scorecardresearch
Sunday, 19 January, 2025
होमराजनीति'आपकी गारंटी हिमाचल में कोई नहीं मानता', कांग्रेस के 10 वचन को अमित शाह ने लिया आड़े हाथों

‘आपकी गारंटी हिमाचल में कोई नहीं मानता’, कांग्रेस के 10 वचन को अमित शाह ने लिया आड़े हाथों

केंद्रीय मंत्री शाह हिमाचल के नगरोटा, कांगड़ा में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस के 10 गारंटी पर निशाना साधा.

Text Size:

नई दिल्ली: हिमाचल प्रदेश के विधानसभा चुनाव लेकर कांग्रेस के एक दिन पहले यानी 5 नवंबर को जारी घोषणा पत्र को गृहमंत्री और भाजपा नेता अमित शाह ने आड़े हाथों लिया है, जिसमें कांग्रेस ने हिमाचल के लोगों के लिए 10 वादे किए हैं. शाह ने कहा कि कांग्रेस गारंटी को हिमाचल के लोग नहीं मानते.

गृह मंत्री ने केंद्र में पिछली ‘सोनिया-मनमोहन’ सरकार की भी आलोचना की और आरोप लगाया कि उसने 12 लाख करोड़ रुपये का भ्रष्टाचार किया और अब हिमाचल प्रदेश के लोगों को ‘गारंटी’ दे रही हैं.

हिमाचल के नगरोटा, कांगड़ा में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए, शाह ने कहा, ‘मैं यहां आ रहा था, मैंने कांग्रेस उम्मीदवारों में से एक की रैली में देखी जहां 10 गारंटी लिखी गई थी.’

अमित शाह ने कहा, ’10 साल सोनिया गांधी और मनमोहन सिंह की सरकार चली. कांग्रेस ने 12 लाख करोड़ का घोटाला किया और आज हिमाचल की जनता को गारंटी दे रहे हैं. आपकी गारंटी को हिमाचल में कोई नहीं मानता. कांग्रेस के समय के घोटाले गिनना मुश्किल है और BJP के समय में घोटाले ढूंढ़ना मुश्किल है.’

शाह ने कहा कि गारंटी उन्हीं लोगों की मानी जाती है जिनका कोई न कोई रिकॉर्ड होता है. आपकी गारंटी पर कौन विश्वास करेगा? केंद्र में सोनिया-मनमोहन की सरकार थी, उन्होंने 12 लाख करोड़ रुपये का भ्रष्टाचार किया. और आज वे हिमाचल के निर्दोष लोगों को गारंटी दे रहे हैं.’

अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस वालों के पास एक ही मुद्दा है कि यहां एक रिवाज है कि एक बार कांग्रेस आती है और एक बार BJP. उत्तराखंड, यूपी, असम, मणिपुर में जाकर देखो रिवाज बदल गया है. अब एक बार BJP आती है तो बार-बार BJP आती है.

गौरतलब है कि कांग्रेस की 10 गारंटियों में पुरानी पेंशन योजना का क्रियान्वयन, 1 लाख सरकारी नौकरी, युवाओं के लिए 5 लाख जॉब्स, युवाओं के लिए 680 करोड़ रुपये स्टार्ट-अप फंड, महिलाओं को 1500 रुपये प्रतिमाह और 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली शामिल है.


यह भी पढ़ें: कपड़े का इस्तेमाल अब और नहीं, ‘मेंस्ट्रुअल कप’ बना तेलंगाना महिला पुलिसकर्मियों के लिए बड़ा मिशन


 

share & View comments