scorecardresearch
Tuesday, 21 January, 2025
होमराजनीतिसूरत में आम आदमी पार्टी के 6 पार्षदों ने फिर ज्वाइन की BJP, पहले भी 4 पार्षद हो चुके हैं शामिल

सूरत में आम आदमी पार्टी के 6 पार्षदों ने फिर ज्वाइन की BJP, पहले भी 4 पार्षद हो चुके हैं शामिल

आम आदमी पार्टी से 10 कॉर्पोरेटर्स के शामिल होने के बाद अब भाजपा के सदस्यों की संख्या 103 हो गई है.

Text Size:

सूरत: आम आदमी पार्टी (आप) के कुल छह कॉर्पोरेटर्स शुक्रवार को गुजरात के गृह मंत्री हर्ष सांघवी की उपस्थिति में भाजपा में शामिल हो गए.

पार्टी पदाधिकारी ने कहा, “स्वाति क्याडा, निराली पटेल, धर्मेंद्र वावलिया, अशोक धामी, किरण खोखानी और घनश्याम मकवाना ने भाजपा की सदस्यता ली.” इससे पहले आम आदमी पार्टी के चार पार्षद रीता खैनी, ज्योति लठिया, भावना सोलंकी और विपुल मोवालिया बीजेपी में शामिल हुए थे.

2021 के गुजरात निकाय चुनावों में, AAP ने सूरत नगर निगम (SMC) में 27 सीटों पर जीत दर्ज की. एसएमसी में कुल 120 सीटें हैं. इनमें से 93 पर बीजेपी जीती. कांग्रेस किसी भी सीट पर जीत दर्ज करने में नाकाम रही.

आम आदमी पार्टी से 10 कॉर्पोरेटर्स के शामिल होने के बाद अब भाजपा के सदस्यों की संख्या 103 हो गई है.


यह भी पढ़ेंः कोर्ट में मेहुल चोकसी की हुई जीत; अदालत के आदेश के बिना एंटीगुआ और बारबुडा से नहीं हटाया जा सकता


 

share & View comments