scorecardresearch
Saturday, 18 January, 2025
होमराजनीति'पलटू नीतीश बाबू जिनकी वजह से आप CM बने उनका सम्मान करो', पटना में अमित शाह ने विपक्ष दलों पर कसा तंज

‘पलटू नीतीश बाबू जिनकी वजह से आप CM बने उनका सम्मान करो’, पटना में अमित शाह ने विपक्ष दलों पर कसा तंज

अमित शाह बोले कांग्रेस, JDU, RJD, ममता सभी लोग धारा 370 को बच्चे की तरह गोद में खिलाते थे. कहते थे कि धारा 370 हटाओगे तो कश्मीर में खून की नदियां बह जाएंगी, राहुल बाबा खून की नदियां तो दूर किसी की कंकड़ चलाने की भी हिम्मत नहीं हुई."

Text Size:

नई दिल्ली: केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गुरुवार को बिहार के लखीसराय में जनसभा को संबोधित करते हुए एकबार फिर नीतीश कुमार को ‘पलटू’ कहा है.

शाह ने एकबार फिर नीतीश कुमार द्वारा पिछले नौ वर्षों के दौरान केंद्र द्वारा किए गए कार्यों पर सवाल उठाए जाने पर हमला बोलेते हुए कहा, “अभी-अभी पलटू नीतीश बाबू पूछ रहे थे कि 9 साल में मोदी जी ने क्या किया है.”

“तो अरे नीतीश बाबू… थोड़ा सा लिहाज करो… मोदी जी के 9 साल गरीब कल्याण के हैं, मोदी जी के 9 साल भारत गौरव के हैं, मोदी जी के 9 साल भारत की सुरक्षा के हैं.”

गृहमंत्री ने आगे कहा, “नीतीश कुमार को उन लोगों का कुछ सम्मान करना चाहिए जिनके साथ उन्होंने सत्ता साझा की है और जिनकी वजह से वह सीएम बने हैं.”

नीतीश पर तंज कस्ते हुए अमित शाह आगे बोले, “बिहार की भूमि जय प्रकाश की भूमि है…जहां से भ्रष्टाचार के खिलाफ आंदोलन शुरू हुआ था. नीतीश बाबू आपको शर्म आनी चाहिए कि 20 लाख करोड़ के घपले, घोटाले और भ्रष्टाचार करने वाली कांग्रेस, लालू प्रसाद यादव और अरविंद केजरीवाल के साथ बैठकर आप सत्ता हथियाने का काम प्रयास कर रहे हैं.”

उन्होंने आगे कहा, ” मोदी जी के नेतृत्व में जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ घर-घर पहुंच रहा है. मोदी सरकार के 9 वर्ष पूरे होने पर लखीसराय में बीजेपी बिहार द्वारा आयोजित जनसभा को संबोधित कर रहा हूं.

‘विकास के काम मोदी सरकार ने किए हैं’

अमित शाह आगे बोले, “आजादी से अब तक, भारत के किसी प्रधानमंत्री ने देश के किसानों को 6,000 रुपए की आर्थिक सहायता देने का काम नहीं किया, जबकि पीएम मोदी ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत देश के करोड़ों किसानों को सालाना 6,000 रुपए उनके बैंक खाते में ट्रांसफर करने का काम किया.”

उन्होंने कहा, “जल जीवन मिशन के तहत गरीबों के घरों में पीने का शुद्ध जल, आयुष्मान भारत योजना के तहत करोड़ों गरीबों को 5 लाख रुपए तक का हेल्थ कवर, स्वच्छ भारत अभियान के तहत अकेले बिहार में सवा करोड़ माताओं को घर में शौचालय बनाकर दिया. एक करोड़ 80 लाख लोगों को ढाई साल से मुफ्त अनाज देने का काम मोदी सरकार कर रही है.”

“पटना में मेट्रो का काम शुरू किया, उड़ान योजना से दरभंगा को जोड़ा और शिवहर जनपद में केंद्रीय विद्यालय, नवोदय विद्यालय, डिग्री कॉलेज, झंझारपुर में मेडिकल और इंजीनियरिंग कॉलेज सहित बिहार में कई विकास के काम नरेंद्र मोदी सरकार ने किए हैं.”

पीएम मोदी के अमेरिका की यात्रा पर अमित शाह बोले, “विश्वभर में मोदी जी जहां-जहां जाते हैं मोदी-मोदी के नारे लगते हैं. अभी हाल ही में अमेरिका गए थे, तो वहां कोई ऑटोग्राफ मांग रहा था, कोई अपॉइंटमेंट मांग रहा था, तो कोई पैर छू कर आशीर्वाद ले रहा था.”

शाह ने कहा कि ये सम्मान सिर्फ मोदी का सम्मान नहीं है, बल्कि आपका और पूरे देश का सम्मान है. मोदी ने दुनिया में भारत का गौरव बढ़ाने का काम किया है.”

उन्होंने आगे बताया, “बिहार की जनता ने 2014 में पीएम मोदी को 31 सीटें दीं और 2019 में 53% वोट के साथ 39 सीटें दीं. अब समय आ गया है, एक-दो सीटों की जो कमी रह जाती है उसको भी पूरा कर दीजिये और 2024 में सभी की सभी सीटें NDA को दीजिये.”

उन्होंने राहुल पर हमला बोलते हुए आगे बोले, “हम ऐसी पार्टी से आते हैं, जहां नेता की लॉन्चिंग नहीं होती, जनता ही नेता को लॉन्च कर देती है. कांग्रेस 20 साल से राहुल बाबा की लॉन्चिंग कर रही है, लेकिन ये लॉन्च ही नहीं होते हैं. इस बार भी कांग्रेस ने पटना में राहुल गांधी की लॉन्चिंग का विफल प्रयास किया है.”

विपक्ष 370 को बच्चे की तरह गोद में खिलाते थे

अमित शाह इस दौरान कांग्रेस पर भी हमला बोला और कहा कि पहले जब पाक प्रेरित आतंकवादियों के हमले होते थे तो सोनिया-मनमोहन की सरकार कोई जवाब नहीं देती थी. मौनी बाबा दिल्ली में बैठे रहते थे लेकिन जब मोदी के कार्यकाल में पुलवामा और उरी में हमले हुए तो मोदी जी ने 10 ही दिन में सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक कर पाकिस्तान के घर में घुसकर मारा.

शाह ने कहा “कांग्रेस, जदयू, आरजेडी, ममता सभी लोग धारा 370 को बच्चे की तरह गोद में खिलाते थे. ये कहते थे कि धारा 370 हटाओगे तो कश्मीर में खून की नदियां बह जाएंगी, राहुल बाबा खून की नदियां तो दूर किसी की कंकड़ चलाने की भी हिम्मत नहीं हुई.”

रैली को संबोधित करने के बाद उन्होंने ऐतिहासिक अशोक धाम मंदिर में पूजा-अर्चना की और पार्टी के ‘संपर्क से समर्थन’ अभियान के तहत मंदिर के ट्रस्टियों से मुलाकात की. वह राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता विजय कुमार सिन्हा के आवास पर भी गये. इस दौरान उन्होंने अशोक धाम में भगवान शिव की पूजा भी की.


यह भी पढ़ें: ‘कनाडा में खालिस्तानी गतिविधी वोट-बैंक की राजनीति से प्रेरित’, बोले जयशंकर- बातचीत चल रही है


 

share & View comments