scorecardresearch
Monday, 23 December, 2024
होमराजनीतिअखिलेश यादव ने बीजेपी पर साधा निशाना, कहा- झूठे वादों की महारथी है भाजपा

अखिलेश यादव ने बीजेपी पर साधा निशाना, कहा- झूठे वादों की महारथी है भाजपा

अखिलेश यादव ने कहा 'भाजपा सरकार विज्ञापन में नम्बर वन और शासन में शून्य है. उसे झूठे वादों में महारत हासिल है. मगर अब जनता सच्चाई से भलीभांति परिचित हो गई है.'

Text Size:

लखनऊ: समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को झूठे वादों की महारथी करार देते हुए बृहस्पतिवार को कहा कि उत्तर प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव में निश्चित हार से डरी भाजपा बौखला गई है.

यादव ने यहां एक बयान में कहा ‘भाजपा सरकार विज्ञापन में नम्बर वन और शासन में शून्य है. उसे झूठे वादों में महारत हासिल है. मगर अब जनता सच्चाई से भलीभांति परिचित हो गई है.’

उन्होंने कहा कि जनता को भाजपा और समाजवादी सरकारों के बीच फर्क भी मालूम है. यादव ने कहा कि 2022 में प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव में जनता के आक्रोश और अपनी हार से डरी भाजपा में बौखलाहट की स्थिति हैं.

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ने भाजपा पर कानून-व्यवस्था को लेकर झूठ बोलने का आरोप लगाते हुए कहा, ‘इसे कतई स्वीकार नहीं किया जाएगा. सच्चाई यह है कि भाजपा के राज में कहीं कोई सुरक्षित नहीं है. प्रशासन पूरी तरह पंगु है. महिलाएं असुरक्षित हैं. राजधानी लखनऊ में भी अपराधी बेफिक्र हैं.’

उन्होंने आरोप लगाया ‘प्रदेश में भाजपा के अब तक के कार्यकाल में लोगों की जिन्दगी और युवाओं के भविष्य के साथ सिर्फ खिलवाड़ हुआ है. महंगाई ने लोगों की कमर तोड़ रखी है. खर्च बढ़ने और कमाई घटने से एक बड़ी आबादी के सपने टूट गए हैं. आक्रोशित जनता वर्ष 2022 के चुनाव में भाजपा को करारा जवाब देगी.’


यह भी पढ़ेंः अखिलेश यादव ने BJP पर किया पलटवार, कहा- जिनके पास परिवार नहीं वे जनता का दर्द नहीं समझ सकते


 

share & View comments