scorecardresearch
Saturday, 21 December, 2024
होमराजनीतितो यह है 2019 के चुनावों के लिए भाजपा का नारा

तो यह है 2019 के चुनावों के लिए भाजपा का नारा

Text Size:

मोदी सरकार पिछले चार सालों में अपनी उपलब्धियों का प्रदर्शन करने वाले एक तीन मिनट के वीडियो को लॉन्च करेगी और पुनः चुनाव के लिए 26 मई को अपना नया नारा जारी करेगी।

नई दिल्ली: भाजपा की अगुआई वाली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की केंद्रीय सरकार अपने पुन: चुनाव के नारे, ‘2019 में फिर एक बार, मोदी सरकार’ के साथ एक साल पहले से ही तैयार है।

दिप्रिंट को जानकारी हुई है कि शनिवार को जब सरकार अपनी चौथी सालगिरह मनाएगी तब यह नारा जारी किया जाएगा।
पार्टी के सूत्रों ने कहा कि, इसके साथ ही भाजपा ने शनिवार को जारी करने के लिए एक तीन मिनट का वीडियो भी तैयार किया है। इस वीडियो में दिखाया गया है कि एक प्रवासी कार्यकर्ता अपने गाँव में हुए त्वरित विकास को देखने के लिए वापस जा रहा है। इसके बाद वीडियो में मोदी सरकार के लोक-कल्याण और बुनियादी ढाँचों की पहलों को दिखाया जाता है।

यह वीडियो “साफ नियत सही विकास” के नारे के साथ समाप्त होता है| इस वीडियो में 2014 के लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा के प्रसिद्द और लगभग वायरल नारे “अबकी बार मोदी सरकार” से प्रेरित एक अन्य नारा “2019 में फिर एक बार मोदी सरकार” स्पष्ट रूप से 2019 के चुनाव को लक्षित करता है।

सूत्रों का कहना है कि इस विज्ञापन के शनिवार को आयोजित होने वाले कार्यक्रम में लॉन्च होने की संभावना है।
26 मई को सरकार के चार साल पूरे होने के उपलक्ष्य पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी उड़ीसा में होंगे।

भाजपा सरकार प्रारंभ में ‘अमीर समर्थक’ के रूप में देखी जाने वाली अपनी नीतियों के कारण कई तरफ से आलोचना का शिकार हुई| तत्कालीन कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गाँधी ने भाजपा पर ‘सूट-बूट’ की सरकार’ कहते हुए निशाना साधा।

तब से भाजपा ने इस धारणा को सही करने और एक ग्रामीण समर्थक, निर्धन समर्थक तथा लोक-कल्याण उन्मुखी छवि को विकसित करने का प्रयास किया है। भाजपा का 2019 के लिए प्रयास और साथ ही साथ पिछले चार सालों में किए गए सफलता के इसके दावे भी इसी दृष्टिकोण से जुड़े हैं।

यह वीडियो विज्ञापन भाजपा सरकार की कई प्रतिष्ठित पहलों को दर्शाता है। इसमें अन्य योजनाओं के साथ, देश के सभी गाँवों में विद्युतीकरण के दावों के साथ ग्रामीण विद्युतीकरण कार्यक्रम ‘सौभाग्य’, आर्थिक सहायता प्राप्त एलपीजी कनेक्शन योजना ‘उज्जवला’, किफायती एलईडी प्रदान करने वाली ‘उन्नत ज्योति’, आवास कार्यक्रम ‘प्रधानमंत्री आवास योजना’, जन औषधि केन्द्रों का शुभारंभ, ग्रामीण सड़क निर्माण की गति में वृद्धि, पासपोर्ट प्राप्त करने में आसानी और स्टार्ट-अप इंडिया को शामिल किया गया है।

यह विज्ञापन प्रसव के दौरान मिलने वाली छुट्टियों में तीन माह से छः माह की वृद्धि और ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ अभियान को बल देकर महिला मतदातों को लुभाता है। बुलेट ट्रेन के बारे में भी बात करने वाला यह वीडियो उत्साही जनसमूह की ओर हाथ लहराते हुए प्रधानमंत्री के दृश्य के साथ समाप्त होता है।

Read in English: This is the BJP’s slogan for Modi’s re-election in 2019

share & View comments