scorecardresearch
Tuesday, 7 January, 2025
होमराजनीतिअमित शाह ने लगाया आरोप, कहा- कांग्रेस नीत विपक्ष ने सीएए पर भ्रम फैलाया, लोगों को गुमराह किया

अमित शाह ने लगाया आरोप, कहा- कांग्रेस नीत विपक्ष ने सीएए पर भ्रम फैलाया, लोगों को गुमराह किया

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भाजपा के प्रदर्शन पर विश्वास जताते हुए शाह ने दावा किया कि दिल्ली में केजरीवाल सरकार का समय समाप्त हो गया है और अब ‘कमल खिलेगा’.

Text Size:

नयी दिल्ली: केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बृहस्पतिवार को विपक्ष पर संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) पर भ्रम फैलाने और जनता को गुमराह कर राष्ट्रीय राजधानी का माहौल बिगाड़ने का आरोप लगाया.

दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में शाह ने वाम झुकाव वाले बुद्धिजीवियों की तरफ इशारा करते हुए कहा कि ‘टुकड़े टुकड़े गैंग’ को पराजित करने का वक्त आ गया है.

उन्होंने सीएए के विरोध में हाल ही में हुए प्रदर्शनों का जिक्र करते हुए आरोप लगाया, ‘कांग्रेस नीत विपक्ष ने संशोधित नागरिकता कानून पर भ्रम फैलाया. सीएए पर लोगों को गुमराह करके विपक्ष ने दिल्ली के शांतिपूर्ण माहौल को बिगाड़ दिया.’

दिल्ली में आयोजित सीएए विरोधी प्रदर्शनों में से कुछ मसलन जामिया मिल्लिया इस्लामिया और सीलमपुर जैसे इलाकों में हिंसक हो गए थे.

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भाजपा के प्रदर्शन पर विश्वास जताते हुए शाह ने दावा किया कि दिल्ली में केजरीवाल सरकार का समय समाप्त हो गया है और अब ‘कमल खिलेगा’.

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा,‘दिल्ली, आपने (हमें) भाजपा के सभी सात सांसद दिए. अब राष्ट्रीय राजधानी के विकास के लिए अगले चुनाव में भाजपा विधायक (एक मौका) देने का वक्त है.’

उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि ‘आप’ सरकार ने केन्द्र की योजनाओं में बाधा डाली है.

शाह ने आरोप लगाया, ‘केजरीवाल ने प्रधानमंत्री आवास योजना और आयुष्मान योजना लागू नहीं की. वह हमारी मूल परियोजनाओं पर केवल अपना नाम डालना चाहते हैं.’

दिल्ली में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं.

share & View comments