिलकर मुझे गालियां देते हैं... मैंने कौन-सा पंजाब लूट लिया

सीएम अरविंद केजरीवाल बोले- ये सब मिलकर मुझे गालियां देते हैं… मैंने कौन-सा पंजाब लूट लिया

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पत्रकार मुझसे पूछते हैं कि ये लोग आपकों ही गालियां देते हैं एक-दूसरे को गालियां नहीं देते हैं.

Text Size:

पंजाब में अपनी सरकार बनाने की ख्वाहिश लिए दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल इन दिनों चुनाव प्रचार में लगे हुए हैं. अरविंद केजरीवाल अभी पंजाब के तीन दिवसीय दौरे पर हैं जहां वे लगातार राजनीतिक हमले कर रहे हैं. एक सभा को संबोधित करते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि सुखबीर सिंह बादल और चरणजीत सिंह चन्नी उन्हें गालियां देते हैं.

अरविंद केजरीवाल ने कहा, ‘सुखबीर सिंह बादल- चरणजीत सिंह चन्नी कभी एक-दूसरे को गाली नहीं देते, मुझे गालियां देते हैं… मानो मैंने पंजाब को लूट लिया… मेरा क्या कसूर है.’

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पत्रकार मुझसे पूछते हैं कि ये लोग आपकों ही गालियां देते हैं एक-दूसरे को गालियां नहीं देते हैं. उन्होंने कहा कि ये सारे मिलकर मुझे गाली देते हैं जैसे मैंने पंजाब लूट लिया हो. मैं आकर कहता हूं आपके स्कूल अच्छे कर दूंगा, चन्नी साहब गालियां देते हैं. मैं कहता हूं बिजली मुफ्त कर दूंगा, अस्पताल अच्छे कर दूंगा, आपकी महिलाओं को पैसे दूंगा. वो मुझे गालियां देते हैं. मुझे इन गालियों की कोई परवाह नहीं है. रब मेरे साथ है.

अरविंद केजरीवाल ने कहा, ‘VOTE डालने से पहले अपने Delhi के रिश्तेदारों को Phone करके पूछना, हम कैसा काम कर रहे हैं? अगर वो खुश हो तो हमें Punjab में भी एक मौका दे देना और अगर वो खुश ना हो, तो हमें वोट मत देना’

इससे पहले पंजाब में आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री उम्मीदवार भगवंत मान का प्रचार करते हुए केजरीवाल ने कहा, पंजाब को ईमानदार मुख्यमंत्री की जरूरत है. एक तरफ ऐसे लोग है जिनपर ड्रग्स की तस्करी और अवैध रेत खनन का आरोप है और दूसरी तरफ ऐसा आदमी है जिसने आज तक किसी से 25 पैसे भी नहीं लिए हैं.

केजरीवाल ने यह भी कहा कि इस बार वोट डालने जाना तो बाबा अंबेडकर की तस्वीर अपने पास रखना और सोचना कि वो होते तो किसे वोट देते? नशा चोरों को वोट देते या रेत चोरों को या ईमानदार भगवंच मान को? जिसे बाबा साहेब वोट देते आप लोग उसे वोट देना.


यह भी पढ़ें- तमिलनाडु के IAS ऑफिसर ने पंजाब में चुनाव लड़ने के लिए दिया इस्तीफा, सिद्धू के खिलाफ उतरेंगे मैदान में


 

share & View comments