scorecardresearch
Saturday, 4 May, 2024
होमराजनीति500 में सिलेंडर, 18 लाख घर, 1 लाख नौकरी: जानिए छत्तीसगढ़ चुनाव के लिए BJP के मेनिफेस्टो में क्या क्या है

500 में सिलेंडर, 18 लाख घर, 1 लाख नौकरी: जानिए छत्तीसगढ़ चुनाव के लिए BJP के मेनिफेस्टो में क्या क्या है

छत्तीसगढ़ में बीजेपी ने अपने मेनिफेस्टो का नाम 'छत्तीसगढ़ के लिए मोदी की गारंटी' दिया है. अपने मेनिफेस्टो में बीजेपी ने 20 वादे किए हैं.

Text Size:

नई दिल्ली: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने अपना मेनिफेस्टो जारी कर दिया है. बीजेपी का मेनिफेस्टो केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जारी किया. रायपुर के बीजेपी कार्यालय में मेनिफेस्टो जारी करते हुए गृह मंत्री ने कहा कि घोषणा पत्र दूसरी पार्टी के लिए होता है लेकिन बीजेपी संकल्प पत्र जारी करती है. उन्होंने कहा, “बीजेपी ने छत्तीसगढ़ की स्थापना की. पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने 15 साल की कार्यकाल में छत्तीसगढ़ ने विकास किया. इस चुनाव में छत्तीसगढ़ में बदलाव होगा. बीजेपी ने छत्तीसगढ़ को एक बीमारू राज्य में एक अच्छा राज्य बनाया है.”

बता दें कि छत्तीसगढ़ में बीजेपी ने अपने मेनिफेस्टो का नाम ‘छत्तीसगढ़ के लिए मोदी की गारंटी’ दिया है. अपने मेनिफेस्टो में बीजेपी ने 20 वादे किए हैं.

शाह ने कहा, “डॉ रमन सिंह और केंद्र की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हमने छत्तीसगढ़ में विकास किया है. छत्तीसगढ़ में बदलाव होगा. हमने पोषण की गारंटी दी. मनरेगा में 150 दिनों तक काम देने वाला पहला राज्य बना. हमने छत्तीसगढ़ को एक पावर स्टेट बनाने का काम किया.”

बीजेपी के बड़े ऐलान

अपने मेनिफेस्टो में बीजेपी ने कई बड़े ऐलान किए हैं, जिसमें शामिल हैं-

  • 500 रुपए में गैस का सिलेंडर
  • रामलाल दर्शन योजना
  • छत्तीसगढ़ शक्तिपीठ विकसित का ऐलान
  • कृषि उन्नति योजना
  • किसानों का एक साथ भुगतान
  • हर महिलाओं में 12 हजार रुपए सालाना
  • 2 साल में 1 लाख खाली पदों पर भर्ती
  • प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 18 लाख घर
  • रायपुर बनेगा इनोवेशन हब
  • एनसीआर की तर्ज पर रायपुर और उसके आस-पास के शहरों का विकास

इसके अलावा एम्स की तर्ज पर हर लोकसभा क्षेत्र में CIMS, नए उद्योग के लिए 50 फीसदी सब्सिडी, महतारी वंदना योजना, भर्ती घोटाले की जांच आदि की भी घोषणा की गई है.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

बता दें कि छत्तीसगढ़ में चुनाव के लिए मतदान दो चरणों 7 नवंबर और 17 नवंबर को होने वाले हैं. चुनाव के परिणामों की घोषणा 3 दिसंबर को होगी.

बीजेपी के मेनिफेस्टो जारी करने से पहले छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने एक ट्वीट कर सबको चौंका दिया. सीएम ने अपने ट्वीट में लिखा, “प्रमोद को उन्होंने क्या दिखाया? फिर प्रमोद ने उन्हें क्या बताया? थोड़ी देर में पता चलेगा.” इसके बाद कांग्रेस ने एक पेन ड्राइव का भी जिक्र किया है जिसमें किसी राज होने की बात कही है. हालांकि, अभी तक इसपर कुछ भी साफ नहीं हो पाया है.


यह भी पढ़ें: कांग्रेस की सरकारों ने OBC के लिए कुछ नहीं किया पर MP, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में मैं उसकी जीत चाहता हूं


 

share & View comments