scorecardresearch
Thursday, 28 March, 2024
होमराजनीतिBJP ने उत्तराखंड, हिमाचल के बाद अब MP में चुनाव पूर्व चली भरोसेमंद चाल, ‘UCC’ लागू करने के लिए बनाया पैनल

BJP ने उत्तराखंड, हिमाचल के बाद अब MP में चुनाव पूर्व चली भरोसेमंद चाल, ‘UCC’ लागू करने के लिए बनाया पैनल

भाजपा नेताओं का कहना है कि भाजपा के नेतृत्व वाले राज्यों द्वारा यूसीसी पैनल बनाने के कदम को अलग-थलग करके नहीं बल्कि चुनावों को ध्यान में रखते हुए देखा जाना चाहिए. विपक्ष ने इसे चुनाव से पहले का हथकंडा बताते हुए आलोचना की.

Text Size:

नई दिल्ली: उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और गुजरात के बाद एक और भाजपा शासित राज्य मध्य प्रदेश ने समान नागरिक संहिता (यूसीसी) के लागू करने के लिए एक पैनल बनाने का फैसला किया है.

पार्टी के एक वरिष्ठ नेता के मुताबिक बीजेपी के नेतृत्व वाले राज्यों के इस तरह के कदम को अलग-थलग करके नहीं बल्कि 2024 के आम चुनाव को ध्यान में रखकर देखा जाना चाहिए.

इन राज्यों के अलावा कर्नाटक, उत्तर प्रदेश और असम सरकार भी यूसीसी की बात करती रही हैं. कर्नाटक सरकार ने नवंबर में कहा था कि वह समानता सुनिश्चित करने के लिए यूसीसी के कार्यान्वयन पर ‘गंभीरता’ से विचार कर रही है.

यूसीसी- भारत में रहने वाले हर नागरिक के लिए एक समान कानून का होना, चाहे वह किसी भी धर्म या जाति का क्यों न हो- को लेकर आना भाजपा और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का लंबे समय से एजेंडा रहा है. आरएसएस ने हमेशा कहा है कि ‘समावेशी भारत’ को बढ़ावा देने के लिए इसकी जरूरत है.

भाजपा के एक वरिष्ठ नेता ने कहा, ‘केंद्र में मोदी सरकार पहले ही दो प्रमुख वादों को पूरा कर चुकी है – धारा 370 (जिसने जम्मू और कश्मीर को विशेष दर्जा दिया था) को खत्म करना और अयोध्या मंदिर 2024 से पहले तैयार हो जाएगा. इसलिए, स्वाभाविक रूप अब फोकस UCC पर होगा. हम जो वादा करते हैं उसे करने में विश्वास रखते हैं.’

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

मध्य प्रदेश के बड़वानी जिले के सेंधवा प्रखंड के चाचरिया ग्राम पंचायत में गुरुवार को एक रैली में कुछ आदिवासी समुदायों के सदस्यों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, ‘कई बदमाश हमारी आदिवासी बेटियों से शादी करते हैं और उनके नाम पर जमीन ले लेते हैं. मेरा मानना है कि भारत में समान नागरिक संहिता लागू करने का समय आ गया है. कोई एक से ज्यादा बार शादी क्यों करे? एक देश में दो विधान क्यों चलें? एक ही होना चाहिए’

चौहान ने तर्क दिया, ‘मैं समान नागरिक संहिता के लिए मध्य प्रदेश में एक समिति बना रहा हूं. अगर यूसीसी के तहत सिर्फ एक पत्नी रखने की इजाजत है तो फिर एक से ज्यादा पत्नी रखने की इजाजत क्यों होनी चाहिए?’

भाजपा के एक वरिष्ठ नेता के अनुसार, यूसीसी के लिए ये कदम उठाने का मकसद 2024 से पहले मतदाताओं की प्रतिक्रिया का आकलन करना भी है कि क्या पार्टी को इसे राष्ट्रीय स्तर पर लागू करना चाहिए. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी पिछले महीने कहा था कि भाजपा ‘उचित’ समय पर यूसीसी लाने के लिए प्रतिबद्ध है.

पार्टी के एक अन्य नेता ने कहा, ‘तीन राज्यों ने पहले ही समितियों का गठन कर लिया है और उत्तराखंड में यह कवायद तेजी से आगे बढ़ रही है.’ उत्तराखंड सरकार को पहले ही समाज के सभी वर्गों से लाखों प्रतिक्रियाएं मिल चुकी हैं और सभी राज्यों और प्रतिक्रियाओं का अध्ययन करने के बाद भविष्य की रणनीति तैयार की जाएगी.

हालांकि, कांग्रेस ने कहा है कि बीजेपी यूसीसी मुद्दे को हमेशा चुनाव से पहले उठाती है.


यह भी पढ़ेंः कैसे सीतारमण की ‘काशी यात्रा’ BJP को तमिलों के साथ जोड़ने और DMK का मुकाबला करने में मदद करेगी


‘UCC की बात सिर्फ चुनाव के दौरान ही क्यों?’

अन्य भाजपा शासित राज्यों की तरह मध्य प्रदेश की घोषणा भी 2023 में राज्य में विधानसभा चुनावों से पहले आई है.

उत्तराखंड में भी राज्य में चुनाव से कुछ दिन पहले मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने यूसीसी के कार्यान्वयन को देखने के लिए एक समिति गठित करने की घोषणा की थी.

उत्तराखंड चुनाव से बमुश्किल दो दिन पहले धामी ने कहा था कि उत्तराखंड में भाजपा की सरकार बनते ही शादी, तलाक, संपत्ति और विरासत के संबंध में सभी के लिए समान कानून बनाने के लिए राज्य में यूसीसी का मसौदा तैयार करने के लिए एक समिति बनाई जाएगी.

विपक्ष ने इस कदम की आलोचना की और कांग्रेस ने इसे हताशा भरा कदम करार दिया. हालांकि सत्ता में आने के बाद राज्य सरकार ने एक पैनल का गठन किया था, लेकिन समिति की अंतिम रिपोर्ट का इंतजार है.

इसी तरह से गुजरात में चल रहे विधानसभा चुनावों से पहले अक्टूबर में राज्य सरकार ने यूसीसी को लागू करने के लिए एक समिति गठित करने को मंजूरी दी थी. राज्य के गृह मंत्री हर्ष सांघवी ने यह घोषणा की थी.

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने भी पीछे न रहते हुए सत्ता में वापस आने पर राज्य में समान नागरिक संहिता को लागू करने का वादा किया है.

कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने सवाल किया कि बीजेपी यूसीसी का मुद्दा सिर्फ चुनाव के दौरान ही क्यों उठाती है?

श्रीनेत ने कहा, 19 राज्यों में बीजेपी सत्ता में है. ऐसा क्यों है कि वे चुनाव के दौरान सिर्फ यूसीसी की बात करते हैं? चुनावी रैलियों में कानून नहीं बनता है. निर्वाचित प्रतिनिधियों को बैठकर इस मुद्दे पर चर्चा करनी होगी और तब कानून बनाया जाएगा. कांग्रेस भारतीय संविधान में विश्वास करती है और किसी भी मुद्दे पर हमारा रुख इस विश्वास के साथ ही जुड़ा है.’

(इस खबर को अंग्रेजी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)

(संपादनः शिव पाण्डेय)
(अनुवादः संघप्रिया मौर्य)


यह भी पढ़ें: गुजरात के आदिवासी जिले ‘दाहोद’ में BJP को बढ़ाने, और ‘धर्मांतरण’ से निपटने के लिए RSS अपना रही लोन व बचत योजना


 

share & View comments