scorecardresearch
Friday, 20 December, 2024
होममत-विमतविश्वगुरु या पीड़ित? 2024 में मोदी की राजनीति में होगा पहचान का संकट

विश्वगुरु या पीड़ित? 2024 में मोदी की राजनीति में होगा पहचान का संकट

हम ‘हिंदू खतरे में है’ नारे की पिछली सदी में वापस आ गए हैं, लेकिन एक महत्वपूर्ण मोड़ के साथ. हिंदू राष्ट्रवादी पार्टी लगभग एक दशक से सत्ता में है.

Text Size:

भारतीय राजनीति में यह सटीक अर्थों में एक व्यस्त और परिश्रमपूर्ण समय रहा है. हर हफ्ते आपसे एक पद लेने के लिए कहा जाता है — और वह भी एक हिंदू के रूप में. बेशक, नई लिस्ट इस सवाल से शुरू होती है: क्या आप सनातनी हैं? या आप आर्यसमाजी हैं? जब आप इस पर विचार कर रहे हैं, तो क्या आपको लगता है कि इस्कॉन गायों के साथ खराब व्यवहार कर रहा है? इन सबके बीच, समान नागरिक संहिता (यूसीसी) पर एक नज़र डालना न भूलें.

और यह सिर्फ शुरुआत है.

सनातन धर्म पर चल रही बहस के केंद्र में जाति और विशेषाधिकार का स्थायी प्रश्न भी है. क्या किसी व्यक्ति की पहचान अच्छे या बुरे हिंदू के रूप में की जा सकती है? क्या हिंदू धर्म हिंदुत्व के समान है? अब, हम केवल मेटा प्राप्त कर रहे हैं, जैसा कि वे कहते हैं.

चाहे आप इस आग्रहपूर्ण अवरोध से उत्साहित हों या हतोत्साहित, यह तो साफ है कि भारत में प्रमुख राजनीतिक संस्कृति आपको चुनने के लिए बाध्य करती रहती है. अरे, नहीं, यह काफी नहीं है. किसी भी उभरते विवाद, जो अब दो कौड़ी का हो गया है, के पक्ष और विपक्ष में क्रोधित होना, बड़बड़ाना और प्रलाप करना चाहिए. अगर आपको डर है कि आपको अटेंशन डेफिसिट हाइपरएक्टिविटी डिसऑर्डर है तो आपको माफ कर दिया जाएगा. इस बीच, मणिपुर जातीय झड़पों से जूझ रहा है और नूंह अभी भी हालिया सांप्रदायिक कलह के सदमे से जूझ रहा है — अल्पसंख्यकों के खिलाफ रोजमर्रा की हिंसा के बारे में कुछ भी नहीं कहा जा सकता है, जो सोशल मीडिया वीडियो में नियमित रूप से दिखाई देती है.

भारतीय अर्थव्यवस्था की स्थिति और अशांत भू-राजनीति में भारत की स्थिति के खेल के बावजूद, पहचान की बात के नियम, विशेष रूप से हिंदू पहचान की बात है. राष्ट्रवादी भावनाएं भी नए सिरे से पहचान की मांग करती हैं, चाहे वह विश्व मंच पर भारत की बढ़ती भूमिका हो, सफल चंद्रयान-3 मिशन हो, या क्रिकेट विश्व कप हो. वर्तमान नव-राष्ट्रवाद के क्षणों में सबसे प्रमुख देश के नाम — इंडिया या भारत — पर बहस है, जो अब एक और दुविधा के रूप में सामने आई है.

राजनीतिक टिप्पणीकार आपको याद दिलाएंगे कि (हिंदू) पहचान पर नवीनतम फोकस अरबपति गौतम अडाणी के मामलों पर अंतरराष्ट्रीय सुर्खियों से ध्यान हटाने का एक सफल प्रयास है, जिसे राहुल गांधी ने उजागर करना चाहा है. फिर, पहचान की ओर कदम बढ़ाना भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का एक और ‘मास्टरस्ट्रोक’ है.


