नई दिल्ली: दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों के लिए शनिवार सुबह आठ बजे मतदान शुरू हो गया है. राज्य के 1.47 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर 672 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे. सुबह दस बजे तक महज 4.33 प्रतिशत मतदान हुआ है. सुबह से ही दिल्ली के संवेदनशील कहे जा रहे शाहीन बाग इलाके में मतदाताओं की लंबी लाइन लगी हुई है. पुलिस और अर्द्धसैन्य बल के जवान शाहीन बाग, जामिया नगर और सीलमपुर जैसे संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त सतर्कता बरत रहे हैं. बता दें कि इस चुनाव में भाजपा, कांग्रेस और आप तीनों जीत का दावा कर रही हैं..केजरीवाल जहां दुबारा मुख्यमंत्री पद के लिए मैदान में हैं वहीं भाजपा 21 साल बाद फिर से वापसी के प्रयास में जुटी है.
भाजपा का दावा दिल्ली में हम सरकार बना रहे है.
भाजपा दिल्ली के प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने कहा, ‘यह हिंसा, नफरत और झूठ के तिलस्म को काटने वाला चुनाव है.’
तिवारी ने आगे कहा, ‘हमें विश्वास है कि इस बार बीजेपी की सरकार बनने जा रही है. हम 50 से ज्यादा सीटें जीतकर दिल्ली में भाजपा सरकार बनाएगी. पहली बार दिल्ली के झुग्गियों को अपना मकान देने वाला चुनाव है.’
दिल्ली चुनाव पर भाजपा नेता मनोज तिवारी ने पिछले दिनों केजरीवाल के पूर्वांचलियों के दिए गए बयान को याद करते हुए कहा, ‘ आज वो दिन है जब पूर्वांचल के लोग जो 500 रुपये का टिकट लेकर दिल्ली आए हैं वो आज अपनी ताकत दिखाएंगे. 500 रुपये की टिकट की शक्ति आज देखने को मिलेगी इन नाकाम पंथियों को.
‘मेरे प्रदेश अध्यक्ष रहते ये चुनाव हो रहा है, जिसके विजय का इंतजार हम पिछले 21 साल से कर रहे हैं.’
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री और चांदनी चौक से सांसद हर्षवर्धन अपने परिवार के साथ कृष्णा नगर स्थित मतदान केंद्र पहुंचे. इस दौरान वह अपनी मां के साथ वहां पहुंचे. डॉ. हर्षवर्धन ने कहा कि यह सत्य और असत्य के बीच की लड़ाई है.
उन्होंने कहा, ‘दिल्ली में भाजपा को ग्राउंड स्तर पर बहुत बड़ा सहयोग है.केजरीवाल के मोहल्ला क्लीनिक से ज्यादा दिल्ली के स्वास्थ्य क्षेत्र में शर्मनाक कुछ नहीं हो सकता.आयुष्मान भारत योजना को दिल्ली में लागू क्यों नहीं किया जा रहा इसका जवाब केजरीवाल दे.’
केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा, ‘आज दिल्ली मैं लोग सुबह से ही वोट डाल रहे हैं. मुझे पूरा विश्वास है कि दिल्ली राज्य सरकार में परिवर्तन होगा और लोग भाजपा को जीत दिलाएंगे क्योंकि एक स्थाई विकास जिस तरह से मोदी जी ने देश में लाया ऐसे ही दिल्ली में लाने की जरूरत है.’
Delhi: Union Health Minister Dr Harsh Vardhan along with his mother arrive at Ratan Devi Public School in Krishna Nagar to cast their votes; BJP's Anil Goel and Congress's Ashok Walia contesting from here against AAP's sitting MLA and candidate SK Bagga pic.twitter.com/TUfhc4oMJ7
— ANI (@ANI) February 8, 2020
वोट डालने के बाद केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा,’दिल्ली का चुनाव बहुत महत्वपूर्ण है, दिल्ली के लिए और देश के लिए भी. मुझे विश्वास है कि भाजपा को यहां बहुमत मिलेगा. जैसी ही हमारी सरकार बनेगी हम सभी केंद्रीय योजनाओं को दिल्ली में लागू करेंग.’
भाजपा नेता मीनाक्षी लेखी दक्षिणी दिल्ली के साउथ एक्स मतदान केंद्र पहुंची और कहा,’ दिल्ली के लिए राष्ट्रीय सुरक्षा एक अहम मुद्दा है. जो विज्ञापनों में दिखाया गया है उसका उल्टा हो रहा है.जिनके बच्चे स्कूलों में पढ़ते हैं उनको पता है कि स्कूलों की क्या हालत है. बहुत ही भयंकर फ्रॉड लोगों के साथ हुआ.’
