scorecardresearch
Monday, 30 September, 2024
होमराजनीतिजारी हुआ 'केजरीवाल गारंटी कार्ड', पिछले चुनाव के कई अधूरे वादे भी शामिल

जारी हुआ ‘केजरीवाल गारंटी कार्ड’, पिछले चुनाव के कई अधूरे वादे भी शामिल

गारंटी कार्ड में 11,000 बसों की बात है. आपको बता दें कि पिछले पांच सालों में केजरीवाल सरकार बसें ख़रीदने में बुरी तरह से असफल रही है जिससे राजधानी में बसों की संख्या काफ़ी कम है.

Text Size:

नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली की सरकार चला रही आम आदमी पार्टी (आप) ने रविवार को 10 प्वाइंट का एक गारंटी कार्ड जारी किया. इसमें शामिल बड़े वादों में 200 यूनिट फ्री बिजली की स्कीम जारी रहने, 24 घंटे मुफ्त पानी मिलने और दिल्ली के बच्चों को विश्वस्तरीय शिक्षा दिए जाने के अहम वादे शामिल हैं. ग़ौर करने लायक बात ये है कि इसमें पिछले चुनाव में किए गए ऐसे वादे भी शामिल हैं जो अधूरे रह गए हैं.

200 यूनिट तक फ्री बिजली के अलावा पार्टी ने दिल्ली को तारों के जंजाल से मुक्त कराने और हर घर अंडरग्राउंड बिजली पहुंचाने की गारंटी दी है. वहीं, लोगों को दिल्ली के ‘आधुनिक’ अस्पतालों और मोहल्ला क्लिनिक में समुचित इलाज की गारंटी भी दी गई है.

इसे जारी करने के दौरान आप प्रमुख केजरीवाल ने कहा, ‘मैंने इन 10 बिंदुओं को दिल्ली के लोगों के लिए गारंटी के तौर पर जारी किया है.’ उन्होंने कहा कि ये मेनिफेस्टो के पहले का कदम है. मेनिफेस्टो जारी किया जाना बाकी है.

news on politics
केजरीवाल के गारंटी कार्ड की झलक.

गारंटी कार्ड में 11,000 बसों की बात है. आपको बता दें कि पिछले पांच सालों में केजरीवाल सरकार बसें ख़रीदने में बुरी तरह से असफल रही है जिससे राजधानी में बसों की संख्या काफ़ी कम है. पार्टी ने 500 किलो मीटर से ज़्यादा लंबी मेट्रो लाइन और महिलाओं के साथ छात्रों को मुफ्त बस सफ़र का वादा किया है.

वायु प्रदूषण के मामले में बुरी तरह से असफल रही दिल्ली सरकार ने इसको कम से कम तीन गुना घटाने का लक्ष्य तय किया है. इसके लिए पार्टी ने दो करोड़ पेड़ लगाने की गारंटी दी है और यमुना की धारा को अविरल बनाने की भी गारंटी दी है.

आपको बता दें कि यमुना को लेकर पिछले चुनाव में भी ऐसे ही वादे किए गए थे, लेकिन बीतते समय के साथ यमुना की हालत नाले से बदतर होती चली गई. दिप्रिंट की एक रिपोर्ट के मुताबिक 200 मिलियन बिना ट्रीट किया हुआ मैला रोज युमान में गिरता है. केजरीवाल सरकार अपने पहले कार्यकाल में सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट बनाने में बुरी तरह से असफल रही है.

10 गारंटी में दिल्ली को कूडे़ और मलबे से मुक्त करने, सुंदर बनाने का दावा भी शामिल है. सीसीटीवी, स्ट्रीट लाइट, बस मार्शल के साथ पार्टी ने मोहल्ला मार्शल की तैनाती के भी वादे किए हैं. आपको ये भी बता दें कि इनमें से ज़्यादातर वादे पार्टी ने 2015 के चुनाव में भी किए थे जिन्हें अंतिम क्षण यानी पिछले दो-तीन महीने में पूरे करने की कोशिश की है.

इनमें से ज़्यादातर वादे अभी भी अधूरे हैं. पार्टी ने सभी कच्ची कॉलनियों में रोड, पीने का पानी, सीवर, मोहल्ला क्लिनिक और सीसीटीवी जैसी सुविधाओं के गारंटी दी है. नरेंद्र मोदी नीत भाजपा द्वारा इस चुनाव में दिए गए ‘जहां झुग्गी, वहीं मकान’ के नारे को एक तरह से अपनी गारंटी में शामिल करते हुए पार्टी ने झुग्गीवासियों को पक्का मकान देने का वादा किया है.

गारंटी कार्ड जारी किए जाने के दौरान सीएम केजरीवाल ने कहा कि मेनिफेस्टो में छात्रों, शिक्षकों डॉक्टरों और सफ़ाई कर्मचारियों के लिए अलग से प्रावधान होंगे. उन्होंने दावा किया कि गारंटी कार्ड में कुछ ऐसे वादे भी हैं जो पहले ही पूरे कर दिए गए हैं और ये वादे इसमें इसलिए शामिल किए गए हैं ताकि लोगों को भरोसा रहे कि इन्हें जारी रखा जाएगा.

share & View comments