तिरुवनंतपुरम: केरल की 21 वर्षीय आर्या राजेंद्रन सत्तारूढ़ मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) पार्षद के रूप में शपथ लेने के लिए छह दिन पहले यहां नगर निगम भवन के प्रतिष्ठित परिषद सभागार पहली बार आयी थीं. वैसे तो वह विभिन्न पार्षदों के बीच ‘बच्ची’ जैसी थीं लेकिन आत्मविश्वास से भरी आर्या राजेंद्रन ने परिपक्व व्यक्ति की भांति शपथ ली.
छात्रा से पार्षद बनी 21 वर्षीय नवयुवती ने उस दिन यह नहीं सोचा था कि वह शीघ्र ही महापौर के रूप में इस ऐतिहासिक सभागार में लौटेंगी.
यदि सभी चीजें उम्मीदों के अनुसार आगे बढ़ीं तो आर्या राजेंद्रन केरल की राजधानी की न केवल नयी बल्कि देश में सबसे कम उम्र की महापौर बन जाएंगी. इस अहम पद पर अतीत में कई हस्तियां आसीन रह चुकी हैं.
पार्टी सूत्रों के अनुसार सत्तारूढ़ दल माकपा के तिरुवनंतपुरम जिला सचिवालय ने शुक्रवार को अपनी बैठक में महापौर पद के लिए आर्या राजेंद्रन के नाम की सिफारिश की. उस पर पार्टी के प्रदेश सचिवालय की मंजूरी बाकी है.
आर्या राजेंद्रन फिलहाल शहर के एक कॉलेज में द्वितीय वर्ष की छात्रा हैं.
भाजपा नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस 27 साल की उम्र में नागपुर नगर निगम के महापौर बने थे.
उन्हें आ रहे असीम बधाई संदेशों के बीच यहां मुदावनमुकल में अपने साधारण से किराये के मकान में आर्या राजेंद्रन ने कहा कि उन्हें नयी जिम्मेदारी के बारे में पार्टी की ओर से आधिकारिक रूप से सूचना नहीं मिली है.
कट्टर मार्क्सवादी परिवार से ताल्लुक रखने वाली पार्टी कार्यकर्ता आर्या राजेंद्रन ने कहा कि परिपक्वता और नेतृत्व कौशल को किसी की उम्र से नहीं मापा जा सकता है.
उन्होंने कहा, ’मैंने विश्वास और साहस के साथ चुनाव का सामना किया. मेरी पार्टी मुझे जो भी जिम्मेदारी देती है, मैं उसका निर्वहन करने के लिए तैयार हूं. मेरा सपना राजनीति और अपनी पढ़ाई को आगे ले जाना है.’
माकपा कार्यकर्ता और इलेक्ट्रिशियन के राजेंद्रन और एलआईसी एजेंट श्रीलता की बेटी आर्या राजेंद्रन यहां ऑल सेंट्स कॉलेज में स्नातक विज्ञान गणित की द्वितीय वर्ष की छात्रा है.
वह 2,872 वोट पाकर मुदावनमुगल वार्ड से जीतीं और उन्होंने अपने विरोधी कांग्रेस उम्मीदवार को 549 मतों के अंतर से हराया.
यह भी पढ़ें: योगा चटाई, BBQ ग्रिल्स- 2020 में दिल्ली के लोगों ने मास्क के अलावा क्या खरीदा