scorecardresearch
Friday, 15 November, 2024
होमराजनीतिकेजरीवाल के बदले सुर मोदी से कहा, हमारी सरकारों को मिलकर काम करना चाहिए

केजरीवाल के बदले सुर मोदी से कहा, हमारी सरकारों को मिलकर काम करना चाहिए

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की और कहा कि राज्य व केंद्र सरकार को साथ मिलकर काम करना चाहिए.

Text Size:

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव में करारी हार और आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के सुर बदल रहे हैं. अपने पहले के टकराव वाले रवैये के विपरीत दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की और कहा कि राज्य व केंद्र सरकार को साथ मिलकर काम करना चाहिए. केजरीवाल ने मुलाकात के बाद ट्वीट किया, ‘भारत की  राजधानी दिल्ली को विकसित करने के लिए दिल्ली सरकार को पूर्ण सहयोग का आश्वासन. यह महत्वपूर्ण है कि दिल्ली सरकार व केंद्र सरकार साथ मिलकर काम करें.’

उन्होंने कहा, ‘मोदी से मुलाकात की और लोकसभा चुनाव में जीत के लिए बधाई दी.’ केजरीवाल ने भी शहर के विकास के लिए दिल्ली सरकार के पूर्ण सहयोग का भरोसा दिया और दिल्ली में बारिश के पानी के संचय के लिए मोदी से सहयोग मांगा.

उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार ने बारिश के मौसम में यमुना के पानी को संग्रहित करने की योजना बनाई है.

उन्होंने कहा, ‘दिल्ली की साल भर की पानी की जरूरतों को पूरा करने के लिए एक सीजन का पानी पर्याप्त है. केंद्र से सहयोग का आग्रह किया.’

मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री को मोहल्ला क्लिनिक व दिल्ली सरकार के स्कूल का दौरा करने के लिए आमंत्रित किया.

दिल्ली शहर के मोहल्ला क्लिनिक व दिल्ली के सरकारी स्कूल, केजरीवाल सरकार की प्रमुख योजनाओं में से हैं, जिनकी व्यापक सराहना हुई है.

केजरीवाल ने कहा कि मोदी सरकार की स्वास्थ्य योजना आयुष्मान भारत पर संक्षिप्त चर्चा हुई.

केजरीवाल के फरवरी 2015 में मुख्यमंत्री की कुर्सी संभालने के बाद से आम आदमी पार्टी (आप) सरकार व मोदी सरकार के बीच कई मुद्दों को लेकर गतिरोध रहा है.

(आईएएनएस के इनपुट्स के साथ)

share & View comments