scorecardresearch
Wednesday, 22 January, 2025
होमराजनीति'हमने राजनीतिक पार्टियों से किया गठबंधन, BJP ने IT,ED,CBI से'; सपा MLC के यहां रेड पर बोले अखिलेश

‘हमने राजनीतिक पार्टियों से किया गठबंधन, BJP ने IT,ED,CBI से’; सपा MLC के यहां रेड पर बोले अखिलेश

समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा अभी जो छापेमारी चल रही है वो सिर्फ और सिर्फ एक साजिश है. क्योंकि, भारतीय जनता पार्टी को आने वाले चुनावों में अपनी हार साफ दिखाई दे रही है.

Text Size:

नई दिल्ली: इत्र व्यापारी पीयूष जैन के घर से मिली अकूत संपत्ति के बाद आयकर विभाग ने कन्नौज के एक और इत्र कारोबारी पुष्पराज जैन के यहां छापेमारी की है. पुष्पराज सपा से एमएलसी हैं और उन्होंने 2022 के लिए 22 फूलों से बना समाजवादी इत्र भी लांच किया था.

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक फिलहाल पुष्पराज के सात ठिकानों पर छापेमारी जारी है. जिसमें लखनऊ, कन्नौज, कानपुर, नोएडा और हाथरस के ठिकानों पर छापेमारी जारी है.

शुक्रवार को समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने कन्नौज में प्रेस कांफ्रेंस की और बताया कि अभी जो छापेमारी चल रही है वो सिर्फ और सिर्फ एक साजिश है. क्योंकि, भारतीय जनता पार्टी को आने वाले चुनावों में अपनी हार साफ दिखाई दे रही है.

‘इन्होंने राजनीति को दूषित किया है नफरत की दुर्गंध फैलाने वाले लोग हैं. यह कन्नौज के लोग जो सुगंध को पसंद करते हैं आने वाले समय में इन लोगों को सबक सिखाने का काम करेंगे.’

‘लखनऊ से लेकर दिल्ली, दिल्ली से लेकर लखनऊ वाले सब झूठ बोल रहे है.’

अखिलेश ने कांफ्रेंस की शुरुआत में ही कहा कि यह प्रेस कांफ्रेंस पहले से ही तय थी और इसलिए आप लोगों से मैं बातचीत करना चाहता था.

उन्होंने कहा, इधर लगातार पिछले कई दिनों से पिछले महीने से यह सूचनाएं आ रही थी, समाजवादी पार्टी से जुड़े हुए लोगों के ऊपर छापे पड़ रहे हैं और दिल्ली से जब भी भारतीय जनता पार्टी का यूपी में कार्यक्रम होता है लगता है कि अपने साथ में इन विभागों को भी बुलाते हैं.

भारतीय जनता पार्टी पर हमलावर रहे अखिलेश ने कहा, ‘ यह भारतीय जनता पार्टी के लोग नफरत की दुर्गंध फैलाने वाले यह सौहार्द की सुगंध को कैसे पसंद करेंगे?

उन्होंने आगे कहा, ‘जानबूझकर यह लोग सपा को तो बदनाम करना ही चाहते हैं लेकिन दुख की बात ये है कि लखनऊ से लेकर दिल्ली वाले तक कन्नौज जिसका इतिहास सुगंध और इत्र का है इसी से इसकी पहचान दुनिया में है उसको बदनाम करने में लगे हुए हैं.’

भाजपा पर लगातार हमला करते हुए यादव ने आगे कहा कि पहले पीयूष जैन के यहां छापा मारा गया उसका संबंध सिर्फ और सिर्फ बीजेपी और बीजेपी के लोगों से है. हम पहले दिन से कह रहे हैं कि जिस जगह पहले छापा मारा इन्होंने, उससे समाजवादी पार्टी का कोई रिश्ता नहीं है.

