scorecardresearch
Monday, 23 December, 2024
होमराजनीतिAAP ने DCW की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल को राज्यसभा का प्रत्याशी बनाया, संजय सिंह, एनडी गुप्ता फिर से नामित

AAP ने DCW की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल को राज्यसभा का प्रत्याशी बनाया, संजय सिंह, एनडी गुप्ता फिर से नामित

दिल्ली के तीन राज्यसभा सांसदों का छह साल का कार्यकाल इस महीने समाप्त होने जा रहा है, नए सदस्यों को चुनने के लिए मतदान 19 जनवरी को होगा.

Text Size:

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी (आप) ने दिल्ली महिला आयोग (डीसीडब्ल्यू) की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल को शुक्रवार को राज्यसभा के लिए अपना उम्मीदवार बनाया है. वहीं संजय सिंह तथा एन.डी. गुप्ता को ऊपरी सदन में दूसरे कार्यकाल के लिए फिर से नामित किया है.

दिल्ली के तीन राज्यसभा सांसदों का छह साल का कार्यकाल इस महीने समाप्त होने जा रहा है, नए सदस्यों को चुनने के लिए मतदान 19 जनवरी को होगा.

बता दें कि पार्टी में राज्यसभा के तीन सदस्य – संजय सिंह, सुशील कुमार गुप्ता और नारायण दास गुप्ता – 27 जनवरी को रिटायर होंगे.

हालांकि, एनडी गुप्ता और जेल में बंद वरिष्ठ नेता संजय सिंह को फिर से नामांकित किया जा रहा है, जबकि पार्टी के अनुसार, सुशील कुमार गुप्ता ने अपना ध्यान हरियाणा की चुनावी राजनीति पर केंद्रित करने का इरादा व्यक्त किया है.

बता दें कि एनडी गुप्ता पार्टी के कोषाध्यक्ष हैं और सुशील गुप्ता आप की हरियाणा इकाई के अध्यक्ष हैं. राज्य में इस साल के अंत में चुनाव होने की उम्मीद है.

पार्टी की राजनीतिक मामलों की समिति (पीएसी) ने नामांकन की घोषणा की. पीएसी की अध्यक्षता ‘आप’ के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने की.

पार्टी ने कहा, ‘‘डीसीडब्ल्यू अध्यक्ष स्वाति मालीवाल को पहली बार नामित किया गया है. पीएसी ने संजय सिंह तथा एन.डी. गुप्ता को राज्यसभा सदस्य के तौर पर उनके दूसरे कार्यकाल के लिए पुन: नामित करने का फैसला किया है.’’

उसने कहा कि समिति ने दो मौजूदा सदस्यों को पुन: नामित करने का फैसला किया है जबकि सुशील कुमार गुप्ता ने हरियाणा की चुनावी राजनीति पर अपना ध्यान केंद्रित करने की इच्छा जतायी है.

सुशील कुमार गुप्ता का राज्यसभा के सदस्य के रूप में कार्यकाल इस महीने के अंत में समाप्त हो जाएगा.

‘आप’ के एक वरिष्ठ नेता ने कहा, ‘‘उन्होंने हरियाणा के चुनावी परिदृश्य में सक्रियता से भाग लेने की अपनी इच्छा व्यक्त की है और हम इस रास्ते पर आगे बढ़ने के उनके फैसले का सम्मान करते हैं.’’

भावुक हुईं मालीवाल दिया DCW के अध्यक्ष पद से इस्तीफा

डीसीडब्ल्यू अध्यक्ष मालीवाल महिलाओं के अधिकारों और सामाजिक मुद्दों की सक्रिय कार्यकर्ता भी हैं. वह महिलाओं के खिलाफ हिंसा से लड़ने, सख्त कानूनों की पैरवी करने और लैंगिक समानता को बढ़ावा देने के उद्देश्यों वाले विभिन्न अभियानों और आंदोलनों से भी जुड़ी रही हैं.

राज्य सभा के लिए नामित किए जाने के बाद स्वाति ने दिल्ली महिला आयोग के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है. जब उन्होंने अपने इस्तीफा दिया उसके बाद वह भावुक हो गईं और उनके साथ काम करने वाले भी भावुक हो गए. वह सभी से गले लगीं.

उन्हें 2015 में डीसीडब्ल्यू का अध्यक्ष बनाया गया था जहां उन्होंने दिल्ली में तेजाब हमलों, यौन उत्पीड़न और महिलाओं की सुरक्षा जैसे मुद्दों से निपटने के लिए कई पहलों की अगुवाई की.

दिल्ली आबकारी नीति से जुड़े कथित घोटाले से संबंधित धन शोधन के एक मामले में गिरफ्तार संजय सिंह को यहां एक अदालत ने राज्यसभा सदस्य के तौर पर पुन: नामांकन के लिए दस्तावेजों पर हस्ताक्षर करने की अनुमति दे दी है. बता दें कि संजय 4 अक्टूबर 2023 से जेल में बंद है.

22 दिसंबर, 2023 को ट्रायल कोर्ट ने उनकी जमानत याचिका खारिज कर दी थी और कहा था कि, कोर्ट का प्रथम दृष्टया मानना है कि उनके खिलाफ मामला सही प्रतीत हो रहा है. मनी लॉन्ड्रिंग के कथित साक्ष्य अपराध में उनकी संलिप्तता दर्शाते हैं जो यह मानने के लिए उचित आधार हैं कि वह मनी लॉन्ड्रिंग के कथित अपराध का दोषी है.”

विशेष न्यायाधीश एम.के. नागपाल ने सिंह की अर्जी पर यह आदेश पारित किया. सिंह ने कहा था कि राज्यसभा सदस्य के रूप में उनका मौजूदा कार्यकाल 27 जनवरी को खत्म हो रहा है और निर्वाचन अधिकारी ने चुनाव कराने तथा इसके लिए नौ जनवरी तक नामांकन दाखिल करने का एक नोटिस दो जनवरी को जारी किया.

अर्जी में तिहाड़ जेल के अधीक्षक को सिंह को दस्तावेजों पर हस्ताक्षर करने की अनुमति देने का निर्देश देने का अनुरोध किया गया था.


यह भी पढ़ें: ‘मेरी ईमानदारी मेरी ताकत’, ED के समन पर बोले CM केजरीवाल- चुनाव से पहले BJP मुझे गिरफ्तार करना चाहती है


 

share & View comments