scorecardresearch
Saturday, 21 December, 2024
होमराजनीतिअखिलेश यादव ने किसानों को दी बधाई, कहा- सरकार ने घबराकर वापस लिए तीनों काले कृषि कानून

अखिलेश यादव ने किसानों को दी बधाई, कहा- सरकार ने घबराकर वापस लिए तीनों काले कृषि कानून

अखिलेश यादव ने कहा कि 'देश के सभी किसानों को मैं बधाई देना चाहता हूं जिनके संघर्ष और आंदोलन के परिणाम स्वरूप आज तीनों काले कानून वापस लिये गये हैं. काले कानून की वापसी अंहकार की हार हैं. यह किसानों की जीत है, लोकतंत्र की जीत है.

Text Size:

लखनऊ: तीन कृषि कानूनों की वापसी के लिये किसानों को बधाई देते हुए समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शुक्रवार को कहा कि सरकार किसानों से घबराकर इन कानूनों को वापस ले रही है. उन्होंने कहा ‘मैं इसका पूरा श्रेय देश भर के किसानों को दे रहा हूं. किसानों की मदद करनी चाहिये. समाजवादी पार्टी की मांग है कि केंद्र सरकार एमएसपी के लिये कानून लाये.’

एक संवाददाता सम्मेलन में उन्होंने कहा ‘देश के सभी किसानों को मैं बधाई देना चाहता हूं जिनके संघर्ष और आंदोलन के परिणाम स्वरूप आज तीनों काले कानून वापस लिये गये हैं. काले कानून की वापसी अंहकार की हार हैं. यह किसानों की जीत है, लोकतंत्र की जीत है. सैकड़ों किसानों की मौत के आगे झूठ की माफी नही चलेगी.’

सपा अध्यक्ष ने कहा ‘जिन लोगों ने माफी मांगी है वह लोग हमेशा के लिये राजनीति छोड़ने का भी वचन दें. जिस तरह तीन काले वापस हुये हैं, उससे साफ है कि सरकार डर गयी हैं,और वोट के लिये कानून वापस हुये हैं.’

यादव ने कहा ‘सरकार की नजर में किसान किसान नहीं है, किसानों को कितना अपमानित किया गया, क्या क्या नहीं सुनना पड़ा. जिन शब्दों का इस्तेमाल किया गया, कोई कल्पना भी नही कर सकता कि अन्नदाता के लिये यह शब्द भी इस्तेमाल किये जा सकते हैं, वह भारतीय जनता पार्टी ने इस्तेमाल किये. उनके सहयोगी और साथियों ने हर मौके पर किसानों को अपमानित किया है. इसकी सामूहिक जिम्मेदारी होती हैं इसलिये सरकार को इस्तीफा देना चाहिये.’

यादव ने कहा कि नोटबंदी करने से क्या अर्थव्यवस्था आज सुधर गयी. उन्होंने कहा कि वह फैसला भी गलत था.


यह भी पढ़ेंः PM मोदी किसानों के लिए प्रतिबद्ध, कृषि कानूनों को निरस्त करने से देश में भाईचारे का माहौल बनेगा: नड्डा


 

share & View comments