उन्होंने आगे कहा, ‘ भारतीय जनता पार्टी बताए इतने बड़े पैमाने पर रुपया कैसे निकला? जिस बीजेपी ने बताया कि नोटबंदी के बाद कालाधन नहीं आएगा, जीएसटी लागू हो जाने से व्यापार का सरलीकरण होगा इससे व्यापार अच्छा हो सकेगा. क्या हुआ उन सब वादों का.’

‘डिजिटल इंडिया का सपना दिखाया वो भी फेल हो गया है.’

इन्होंने इस दौरान कहा, ‘कागज के फूल से कभी खुशबू नहीं आ सकती’ यह झूठ के फूल वाले लोग हैं. यह झूठ का फूल है भारतीय जनता पार्टी.


यह भी पढ़ें: यूपी के कन्नौज में इत्र व्यापारी पुष्पराज जैन के ठिकानों पर आयकर विभाग ने छापा मारा


गलती से डाल दिया अपने समर्थक के यहां छापा

अखिलेश ने मीडिया से बातचीत में कहा कि अपनी खीज मिटाने के लिए पुष्प राज जैन के यहां छापा मारा गया है. क्योंकि उन्होंने समाजवादी इत्र बनाया है.

भाजपा में सिर्फ नफरत फैलाने वाले लोग हैं. जहां-जहां चुनाव होता है और उन्हें लगता है कि वो हार रहे हैं वहां ये छापा मारते हैं.

अखिलेश ने आगे कहा कि हमने तो क्षेत्रीय दलों से गठबंधन किया है लेकिन बीजेपी ने अंदर से एजेंसियों इनकम टैक्स, इडी, सीबीआई से गठबंधन किया है, इनलोगों से हाथ मिला लिया है. केवल नेता नहीं दिखाई देंगे बल्कि इनके जो सहयोगी संगठन के रूप में इनकम टैक्स,ईडी, सीबीआई भी साथ साथ दिखेंगे.

उन्हें हार सताने लगी हैं, जबसे हार दिखाई दे रही है दिल्ली से न जाने कितने नेता आ गए हैं और यह नेताओं का आना रुकेगा नहीं. जैसे जैसे भाजपा को हार का डर और हारने के करीब पहुंचेगी न जाने कितनी बड़ी संख्या में नेता आपको उत्तर प्रदेश में दिखाई देंगे.

कन्नौज की पहचान इत्र पर विकास ठप

समाजवादी पार्टी प्रमुख ने कहा, ‘ कन्नौज समाजवादियों से जुड़ा हुआ क्षेत्र रहा है, यहां का अगर इतिहास उठा कर देखेंगे यहां पर भाईचारे और सौहार्द का इतिहास रहा है. कन्नौज में इत्र कोई आज से नहीं बन रहा है बहुत वर्षों से यहां इत्र बन रहा है.’

यह इत्र का कारोबार बहुत बड़ा कारोबार है, बड़े लोगों को नौकरी, बड़े लोगों को रोजगार देता है, यहां एक परफ्यूमरी पार्क लाया गया था.

अखिलेश ने कहा कि मैं पहले ही कह रहा था कि पीयूष जैन के यहां छापा गलती से पड़ गया. आज उन्होंने  इत्र कारोबारी पुष्पराज जैन के यहां छापेमारी की कार्रवाई को अंजाम दिया है.

भारतीय जनता पार्टी विकास की बात तो करती नहीं और कन्नौज में जो भी विकास कार्य हुए हैं वह भी इनके कारण अधूरे हैं.  कन्नौज का इत्र के साथ बहुत पुराना इतिहास रहा है, यहां के व्यापारियों ने देश और  दुनिया नाम कमाया लेकिन अब इस छवि को धूमिल किया जा रहा है.


यह भी पढ़ें: अखिलेश यादव ने इत्र व्यापारी पीयूष जैन से पल्ला झाड़ा, बोले- BJP ने अपने ही बिजनेसमैन पर मारा छापा


share & View comments