scorecardresearch
Friday, 3 May, 2024
होममत-विमतक्यों 2022 वाले देवेंद्र फडणवीस वही नहीं है जो वह 2014 में थे

क्यों 2022 वाले देवेंद्र फडणवीस वही नहीं है जो वह 2014 में थे

महाराष्ट्र की राजनीति में माना जा रहा है कि ड्राइविंग सीट पर तो फडणवीस हैं लेकिन दिशा बताने का काम शिंदे कर रहे हैं.

Text Size:

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने पिछले हफ्ते अपने भारतीय जनता पार्टी के सहयोगियों को चकित और विस्मित कर दिया था.

लोकसत्ता की संपादकीय टीम के साथ बातचीत के दौरान उनसे पूछा गया कि शुरू में वो एकनाथ- शिंदे सरकार में शामिल क्यों नहीं होना चाहते थे. ‘क्या ऐसा इसलिए था क्योंकि वह केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल होना चाहते थे?’ उन्होंने कहा कि वह एक पूर्व मुख्यमंत्री हैं और सत्ता में रहने के लिए बेताब नहीं दिखना चाहते थे.

लेकिन जिस चीज ने उनकी पार्टी के सहयोगियों का ध्यान खींचा, वह उनका स्पष्टीकरण था: ‘मैंने वह स्टैंड लिया. मेरी पार्टी ने पहले इसे स्वीकार किया और फिर अपना विचार बदल लिया. मेरे लिए केंद्र जाने का कोई कारण नहीं है. मुझे वहां कोई नहीं भेज सकता.’

एक बीजेपी सांसद ने मुझे बताया, ‘कोई भी उन्हें महाराष्ट्र से बाहर नहीं भेज सकता है! विश्वास नहीं होता कि उन्होंने ऐसा कहा! आप कहते हैं कि हमारी पार्टी में आप वही करेंगे जो मोदी जी और अमित भाई फैसला करेंगे. देवेंद्र हिम्मत दिखा रहे हैं.’

भाजपा में कुछ लोगों को उनकी टिप्पणी ‘धृष्ट’ लगी. अन्य लोगों ने इसे जरूरत से ज्यादा आत्मविश्वास कहा. खासकर जिस पार्टी में नेता ‘मोदी जी’ या ‘अमित भाई’ का नाम लिए बिना एक वाक्य भी शुरू या समाप्त नहीं करते हैं. लेकिन 2014 में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के रूप में मोदी के चुने हुए फडणवीस कभी अपनी बात कहने में पीछे नहीं हटते.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

उन्हें उपमुख्यमंत्री बनाने के पार्टी के फैसले को अनिच्छा से स्वीकार करने के बाद, उन्होंने खुलासा किया कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने उन्हें शिंदे के नेतृत्व वाली सरकार में शामिल होने के लिए कहा था, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा कहे जाने के बाद ही उन्होंने इसे स्वीकार किया.

‘प्रभावित’ हैं मोहन भागवत 

फडणवीस के महाराष्ट्र से बाहर नहीं जाने के हालिया बयान के पीछे क्या है? जनता को लगता है कि वह वास्तविक मुख्यमंत्री हैं और महाराष्ट्र सरकार में भाजपा आलाकमान के मूल व्यक्ति हैं. असल में शिंदे धीरे-धीरे सत्ता अपने हाथ में ले रहे हैं. यह उनकी नीतिगत पहल और घोषणाएं थीं, जिन्होंने कर्नाटक-महाराष्ट्र सीमा विवाद को नया रूप दिया.

फडणवीस को साथ निभाना पड़ा, भले ही इस कदम से चुनावी कर्नाटक में भाजपा की संभावनाओं को नुकसान पहुंच सकता है. लेकिन शिंदे कम परवाह नहीं कर सके. महाराष्ट्र में कर्नाटक के मराठी भाषी क्षेत्रों को शामिल करना एक ऐसा मुद्दा था जिसने सबसे पहले बाल ठाकरे को एक प्रभावशाली नेता के रूप में स्थापित किया.

