scorecardresearch
Saturday, 4 May, 2024
होमचुनावजालंधर सीट से AAP की जीत के बाद बोले केजरीवाल- पंजाब की जनता हमारे काम से खुश और संतुष्ट

जालंधर सीट से AAP की जीत के बाद बोले केजरीवाल- पंजाब की जनता हमारे काम से खुश और संतुष्ट

पंजाब के जालंधर लोकसभा उपचुनाव में आम आदमी पार्टी के सुशील कुमार रिंकू लगभग 58000 वोटों से चुनाव जीते. जीत के बाद केजरीवाल ने कहा कि लोगों ने बता दिया की ‘आप’ सरकार के काम से जनता खुश है.

Text Size:

नई दिल्ली: जालंधर उपचुनाव में ‘आप’ उम्मीदवार सुशील कुमार रिंकू की लगभग 58 हजार वोटों से जीत के बाद आज पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की. इसके बाद मीडिया से बात करते हुए केजरीवाल ने कहा कि इस चुनाव में जनता ने बता दिया है कि पंजाब के लोग आम आदमी पार्टी की सरकार से खुश हैं. वहीं भगवंत मान ने कहा कि आप लोगों के लिए बिजली, स्वास्थ्य और विकास की राजनीति कर रही है. इसलिए जनता ने हम पर भरोसा जताया है. हमारी जिम्मेदारी अब और बढ़ गई है.

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल, भगवंत मान के साथ मीडिया से बात करते हुए कहा, ‘जालंधर के जनादेश ने ये बता दिया है कि पंजाब की जनता AAP सरकार के काम से संतुष्ट भी है और खुश भी.’

केजरीवाल ने कहा कि यह अविश्वसनीय जीत है. यह सीट कांग्रेस का गढ़ थी. पिछले 60 साल में यहां 50 साल से कांग्रेस जीत रही थी. इस गढ़ में सेंध मारकर आम आदमी पार्टी जीती है. पंजाब में हमारी सरकार बनने के एक साल बाद यह चुनाव हुआ है. किसी भी नई सरकार के लिए पहला साल कठिन साल होता है. पुरानी सरकार की गड़बड़ियां ठीक करते करते पंजाब की भगवंत मान सरकार ने एक सकारात्मक माहौल बनाया है. काम किया है.

उन्होंने कहा कि. ‘हम तो केवल काम की राजनीति करते हैं, न धर्म की राजनीति करते हैं न ही जाति की. इसी के आधार पर हम लोगों से वोट मांगते हैं. जालंधर का यह नतीजा पूरे पंजाब का मूड है. उन्होंने भगवंत मान सरकार के कामों पर ठप्पा लगा दिया है.’

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

केजरीवाल ने कहा कि दोनों को हराकर पंजाब की जनता ने परिवारवाद को हराया है. आज आम आदमी पार्टी की लोकसभा में एंट्री हो रही है और ईश्वर ने चाहा तो लोकसभा में ‘आप’ का बहुमत होगा

वहीं पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा, ‘जिन लोगों ने मेरे बारे में अनाप शनाप बोला उनका भी भला हो. लोग बच्चों, बुजुर्गों के इलाज बिजली चाहते हैं. सुविधा चाहते हैं. एक दूसरे पर कीचड़ फेंकने की राजनीति के बजाय विकास की राजनीति करें. जालंधर ने इतना भरोसा किया तो हमें और जिम्मेदारी से काम करना होगा.’

वहीं पंजाब के मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि उनका मकसद राज्य को नंबर वन बनाना है.

उन्होंने कहा, ‘इस जीत से मेरा हौसला बढ़ गया है. 10-11 महीने में ही इतना काम कर देंगे वोट नहीं मांगना पड़ेगा. लगभग 60 हजार मतों से जीतना बड़ी बात है. सब इकट्ठे मिलकर लड़े लेकिन लोगों ने उन्हें नकार दिया. लोगों ने आम आदमी पार्टी के वर्क कल्चर पर भरोसा जताया है. हमें ईमानदारी का फतवा दिया है. हम उनकी उम्मीदों पर खरा उतरने की कोशिश करेंगे.’

वहीं केजरीवाल ने आगे कहा कि आप का पंजाब में काम बोल रहा है.

उन्होंने कहा, ‘पावर कट नहीं हो रहा है. बिजली ठीक है. लॉ एंड ऑर्डर संभल गया है, लोग कहते थे कि संभाल नहीं पाएंगे.’

वहीं आम आदमी पार्टी ने अपने ट्विटर हैंडल एक कार्ड शेयर किया जिसके मुताबिक पार्टी ने बताया कि 2019 में पार्टी को 2.5% वोट मिला था, 2022 में 28.4% और अब 2023 में 34 प्रतिशत वोट मिला है. गौरतलब है कि शनिवार को पंजाब में हुए उपचुनाव के नतीजे आए हैं, जिसमें कांग्रेस, बीजेपी, आप, शिरोमणि अकाली दल (शिअद) ने प्रमुखता से लड़ा और आम आदमी पार्टी ने बाजी मारी है.


यह भी पढ़े: UP Nikay Chunav Live: निकाय चुनाव में BJP ने लहराया परचम, मेयर की सभी सीटों पर भगवा पार्टी आगे


 

share & View comments