scorecardresearch
Tuesday, 19 November, 2024
होमराजनीतिदिल्ली वक्फ बोर्ड भ्रष्टाचार मामले में छापेमारी के बाद AAP के विधायक अमानतुल्ला खान गिरफ्तार

दिल्ली वक्फ बोर्ड भ्रष्टाचार मामले में छापेमारी के बाद AAP के विधायक अमानतुल्ला खान गिरफ्तार

एसीबी ने अमानतुल्ला और उनके बिजनेस पार्टनर हामिद अली खान मसूद उस्मान के कई ठिकानों पर छापेमारी की. इस दौरान अधिकारियों ने 12 लाख रुपए नकद के साथ एक बेरेटा हथियार और कुछ कारतूस बरामद किए हैं.

Text Size:

नई दिल्ली: शुक्रवार को आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक अमानतुल्ला खान को दिल्ली सरकार की भ्रष्टाचार विरोधी शाखा (एसीबी) ने गिरफ्तार कर लिया. एसीबी को शुक्रवार को अपनी छापेमारी के दौरान अमानतुल्ला के कथित सहयोगियों के पास से दो हथियार और 24 लाख रुपए नकद बरामद हुए हैं.

दिल्ली पुलिस की एंटी करप्शन ब्रांच ने अमानतुल्ला और उनके बिजनेस पार्टनर हामिद अली खान मसूद उस्मान के कई ठिकानों पर छापेमारी की. इस दौरान अधिकारियों ने 12 लाख रुपए नकद के साथ एक बेरेटा हथियार और कुछ कारतूस बरामद किए हैं.

जानकारी के मुताबिक, पहले अमानतुल्ला से दिन में पूछताछ की गई और इसके बाद छापेमारी की गई. शाम तक दिल्ली एंटी करप्शन ब्यूरो ने दिल्ली वक्फ बोर्ड में कथित अवैध नियुक्तियों से जुड़े दो साल पुराने भ्रष्टाचार के मामले में आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्ला खान को गिरफ्तार कर लिया.

गैरतलब है कि एसीबी ने आरोप लगाया था कि अमानतुल्ला ने दिल्ली वक्फ बोर्ड का अध्यक्ष रहते हुए कई मौजूदा और गैर-मौजूदा पदों पर कथित मनमानी और अवैध नियुक्तियों की थीं.

ओखला से विधायक अमानतुल्ला को शुक्रवार को दोपहर 12 बजे इस मामले के संबंध में पूछताछ के लिए बुलाया गया था, जो कि भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 2020 के तहत दर्ज किया गया है.

एसीबी के प्रमुख, अतिरिक्त सीपी, मधुर वर्मा ने एक अधिकारिक बयान में कहा, ‘हमने अमानतुल्ला खान को उनके खिलाफ आपत्तिजनक सामग्री और सबूतों के आधार पर एसीबी के साथ दर्ज एक मामले में और आज की गई तलाशी के दौरान बरामदगी के बाद गिरफ्तार कर लिया है.’

गुरुवार रात को अमानतुल्ला ने ट्वीट कर एसीबी द्वारा समन की जानकारी दी थी.

एसीबी ने उपराज्यपाल वीके सक्सेना को रिपोर्ट सौंप कर दिल्ली वक्फ बोर्ड में अवैध नियुक्ति के आरोपों पर पूछताछ के लिए पेश होने के लिए नोटिस भेजने के बारे में अवगत कराया था. बता दें कि, एसीबी उपराज्यपाल को रिपोर्ट करती है.

इससे पहले, एसीबी ने उपराज्यपाल सचिवालय को पत्र लिखकर अमानतुल्ला पर गवाहों को ‘धमकाने’ और जांच में कथित रूप से बाधा डालने आरोप लगाते हुए उन्हें दिल्ली वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष के पद से हटाने की मांग की थी.


यह भी पढ़ें: समरकंद में मोदी की पुतिन से मुलाकात के दौरान मजबूत ऊर्जा संबंध और व्यापार पर रहेगा जोर


share & View comments