scorecardresearch
Monday, 23 December, 2024
होमराजनीतिभाजपा का साथ छोड़ वापस लौटने वाले अजित पवार बोले- मैं एनसीपी में हूं और पार्टी में ही रहूंगा

भाजपा का साथ छोड़ वापस लौटने वाले अजित पवार बोले- मैं एनसीपी में हूं और पार्टी में ही रहूंगा

अजित पवार ने मंगलवार को ‘निजी वजहों’ का हवाला देते हुए उपमुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया जिसके बाद भाजपा की सरकार गिर गई है.

Text Size:

मुंबई : महाराष्ट्र में सरकार बनाने के लिए पिछले सप्ताह भाजपा को समर्थन देने वाले एनसीपी नेता अजित पवार ने बुधवार को कहा कि वह अपनी पार्टी में बने रहेंगे और इसके बारे में भ्रम ‘पैदा करने’ की कोई वजह नहीं है.

अजित पवार ने यहां पत्रकारों से कहा, ‘अभी मेरे पास कहने के लिए कुछ नहीं है, मैं सही समय आने पर बोलूंगा. मैंने पहले भी कहा था कि मैं एनसीपी में हूं और मैं राकांपा में ही रहूंगा. भ्रम पैदा करने की कोई वजह नहीं है.’

अपने चाचा और एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार के ‘सिल्वर ओक’ आवास पर मंगलवार देर रात जाने के बारे में अजित पवार ने कहा, ‘अपने नेता से मुलाकात करना मेरा अधिकार है.’

पुणे की बारामती सीट से 1.65 लाख मतों के अंतर से विधानसभा चुनाव जीतने वाले एनसीपी विधायक ने अपनी पार्टी और परिवार को पिछले शनिवार को उस समय अचंभे में डाल दिया था जब उन्होंने भाजपा से हाथ मिला लिया और वह देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व वाली सरकार में उपमुख्यमंत्री बने.

इसके बाद उसी दिन एनसीपी ने उन्हें अपने विधायक दल के नेता पद से हटा दिया. हालांकि वह पार्टी के सदस्य बने रहे.
अजित पवार ने मंगलवार को ‘निजी वजहों’ का हवाला देते हुए उपमुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया. इसके बाद फडणवीस ने भी मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया जिससे भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार गिर गई.

share & View comments