शिक्षा, बच्चों के भविष्य, इन सबके नाम पर चुनाव लड़ रहे हैं: आप
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री सिसोदिया ने कहा,’पहला चुनाव है जो काम के नाम पर हो रहा है. दिल्ली के लोग आज काम के नाम पर वोट करने वाले है, उधर बीजेपी नफरत, पैसा, इन सबके दम पर चुनाव लड़ रही है और आप शिक्षा, बच्चों के भविष्य, इन सबके नाम पर चुनाव लड़ रहे हैं, पूर्ण बहुमत से यहां हमारी सरकार बनेगी.’
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल भी अपने परिवार के साथ सिविल लाइंस स्थित पोलिंग बूथ पर मतदान करने पहुंचे. केजरीवाल ने दिल्ली मतदाताओं से अपना मत डालने की गुजारिश की खासकर महिलाओं को आगे आने को कहा.
अरविंद केजरीवाल ने मतदान के बाद मीडिया से बातचीत में कहा, ‘मैंने अपने परिवार के साथ वोट डाला, जिसमें मेरा पहली बार का मतदाता पुत्र शामिल है. सभी युवा मतदाताओं से मतदान करने का आग्रह करें. आपकी भागीदारी लोकतंत्र को मजबूत करती है.’
दिल्ली के मुख्यमंत्री, अरविंद केजरीवाल: मैंने अपने परिवार के साथ वोट डाला, जिसमें मेरा पहली बार का मतदाता पुत्र शामिल है।सभी युवा मतदाताओं से मतदान करने का आग्रह करें। आपकी भागीदारी लोकतंत्र को मजबूत करती है।#DelhiElections2020 pic.twitter.com/fsJJh4DzPo
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 8, 2020
दिल्ली के लोग बदलाव के लिए वोट करेंगे: कांग्रेस
चांदनी चौक से कांग्रेस की विधायक अलका लांबा सुबह सुबह मतदान करने पुहंची और उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है दिल्ली अब बदलाव चाहती है, दिल्ली वाले शीला दीक्षित वाली दिल्ली को याद कर रहे हैं, जिसकी पहचान बनी थी फ्लाईओवर वाली दिल्ली, मेट्रो वाली दिल्ली, हरी भरी दिल्ली, खुशहाल दिल्ली. मुझे उम्मीद है लोग बदलाव के लिए वोट करेंगे.
Delhi: Congress Interim President Sonia Gandhi has cast her vote at Nirman Bhawan in New Delhi assembly constituency. She was accompanied by Priyanka Gandhi Vadra who will cast her vote at booth no.114 & 116 at Lodhi Estate. #DelhiElections https://t.co/oYfsfFfteh pic.twitter.com/VJMO7P7CjO
— ANI (@ANI) February 8, 2020
दिल्ली विधानसभा के लिए मतदान जारी है. कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी और सांसद राहुल गांधी भी अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया.
वोट डालने के बाद पूर्व उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी ने कहा, ‘इस चुनाव में सिर्फ शाहीन बाग़ ही नहीं सब मुद्दे हैं, जिन पर वोट डालने लोग पहुंचे हैं.’
इस बार जो दिग्गज उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं उनमें मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, आम आदमी पार्टी की आतिशी और राघव चड्ढा, चार पूर्व महापौर भाजपा के आजाद सिंह, योगेंद्र चंदोलिया, रवींदर गुप्ता और खुशी राम तथा दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष सुभाष चोपड़ा की बेटी शिवानी चोपड़ा शामिल हैं.
सत्ताधार आम आदमी पार्टी को पिछले विधानसभा चुनाव में हासिल की गई अद्भुत जीत को दोहराने का विश्वास है जहां उसने 70 में से 67 सीटों पर ऐतिहासिक जीत दर्ज की थी.
2019 के लोकसभा चुनाव में दिल्ली में सभी सातों सीटों पर जीतने वाली भारतीय जनता पार्टी को आप को हराने की उम्मीद है जबकि कांग्रेस पिछली बार के मुकाबले अपने प्रदर्शन में सुधार लाने की कवायद में है.
गत विधानसभा चुनाव में उसे एक भी सीट नहीं मिली थी.आप को 2015 के चुनावों में 54.3 प्रतिशत वोट मिले थे जबकि भाजपा को 32 प्रतिशत और कांग्रेस को महज 9.6 प्रतिशत वोट मिले थे. मतगणना 11 फरवरी मंगलवार को होगी.