scorecardresearch
Monday, 23 December, 2024
होमदेश'दिल्ली माॅडल' के दम पर यूपी में पंचायत चुनाव लड़ेगी आप, 30 हजार वालंटियर टीमों की मीटिंग लेंगे केजरीवाल

‘दिल्ली माॅडल’ के दम पर यूपी में पंचायत चुनाव लड़ेगी आप, 30 हजार वालंटियर टीमों की मीटिंग लेंगे केजरीवाल

अगले 90 दिनों में पार्टी कार्यकर्ता यूपी के सभी जिलों में गांव-गांव घूमकर में सदस्यता अभियान चलाएंगे. वहीं पार्टी को जमीनी स्तर पर मजबूत करने के लिए नगरों के 12 हजार वार्डों में जनसम्पर्क कार्यक्रम होंगे.

Text Size:

लखनऊ : दिल्ली विधानसभा चुनाव में परचम लहराने के बाद आम आदमी पार्टी अब यूपी में भी अपनी पैठ मजबूत करने की तैयारी में है. पार्टी ‘दिल्ली माॅडल’ के दम पर 2022 का यूपी विधानसभा चुनाव तो लड़ेगी ही साथ ही इस साल के अंत में होने वाले पंचायत चुनाव में भी अपने उम्मीदवार उतारेगी. पार्टी के यूपी प्रभारी व सांसद संजय सिंह ने बताया कि दिल्ली में जीते 15 विधायक मूल रूप से यूपी के निवासी हैं और वे प्रदेश में पार्टी की जमीन तैयार करेंगे.

दिप्रिंट से बातचीत में संजय सिंह ने बताया आम आदमी पार्टी 24 फरवरी से 22 मार्च तक उत्तर प्रदेश में सदस्यता अभियान चलाएगी, जिसमें 25 लाख सदस्य बनाए जाएंगे. इसके लिए अगले 90 दिनों में पार्टी कार्यकर्ता यूपी के सभी जिलों में गांव-गांव घूमकर में सदस्यता अभियान चलाएंगे. वहीं पार्टी को जमीनी स्तर पर मजबूत करने के लिए नगरों के 12 हजार वार्डों में जनसम्पर्क कार्यक्रम होंगे. वहीं हर विधानसभा में 5000 पोस्टर लगेंगे. इसके अलावा 5-5 सदस्यों की 30 हजार टीमें बनाई जाएंगी जिनकी सदस्यता अभियान के बाद अरविंद केजरीवाल से मुलाकात कराई जाएगी. इसके अलावा दिल्ली में इनकी ट्रेनिंग भी होगी. इस ट्रेनिंग में पार्टी की पाॅलिसी, अभियान व सोशल मीडिया के प्रयोग के बारे में बताया जाएगा.


यह भी पढ़ें : सत्ता दल के विधायक को बचा रही है यूपी पुलिस, भाजपा विधायक को क्लीन चिट के बाद बोली रेप पीड़िता


आप के 15 विधायक यूपी से

आप सांसद संजय सिंह ने बताया कि दिल्ली में मनीष सिसौदिया, गोपाल राय, राजेंद्र गौतम समेत 15 विधायक मूल रूप से यूपी के निवासी हैं. इन विधायकों को चुनाव से संगठन को बूथ स्तर तक मजबूत करने की जिम्मेदारी दी जाएगी. पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ ये विधायक लोगों से संवाद कर दिल्ली के विकास मॉडल की जानकारी देंगे. इसके अलावा उनके लिए अपनी योजनाओं के बारे में भी बताएंगे.

कई कांग्रेसियों ने थामा आप का साथ

आप नेता संजय सिंह की मौजूदगी में बीते रविवार को कई कांग्रेसियों ने आम आदमी पार्टी जाॅइन कर ली. इनमें मोहम्मद नदीम अशरफ जायसी- यूपी यूथ कांग्रेस अध्यक्ष व पूर्व राज्य मंत्री उत्तर प्रदेश (दर्जा प्राप्त), मनीष चौधरी-पूर्व उपाध्यक्ष, उत्तर प्रदेश यूथ कांग्रेस, वतन सिन्हा- पूर्व सेक्रेटरी, उत्तर प्रदेश यूथ कांग्रेस,धनराज सोनकर, पूर्व सेक्रेटरी, उत्तर प्रदेश यूथ कांग्रेस शामिल है. मोहम्मद नदीम अशरफ जायसी अमेठी के रहने वाले और गांधी परिवार के खास माने जाते हैं लेकिन यूपी कांग्रेस के मौजूदा हालातों से त्रस्त होकर आम आदमी पार्टी का दामन थान लिया.

share & View comments