नई दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्री और भाजपा के शीर्ष नेता अमित शाह दो दिवसीय दौरे के लिए बुधवार रात कोलकाता पहुंच गए हैं. शाह यहां 2021 विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पार्टी के सांगठनिक कार्यों का जायजा लेने पहुंचे हैं. वह बंगाल के बांकुरा में भगवान बिरसा मुंडा को श्रद्धांजलि देते हुए अपने दो दिवसीय दौरे का आगाज़ किया और पार्टी कार्यकर्ताओं को भी संबोधित किया.
उन्होंने कहा, ‘बंगाल में एक ओर ममता सरकार को लेकर भयंकर जनआक्रोष दिखाई पड़ता है और दूसरी ओर श्री नरेन्द्र मोदी के प्रति एक आशा और श्रद्धा दिखाई पड़ती है.’
शाह ने अपने छोटे से भाषण में कहा, ‘जिस प्रकार के दमन का चक्र, विशेषकर भाजपा के कार्यकर्ताओं पर ममता सरकार ने चलाया है, मैं निश्चित रूप से कह सकता हूं कि ममता सरकार का आखिरी समय आ गया है और आने वाले दिनों में यहां भाजपा की सरकार दो तिहाई बहुमत से बनने जा रही है.’
शाह ने बंगाल में बेरोजगारी को मुद्दा बनाते हुए युवाओं का भी आह्वान किया और कहा, ‘बंगाल के युवाओं को नौकरी, बंगाल के गरीबों को गरीबी से बाहर निकालने के लिए ममता सरकार को उखाड़कर फेक दीजिए.’
गृह मंत्री अमित शाह ने बांकुड़ा में कहा, ‘भाजपा को एक मौका बंगाल में दीजिए, हम आने वाले दिनों में यहां पर सोनार बांग्ला की रचना करने के लिए मोदी जी के नेतृत्व में भरसक प्रयास करेंगे.’
‘ममता बनर्जी शासन के खिलाफ लोगों के गुस्से को महसूस किया जा सकता है, भाजपा दो-तिहाई बहुमत के साथ पश्चिम बंगाल में अगली सरकार का गठन करेगी.’
बांकुरा में लोगों को संबोधित करते हुए शाह ने कहा कि मोदी सरकार गरीबों के लिए 80 से अधिक योजनाएं चला रही है लेकिन पश्चिम बंगाल के गरीब, दलित, बैकवार्ड क्लास और जरूरत मंदों तक यह मदद नहीं पहुंच रही है. अब समय आ गया है कि बंगाल में बदलाव लाया जाए.
शाह ने यह भी कहा कि मैं पश्चिम बंगाल के लोगों की आंखों में बदलाव की उम्मीद देख रहा हैं. और यह बदलाव सिर्फ पीएमनरेंद्र मोदी के नेतृत्व में ही पॉसिबल है. ममता सरकार केंद्र के द्वारा गरीबों के लिए जारी की गई योजनाओं को गरीबों तक नहीं पहुंचने दे रही है.
य़ह भी पढ़ें: भारतीय किसानों के लिए बिहार ने उम्मीद जगाई है लेकिन सिर्फ प्रधानमंत्री मोदी इसे देख पा रहे हैं
न्यायिक हिरासत में मरनेवाले भाजपा कार्यकर्ता के परिवार से की मुलाकात
बंगाल के अपने इस कार्यक्रम के दौरान शाह ने पिछले महीने न्यायिक हिरासत में मरनेवाले वाले भाजपा कार्यकर्ता के परिवार से भी मुलाकात की.
पूर्व मेदिनीपुर जिले के पताशपुर में मदन घोराई को अपहरण के मामले में 26 सितंबर को हिरासत में लिया गया था और 13 अक्टूबर को उसकी मौत हो गई. राज्य भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष और भाजपा के वरिष्ठ नेताओं के साथ शाह ने घोराई के परिवार से कोलकाता हवाई अड्डे पर बुधवार रात को ही मुलाकात की.
भाजपा ने बताया कि परिवार के सदस्यों ने शिकायत की है कि उन्हें धमकियां मिल रही हैं और दूसरी बार घोराई के पोस्टमार्टम की मांग करने के बाद राज्य सरकार परिवार के प्रति उदासीनता बरत रही है.
शाह ने परिवार के सदस्यों से मुलाकात के बाद ट्वीट किया, ‘शहीद बूथ उपाध्यक्ष मदन घोराई के परिवार से कोलकाता में मुलाकात की. मैं इस बहादुर परिवार के सामने नतमस्तक हूं. पश्चिम बंगाल में दमन और अन्याय के खिलाफ आवाज उठाते हुए सर्वोच्च बलिदान देने वाले कार्यकर्ताओं की भाजपा हमेशा ऋणी रहेगी.’
यह भी पढ़ें: बंगाल चुनाव में कांग्रेस-माकपा गठजोड़ को क्यों भाजपा और तृणमूल दोनों फायदे का सौदा मानते हैं