scorecardresearch
Sunday, 22 December, 2024
होमराजनीतिगुजरात में बोले केजरीवाल- गुजरात सरकार ने पेपर लीक करने के मामले में विश्व रिकॉर्ड बनाया

गुजरात में बोले केजरीवाल- गुजरात सरकार ने पेपर लीक करने के मामले में विश्व रिकॉर्ड बनाया

केजरीवाल ने लोगों से अपील करते हुए कहा, 'इनको बहुत अहंकार हो गया है. इनका घमंड तोड़ने के लिए आप को वोट दें.'

Text Size:

नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को गुजरात में आदिवासी संकल्प महासम्मेलन को संबोधित किया. उन्होंने राज्य के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल को दिल्ली आमंत्रित करते हुए कहा कि हमारे दिल्ली के सरकारी स्कूल को देखिए.

केजरीवाल ने कहा, ’27 साल से गुजरात में भाजपा की सरकार है और 27 साल में उन्होंने यहां के स्कूल का बुरा हाल कर दिया. इन्हें और 5 साल दे दो फिर भी यहां कुछ नहीं होगा.’

उन्होंने कहा, ‘देश के 2 सबसे अमीर आदमी गुजरात से आते हैं. देश के सबसे गरीब आदिवासी भी गुजरात से ही आते हैं. कांग्रेस और बीजेपी अमीरों के साथ खड़ी है. अमीरों को और अमीर बना रही है.’ केजरीवाल ने कहा कि आम आदमी पार्टी गरीबों के साथ खड़ी है.


यह भी पढ़ें: साफ बताइए कि ‘आत्मनिर्भरता’ से आपका क्या मतलब है और आप यह क्यों चाहते हैं


 

स्कूलों का बुरा हाल 

केजरीवाल ने गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल पर तंज कसते हुए कहा, ‘गुजरात के सरकारी स्कूलों की बहुत बुरी हालत है. लाखों बच्चों का भविष्य खराब हो रहा है, लेकिन दिल्ली की तरह गुजरात भी बदल सकता है. दिल्ली के सरकारी स्कूलों में जज, अफसर और रिक्शेवाले के बच्चे एक ही बेंच पर बैठकर पढ़ते हैं.’

उन्होंने आगे कहा, ’27 साल से गुजरात में बीजेपी की सरकार है. इन्होंने स्कूलों का बुरा हाल कर दिया. बीजेपी को 5 साल और दे दोगे तो भी ये कुछ नहीं करेंगे. हमे एक मौका दे दो. अगर 5 साल में गुजरात के सरकारी स्कूलों को ठीक नहीं किया तो हमें वोट मत देना.’

भूपेंद्र पटेल को चुनौती

गुजरात में पेपर लीक मामले में केजरीवाल ने राज्य सरकार को घेरते हुए कहा, ‘गुजरात की बीजेपी सरकार ने पूरी दुनिया में पेपर लीक करने के मामले में विश्व रिकॉर्ड बनाया है. मैं भूपेंद्र पटेल को चुनौती देता हूं कि वो एक पेपर बिना लीक कराए हुए परीक्षा करा दें.’

उन्होंने कहा, ‘मैंने सुना है कि गिनीज व‌र्ल्ड रिकार्ड्स की मीटिंग हुई है. वो सबसे ज्यादा पेपर लीक करने के मामले में बीजेपी का नाम डालने वाले हैं. मानना पड़ेगा, भाजपा ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए.’

केजरीवाल ने कहा, ‘बीजेपी वाले मुझे खूब गाली देते हैं कि ‘केजरीवाल सब फ्री कर रहा है. ईमानदार हूं इसलिए जनता के लिए फ्री कर रहा हूं. तुम लोग बेईमान हो, इसलिए फ्री नहीं कर रहे.’

उन्होंने आगे कहा, ‘इनको मेरे खिलाफ कुछ नहीं मिला, इसलिए मैं छाती चौड़ी करके आपके सामने खड़ा हूं. अगर अच्छे स्कूल, अस्पताल और रोज़गार चाहिए तो आप को वोट दे देना और अगर गुंडागर्दी, भ्रष्टाचार और गंदी राजनीति चाहिए तो बीजेपी को वोट दे देना.’

केजरीवाल ने लोगों से अपील करते हुए कहा, ‘इनको बहुत अहंकार हो गया है. इनका घमंड तोड़ने के लिए आप को वोट दें.’


यह भी पढ़े: जनरल पांडे ने संभाला सेना प्रमुख का पद, कहा- सुधारों, पुनर्गठन और परिवर्तन पर फोकस करना चाहता हूं


share & View comments