scorecardresearch
Friday, 22 November, 2024
होमराजनीति'सोनार बांग्ला' बनाने के वादे के साथ ममता बनर्जी पर फिर गरजे अमित शाह, बोले- बंगाल में परिवर्तन निश्चित है

‘सोनार बांग्ला’ बनाने के वादे के साथ ममता बनर्जी पर फिर गरजे अमित शाह, बोले- बंगाल में परिवर्तन निश्चित है

रोड शो के दौरान शाह ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा, 'उन्होंने कई रैलियां की हैं लेकिन ऐसा भव्य रोड शो अपनी जिंदगी में नहीं देखा. मुझे पक्का विश्वास हो गया है कि यहां के लोग भारतीय जनता पार्टी के साथ हैं. '

Text Size:

शांतिनिकेतन/ बोलपुर (प.बंगाल): गृह मंत्री अमित शाह ने पश्चिम बंगाल में 2021 में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर पूरी ताकत झोंक दी है. शाह दो दिनों से पश्चिम बंगाल में हैं और लगातार वो पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को घेरने की कोशिश में जुटे हैं. विधानसभा चुनाव से पहले अपनी ताकत दिखाने के लिए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और भाजपा नेताओं ने रविवार को बीरभूम जिले के बोलपुर इलाके में रोड शो किया.

अमित शाह का रोड शो दोपहर तीन बजकर 10 मिनट पर डाक बंगाल मैदान से शुरू हुआ. रोड शो के दौरान केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष के साथ लॉरी पर बने मंच पर खड़े थे और हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन स्वीकार कर रहे थे. इस दौरान भगवा पार्टी के समर्थक ‘जय श्री राम’, ‘नरेंद्र मोदी जिंदाबाद’ और अमित शाह जिंदाबाद के नारे लगा रहे थे. .

सड़क के किनारे खड़े सैकड़ों लोगों ने जहां वहां से गुजरने के दौरान गृह मंत्री का अभिवादन किया वहीं गृहमंत्री भी लोगों पर गुलाब की पंखुड़ियों की वर्षा करते रहे. साथ साथ वह लोगों को विक्टरी साइन दिखाते रहे.

रोड शो के दौरान शाह ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा, ‘उन्होंने कई रैलियां की हैं लेकिन ऐसा भव्य रोड शो अपनी जिंदगी में नहीं देखा. आज के रोड शो के बाद मुझे पक्का विश्वास हो गया है कि यहां के लोग भारतीय जनता पार्टी के साथ हैं. ‘

शाह ने कहा, ‘आज का जैसा रोड शो मैंने पहले कभी नही देखा. ये रोड शो बंगाल की जनता का नरेन्द्र मोदी जी के प्रति विश्वास को दिखाता है. ये जनता का ममता दीदी के प्रति गुस्से का प्रतीक है.’

शाह ने रोड शो में ही लोगों को संबोधित करते हुए कहा, आपने कांग्रेस को मौका दिया, कम्युनिस्टों को मौका दिया, TMC को मौका दिया है. एक बार भाजपा को मौका दीजिये, हम 5 साल में सोनार बांग्ला बना कर रहेंगे.’

गृहमंत्री ने कहा, ‘भाजपा जहां भी सत्ता में आई है, राज्य विकास की राह पर चला है. बंगाल विकास की राह से दूर चला गया है.’

‘पश्चिम बंगाल के लोगों का उत्साह और उमंग दर्शाता है कि बंगाल में इस बार परिवर्तन निश्चित है.’

शाह ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा, बंगाल में जो परिवर्तन होने वाला है, वह विकास के लिए है जो इसे और आगे ले जाएगा. यह बदलाव बांग्लादेश से घुसपैठ रोकने और राजनीतिक हत्याओं को रोकने के लिए होगा.’

बता दें कि बंगाल दौरे के दूसरे दिन केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह विश्वभारती पहुंचे और उन्होंने विश्वविद्यालय परिसर में रवींद्र भवन में गुरुदेव रवींद्रनाथ टैगोर को श्रद्धांजलि दी.

शाह ने इस दौरान मीडिया से बातचीत के दौरान कहा, गुरुदेव को जब नोबेल पुरस्कार मिला तो मैंने एक युक्ति पढ़ी थी कि गुरुदेव के ज्ञान व साहित्य को नोबेल ने एक्नॉलेज किया. मैं मानता हूं कि नोबेल ने गुरुदेव की रचनाओं को एक्नॉलेज नहीं किया, बल्कि नोबेल ने उनको सम्मानित कर खुद को एक्नॉलेज किया.’

शाह ने कहा कि गुरुदेव ने विश्वभारती औऱ शांति निकेतन के माध्यम से भारतीय साहित्य, कला, दर्शन का संरक्षण और संवर्धन किया और दुनियाभर की कई भाषाओं, संस्कृति को भारतीय संस्कृति, भाषाओं के साथ सामंजस्य बैठाने में योगदान दिया.

उन्होंने आगे कहा, ‘महात्मा गांधी और नेताजी सुभाष चंद्र बोस ने भारत की स्वतंत्रता में राष्ट्रवाद की दो धाराओं का प्रतिनिधित्व किया. लेकिन दोनों को ही गुरुदेव टैगोर से प्रेरणा मिली. विश्व भारती में उन्हें मेरी श्रद्धांजलि अर्पित करना मेरा सौभाग्य है.’


यह भी पढें: क्यों ममता के भतीजे अभिषेक बनर्जी सिर्फ भाजपा ही नहीं तृणमूल बागियों के भी निशाने पर हैं


 

share & View comments