दिसंबर 1968 में, ठाकरे ने घोषणा की कि यदि अगले वर्ष 26 जनवरी तक मराठी भाषी क्षेत्रों को महाराष्ट्र को नहीं दिया गया तो नई दिल्ली के किसी भी नेता को मुंबई में अनुमति नहीं दी जाएगी.

1969 में जब तत्कालीन उप प्रधानमंत्री मोरारजी देसाई मुंबई पहुंचे, तो शिवसैनिकों ने शहर में तबाही मचा दी. ठाकरे को गिरफ्तार कर लिया गया, लेकिन उस समय की कांग्रेस सरकार को आत्मसमर्पण करना पड़ा और उनके साथ शांति स्थापित करनी पड़ी.

सत्रह साल बाद, शिंदे को इसी मुद्दे पर बेलगाम में गिरफ्तार किया गया था, और उन्होंने बेल्लारी जेल में 40 दिन बिताए. आज, जब वह बाल ठाकरे की विरासत के लिए उद्धव के साथ संघर्ष कर रहे हैं, तो शिंदे को कर्नाटक के उन मराठी भाषी क्षेत्रों पर सही आवाज उठानी ही थी. शिंदे वास्तविक और पदेन मुख्यमंत्री की तरह काम कर रहे हैं. फडणवीस सरकार चलाने में समर्थन देने के अलावा कुछ नहीं कर सकते.

शिंदे के का प्रभाव दिल्ली और नागपुर में तेजी से बढ़ रहा है. बालासाहेबंची शिवसेना (बीएसएस) के एक सांसद ने मुझे बताया कि मोदी और अमित शाह अब मामलों की स्थिति पर चर्चा करने के लिए सीधे शिंदे को फोन करते हैं. हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि सीएम और उनके डिप्टी के बीच समीकरण ‘बहुत अच्छे और सौहार्दपूर्ण’ हैं और वे ‘बहुत अधिक एक साथ’ काम करते हैं.

भाजपा के एक पदाधिकारी के अनुसार, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के प्रमुख मोहन भागवत शिंदे से ‘बहुत प्रभावित’ हैं और अपने सहयोगियों को बताते रहे हैं कि नए मुख्यमंत्री कितने ‘बहुत अच्छे’ हैं.

शिंदे एक मराठा हैं और संघ परिवार में उनके बढ़ते प्रभाव से राज्य भाजपा में कई लोगों को असहज कर सकता है.

शिवसेना सांसद ने कहा कि उनकी पार्टी और भाजपा दोनों का तात्कालिक लक्ष्य ‘उद्धव ठाकरे को खत्म करना’ है. उन्होंने इस आम धारणा को भी खारिज किया कि अगर शिवसैनिकों पर उद्धव की पकड़ कमजोर पड़ जाती है, तो भाजपा बाल ठाकरे की पूरी राजनीतिक विरासत को हड़पने के लिए आगे बढ़ेगी, जिसमें न शिंदे और न ही उद्धव के लिए कोई स्थान होगा.

शिवसेना सांसद ने कहा,’हमारा तात्कालिक लक्ष्य ठाकरे को खत्म करना है. हम और कुछ नहीं सोच रहे हैं. और एकनाथ शिंदे को कम मत समझना. अगर वह उद्धव ठाकरे की नाक के नीचे से 55 सांसदों और विधायकों को छीन सकते हैं, तो वह निश्चित रूप से उनकी राजनीति जानते हैं, है न?’

महत्त्वाकांक्षाएं या असुरक्षा?

भाजपा के पदाधिकारी पहले से ही दूरगामी भविष्य में विभिन्न संभावनाओं को देख रहे हैं. क्या होगा अगर मराठा शिंदे एक दिन बीजेपी का चेहरा बन जाएं? एक लंबा शॉट, स्पष्ट रूप से, लेकिन फिर सबसे ज्यादा विचार करने वाली बात के बावजूद यह महत्वाकांक्षी भाजपा नेताओं को उत्साहित करने के लिए पर्याप्त है. बेतुकी अटकलों और अनुमानों को छोड़ दें तो 2022 के फडणवीस वैसे नहीं दिखते जैसा हमने 2014 से 2019 तक देखा था. वह प्रगति, तार्किकता और आधुनिकता की आवाज हुआ करते थे.

