scorecardresearch
Saturday, 21 December, 2024
होमराजनीतिकेजरीवाल ने PM Modi को दी चुनौती, कहा- आतंकवादी या भ्रष्ट हूं तो गिरफ्तार करो न

केजरीवाल ने PM Modi को दी चुनौती, कहा- आतंकवादी या भ्रष्ट हूं तो गिरफ्तार करो न

दिल्ली के सीएम ने कहा कि केजरीवाल न आतंकवादी है न भ्रष्ट. केजरीवाल जनता का लाड़ला है. इससे बीजेपी को तकलीफ़ है.

Text Size:

नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधा और पीएम मोदी द्वारा उन्हें भ्रष्ट कहे जाने पर गिरफ्तार करने की चुनौती दी.

केजरीवाल ने ट्वीट किया है, ‘ पंजाब के पहले PM बोले – केजरीवाल आतंकवादी है. HM ने जाँच बिठा दी. क्या हुआ उसका? अब गुजरात/MCD के पहले कह रहे हैं केजरीवाल भ्रष्ट है अरे, केजरीवाल आतंकवादी या भ्रष्ट है तो गिरफ़्तार करो ना?’

उन्होंने कहा कि ‘केजरीवाल न आतंकवादी है न भ्रष्ट. केजरीवाल जनता का लाड़ला है. इस से बीजेपी को तकलीफ़ है.’

वहीं दिल्ली के सीएम गुजरात के केशोद में एक रोड शो कर रहे हैं. इस दौरान उन्होंने कहा कि, ‘कोई मुझे अपना भाई कहता है, कोई अपना बेटा कहता है. मैं गुजरात के हर परिवार का हिस्सा बन गया हूँ. मैं वचन देता हूँ कि हमारी सरकार बनने के बाद मैं आपके परिवार की ज़िम्मेदारी संभालूंगा.’

गौरतलब है कि गुजरात में विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टियां जोर-शोर से प्रचार में जुटी हैं. इस बार आम आदमी पार्टी के वहां मजबूती से मैदान में उतरने से मुकाबला त्रिकोणीय बन गया है.

गुजरात में विधानसभा चुनाव 1 और 5 दिसंबर को होगा और नतीजे 8 दिसंबर को घोषित होंगे.


यह भी पढ़ें: ‘अन्याय, ऑरवेलियन’—EWS आरक्षण से SC/ST, OBC को ‘बाहर रखने’ पर असहमत जजों ने क्या कहा


 

share & View comments