scorecardresearch
Saturday, 21 December, 2024
होमराजनीतिझारखंड में अमित शाह बोले- चार महीने में बनेगा भव्य गगनचुंबी राम मंदिर

झारखंड में अमित शाह बोले- चार महीने में बनेगा भव्य गगनचुंबी राम मंदिर

शाह राज्य के पाकुड़ में पार्टी उम्मीदवार के पक्ष में एक चुनावी रैली को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने इस दौरान विभिन्न मुद्दों पर विपक्षियों को घेरा.

Text Size:

नई दिल्ली: भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने सोमवार को झारखंड में विधानसभा चुनाव 2019 के प्रचार के दौरान राम मंदिर को मुद्दा बनाते हुए विपक्ष को निशाने पर लिया. उन्होंने कहा कि दुनियाभर में हिंदुओं की इच्छा के अनुरूप अयोध्या में चार महीने के अंदर एक भव्य गगनचुंबी राम मंदिर बनेगा. साथ ही भाजपा अध्यक्ष ने अनुच्छेद 370, विकास और नक्सलवाद जैसे मुद्दे भी उठाए. वह पाकुड़ में पार्टी उम्मीदवार के पक्ष में एक चुनावी रैली को संबोधित कर रहे थे.

शाह ने कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल से पूछा कि उन्होंने उच्चतम न्यायालय में राम जन्मभूमि मामले को क्यों खींचने की कोशिश की. उन्होंने उनसे पूछा, ‘कांग्रेस नेता और एडवोकेट कपिल सिब्बल साहब ने कहा, ‘अभी मत चलाएं केस, बाद में चलाएं. क्यों भाई आपके पेट में क्यों दर्द है?’

भाजपा नेता और गृहमंत्री ने कहा राहुल बाबा और हेमंत सोरेन सवाल कर रहे हैं कि आप झारखंड में कश्मीर की बात क्यों कर रहे हैं. उन्होंन कहा, ‘मैं आपसे पूछना चाहता हूं कि क्या आप कश्मीर को भारत का अभिन्न अंग नहीं देखना चाहते हैं? राज्य में अनुच्छेद 370 को हटाने के बाद कश्मीर हमेशा के लिए भारत का अभिन्न अंग बन गया है.’

अमित शाह ने चुनावी रैली में कहा, अटल बिहारी वाजपेयी ने झारखंड निर्माण में मदद की, नरेन्द्र मोदी ने राज्य का विकास किया, नक्सलवाद को 20 फुट नीचे दफना दिया.

उन्होंने कहा कि 55 साल से पिछड़े समाज के लोग संवैधानिक सम्मान के लिए जूझ रहे थे. मोदी ने 2014 से 2019 की सरकार के बीच उन्हें संवैधानिक सम्मान दिया और अब झारखंड में भी पिछड़े समाज के युवाओं को रोजगार देने का काम भाजपा की सरकार करेगी.

विकास को मुद्दा बनाते उन्होंने कहा, ‘झारखंड कभी नक्सलवाद के कारण विकास के रास्ते से भटक गया था. राज्य में रोड बनाना, बिजली, पानी और शौचालय तक पहुंचाना दुष्कर हो गया था. मोदी जी और रघुवर जी की डबल इंजन सरकार ने झारखंड के अंदर से नक्सलवाद को उखाड़ फेंक दिया और आज झारखंड आगे बढ़ रहा है. मोदी जी और रघुवर दास जी ने पांच साल के अंदर झारखंड को विकास के रास्ते पर ले जाने का काम किया है.’

भाजपा नेता ने कहा, ‘मैं आप सबसे अपील करने आया हूं कि आप एक बार फिर पूर्ण बहुमत के साथ भाजपा की सरकार बनाकर मोदी जी को झारखंड की सेवा करने का एक और अवसर दीजिये.’

नागरिकता संशोधन कानून का अभ्यास करें

गृहमंत्री शाह ने कहा, ‘मैं विद्यार्थियों से अपील करना चाहता हूं कि आप नागरिकता कानून अभ्यास करिए. इसमें किसी की भी नागरिकता छीनने का कोई प्रावधान ही नहीं है. ये कांग्रेस, आप और टीएमसी आपको गुमराह कर रहे हैं और देश के अंदर हिंसा का वातावरण पैदा कर रहे हैं.

share & View comments