सीएम के रूप में फडणवीस ने इस बात की कोई परवाह नहीं की कि न्यूयॉर्क फैशन वीक में रैंप वॉक करने वाली उनकी पत्नी अमृता को लेकर संघ में कुछ लोग रुष्ट हो गए. छात्र जीवन से आरएसएस कार्यकर्ता होने के बावजूद, वे ध्रुवीकरण वाली बहसों में नहीं पड़ते थे.

आज फडणवीस सुर्खियां बटोर रहे हैं, अंतर-धार्मिक विवाहों पर नज़र रखने के लिए एक समिति के गठन का बचाव कर रहे हैं और तथाकथित ‘लव जिहाद’ के बारे में बात कर रहे हैं. जब कोई बीजेपी सीएम (या इस मामले में डिप्टी सीएम) खुद को हिंदुत्ववादी के रूप में पेश करने के लिए अपनी उदारवादी छवि को छोड़ना शुरू करता है, तो आप अनुभव से जानते हैं कि क्या हो रहा है. यह हमेशा महत्वाकांक्षाओं या असुरक्षा के बारे में है. तो, अगर यह उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा के मामले में पहला है, तो दूसरी श्रेणी में शिवराज सिंह चौहान (मध्य प्रदेश) और बसवराज बोम्मई (कर्नाटक) जैसे सीएम शामिल हैं.

फडणवीस को अभी किसी भी वर्ग में रखना जल्दबाजी होगी.

नवंबर 2021 में, भाजपा आलाकमान ने विनोद तावड़े को राष्ट्रीय महासचिव के रूप में पदोन्नत करके और चंद्रशेखर बावनकुले को विधान परिषद में नामांकित करके हर चीज़ में साजिश बताने वालों को बातें करने का बहाना दे दिया.

तावड़े और बावनकुले दोनों को 2019 के विधानसभा चुनाव में पार्टी के टिकट से वंचित कर दिया गया था, उस समय महाराष्ट्र में फडणवीस का दौर था.

छह महीने बाद, एक अनिच्छुक फडणवीस को डिप्टी सीएम का पद स्वीकार करने और शिंदे के लिए दूसरी भूमिका निभाने के लिए मजबूर होना पड़ा. हफ्तों बाद, बावनकुले को महाराष्ट्र भाजपा प्रमुख के रूप में पदोन्नत किया गया था और फडणवीस को सीएम के रूप में देखने की उनकी बार-बार की इच्छा से हर कोई अपना सिर खुजला रहा था. लेकिन, भाजपा प्रमुख की मंशा होते हुए भी, वह आज के संदर्भ में महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री की मदद करते नहीं दिख रहे हैं.

एक पखवाड़े पहले, पीएम मोदी ने 701 किलोमीटर लंबे मुंबई-नागपुर एक्सप्रेसवे के पहले चरण का उद्घाटन किया था. उसके एक हफ्ते पहले, शिंदे ने एक वीडियो ट्वीट किया था जिसमें फडणवीस ड्राइविंग सीट पर और शिंदे खुद बगल की सीट पर बैठे हुए थे.

महाराष्ट्र के राजनीतिक गलियारों में इसे एक स्पष्ट संदेश के तौर पर देखा गया. एकनाथ शिंदे, जो पहले एक ऑटो-रिक्शा चालक थे, हालांकि, यह जानते होंगे कि पहियों के पीछे वाला व्यक्ति आवश्यक रूप से गंतव्य तय नहीं करता है.

(इस खबर को अंग्रेजी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)


यह भी पढ़ेंः राहुल पहुंचे अटल समाधि तो BJP ने उठाए सवाल, कहा- अंग्रेज का मुखबिर कहने वाले पांधी को पार्टी से हटाओ


 

share & View comments