scorecardresearch
Wednesday, 4 December, 2024
होमराजनीति'मेरी ईमानदारी मेरी ताकत', ED के समन पर बोले CM केजरीवाल- चुनाव से पहले BJP मुझे गिरफ्तार करना चाहती है

‘मेरी ईमानदारी मेरी ताकत’, ED के समन पर बोले CM केजरीवाल- चुनाव से पहले BJP मुझे गिरफ्तार करना चाहती है

लगातार मिल रहे ईडी के समन पर सीएम केजरीवाल ने कहा कि मुझे भेजे गए समन गैरकानूनी है. बीजेपी का मकसद मेरी जांच करना नहीं है, बल्कि मुझे लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार नहीं करने देना है.

Text Size:

नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को आबकारी नीति मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने पिछले दो दिनों में लगातार दूसरा समन भेजा. बुधवार को ईडी की तरफ से तीसरा समन मिलने के बाद सीएम केजरीवाल मीडिया से मुखातिब हुए और उन्होंने कहा कि पिछले दो साल से बीजेपी की सारी एजेंसी शराब घोटाले में कई छापेमारी कर रही है और कई गिरफ्तारी भी की है, लेकिन अभी तक उन्हें एक भी पैसे का हेरफेर नहीं मिला है.

केजरीवाल ने कहा कि, “ऐसे फर्जी केस में कई AAP नेताओं को इन्होंने जेल में रखा हुआ है. अब बीजेपी मुझे गिरफ्तार करना चाहती है फर्जी समन भेजकर ये लोग मुझे बदनाम करना चाहते हैं. इन्होंने मुझे समन भेजा हुआ है.”

उन्होंने समन को गैर-कानूनी बताते हुए कहा, “इन्होंने मुझे समन भेजा हुआ है और मेरे वकीलों ने बताया कि वो समन गैर कानूनी है. कानूनी रूप से सही समन आएगा तो मैं पूरा सहयोग करूंगा. बीजेपी का मकसद मुझे लोकसभा चुनाव में प्रचार करने से रोकना है.”

बता दें कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल बुधवार को दिल्ली उत्पाद शुल्क नीति मामले में ईडी के तीसरे समन में शामिल नहीं हुए.

शराब घोटाला मामले में ईडी के समन पर दिल्ली के सीएम और आप नेता अरविंद केजरीवाल ने कहा, “सच्चाई यह है कि कोई भ्रष्टाचार नहीं हुआ. बीजेपी मुझे गिरफ्तार करना चाहती है.”

‘मेरी सबसे बड़ी संपत्ति मेरी ईमानदारी है’

उन्होंने आगे कहा कि मेरी सबसे बड़ी संपत्ति मेरी ईमानदारी है और वे इसमें सेंध लगाना चाहते हैं. उन्होंने कहा, “मुझे भेजे गए समन गैरकानूनी है. बीजेपी का मकसद मेरी जांच करना नहीं है, बल्कि मुझे लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार नहीं करने देना है. वे जांच के बहाने मुझे बुलाना और फिर गिरफ्तार करना चाहते हैं.”

बता दें इस बीच जैसे ही दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल कल दिल्ली उत्पाद शुल्क नीति मामले में ईडी के तीसरे समन में शामिल नहीं हुए, भाजपा ने उनकी आलोचना की.

भाजपा की बांसुरी स्वराज ने दिल्ली के मुख्यमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा, “केजरीवाल भूल रहे हैं कि हालांकि वह दिल्ली के मुख्यमंत्री हैं, लेकिन वह कानून से ऊपर नहीं हैं. क्या जांच एजेंसियां जांच की प्रक्रिया तय करेंगी या केजरीवाल तय करेंगे? क्या कोई आम व्यक्ति ईडी से प्रश्न पूछ सकता हैं?

बांसुरी स्वराज ने कहा, “देश के सभी कानून उन पर भी उतने ही लागू होते हैं जितने आम नागरिकों पर. केजरीवाल एक बहुत ही खास व्यक्ति हैं जो खुद को आम लोगों के रूप में पेश करते हैं. वह वीवीआईपी सिंड्रोम से पीड़ित हैं.”

बता दें कि दिल्ली के मंत्री आतिशी और सौरभ भारद्वाज ने बुधवार देर रात अज्ञात इनपुट का हवाला देते हुए दावा किया कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) गुरुवार को मुख्यमंत्री और आप संयोजक अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार कर सकती है.

ये दावे दिल्ली के मुख्यमंत्री द्वारा बुधवार को ईडी द्वारा जारी किए गए तीसरे समन में शामिल नहीं होने के बाद आए हैं. ईडी ने कथित दिल्ली शराब घोटाला मामले में पिछले साल 22 दिसंबर को सीएम केजरीवाल को तीसरा समन जारी किया था, जिसमें उन्हें 3 जनवरी को एजेंसी के सामने पेश होने के लिए कहा गया था, जिसमे केजरीवाल शामिल नहीं हुए.


यह भी पढ़ें: ‘नोटिस गैरकानूनी’, दिल्ली आबकारी नीति मामले में ईडी के तीसरे समन पर आज भी नहीं पहुंचे केजरीवाल


 

share & View comments