scorecardresearch
Wednesday, 22 January, 2025
होमराजनीतिगृह मंत्री अमित शाह और स्मृति ईरानी ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की

गृह मंत्री अमित शाह और स्मृति ईरानी ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की

शाह ने ऐसे समय में मुर्मू से मुलाकात की है, जब संसद में कांग्रेस के सांसद अधीर रंजन की राष्ट्रपति पर की गई एक विवादास्पद टिप्पणी को लेकर सत्तारूढ़ भाजपा और कांग्रेस आमने-सामने है.

Text Size:

नई दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और स्मृति ईरानी ने अलग-अलग शुक्रवार को दिल्ली में राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की.

राष्ट्रपति भवन ने ट्वीट करके जानकारी दी, ‘केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह ने ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से राष्ट्रपति भवन में मुलाकात की.’

उधर, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने महेंद्र मुंजपारा और जॉन बरला के साथ राष्ट्रपति मुर्मू से मुलाकात की.

बता दें कि शाह ने ऐसे समय में मुर्मू से मुलाकात की है, जब संसद में कांग्रेस के सांसद अधीर रंजन की राष्ट्रपति पर की गई एक विवादास्पद टिप्पणी को लेकर सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और कांग्रेस आमने-सामने है.

चौधरी की टिप्पणी को लेकर उठा विवाद थम नहीं रहा है और इस मुद्दे पर सत्ता पक्ष और कांग्रेस सदस्यों के परस्पर आरोप-प्रत्यारोप और हंगामे के कारण शुक्रवार को लोकसभा की कार्यवाही एक बार के स्थगन के बाद दिनभर के लिए स्थगित कर दी गई.

इससे पहले मुर्मू के शपथ ग्रहण के दिन अमित शाह ने कहा था कि द्रौपदी मुर्मू का राष्ट्रपति चुनाव ये साबित करता है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार आदिवासियों को सशक्त करने के लिए प्रतिबद्धत है.

शाह ने आगे कहा कि द्रौपदी मुर्मू का बतौर भारत का राष्ट्रपति चुनाव देश के लोकतंत्र के लिए एतिहासिक है.

मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुर्मू के राष्ट्रपति पद ग्रहण करने के बाद उनसे बातचीत की थी.

पीएम मोदी ने मुर्मू के राष्ट्रपति बनने को भारत के लिए खासतौर से गरीब, पिछड़ों के लिए ऐतिहासिक क्षण बताया था.

पीएम ने कहा कि देश ने राष्ट्रपति मुर्मू के शपथ स्मारोह को गर्व के साथ देखा. मोदी ने कहा कि मैं उन्हें उनके कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं दीं.

गौरतलब है कि 15 जुलाई को बतौर भारत की 15वीं राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली थी.


यह भी पढ़ें: मथुरा-काशी ही नहीं आदि शंकराचार्य की बसाई छोटी काशी को भी बचाना होगा, वरना कल उसे खुदाई में ढूंढना पड़ेगा


share & View comments