यह भी पढ़ें: ट्रूडो भारत में हुए अपमान का बदला चुकाना चाह रहे हैं, लेकिन वह इसकी जगह भांगड़ा कर सकते हैं


आज हिंदुत्व

सुर्खियां बटोरने और चलाने के लिए पहचान की यह निरंतर पुकार भाजपा और हिंदुत्व की राजनीति के लिए सबसे बड़ी चुनौती है. सबसे पहले, इन वफादारी परीक्षणों से खुद को जोड़ना तो दूर, केवल निरीक्षण करना (जैसा कि मैं करती हूं) बहुत मुश्किल है. दूसरा, शोर-शराबा यकीनन असंगति में उतर रहा है, भले ही यह तेज़ हो गया हो. आखिरकार और आश्चर्यजनक रूप से इसमें नया क्या है?

नई बात यह है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हालिया पुनर्निमाण के बावजूद, हिंदुत्व ने खुद को एक कोने में समेट लिया है. तर्कसंगत रूप से और तीखी मांगों के अनुसार, अगला आम चुनाव किसी और चीज़ के बारे में नहीं होगा बल्कि आप कितने हिंदू हैं इसके बारे में होगा.

लाखों नए मतदाता जो 2024 में पहली बार वोट डालने जा रहे हैं, उन्हें शायद यह याद न हो कि भारत के सर्वोच्च और सबसे शक्तिशाली सार्वजनिक कार्यालय में अपने आरोहण में पीएम मोदी ने आर्थिक विकास और आकांक्षा को अपना मंत्र बनाया था, लेकिन अब ऐसा लग रहा है कि पीएम दूसरे युग के चरम हिंदुत्व पर लौट आए हैं.

1980 के दशक के दौरान मोदी के पूर्ववर्तियों, विशेष रूप से लालकृष्ण आडवाणी, (काफी शाब्दिक रूप से) ने भारत को इस आंतक एजेंडे पर भड़काया कि हिंदू खतरे में हैं, इतिहास के पीड़ित हैं जिन्हें मिट्टी को पुनः प्राप्त करना होगा. राम मंदिर आंदोलन, जो मध्य दशक में कांग्रेस पार्टी के लिए सबसे बड़े जनादेश के बीच शुरू हुआ ने, भाजपा के लिए तत्काल राजनीतिक लाभ नहीं उठाया, लेकिन अपना काम किया. इसने भाजपा को राष्ट्रीय दावेदार बना दिया.

बता दें कि 2014 में मोदी ने राम मंदिर मुद्दे को केंद्रीकृत नहीं किया था. यह अर्थव्यवस्था थी — ‘सबका साथ सबका विकास’ — और कांग्रेस से जुड़े भ्रष्टाचार के घोटालों पर भावनाएं चरम पर थीं. पैसा और अर्थव्यवस्था निर्णायक विषय के रूप में उभरे और मोदी को भारत के हर व्यक्ति के रूप में उभरकर देश की कमान सौंपी. राम मंदिर पर हाई डेसिबल को म्यूट करके, मोदी ने भारतीय लोकतंत्र में एक गैर-कांग्रेसी पार्टी के लिए अभूतपूर्व जीत हासिल की.

पुलवामा हमले के बाद 2019 में सुरक्षा राज्य तंत्र और सहायक राष्ट्रवाद की अपनी दूसरी जीत में मोदी ने नई सदी के ताकतवर व्यक्ति का प्रतीक बनाया. भले ही भाजपा को 2018-19 की सर्दियों में राजस्थान जैसे प्रमुख राज्यों में नुकसान हुआ था, लेकिन कश्मीर को केंद्र में रखकर मोदी के नेतृत्व वाला एक मजबूत भारत उभरा. उन्होंने दोबारा और बड़ी जीत हासिल की.

हालांकि, आज, हम ‘हिंदू खतरे में है’ नारे की पिछली सदी में वापस आ गए हैं, लेकिन एक महत्वपूर्ण मोड़ के साथ. हिंदू राष्ट्रवादी पार्टी आज भारतीय राजनीति में गहराई से जमी हुई है, क्योंकि यह लगभग एक दशक से सत्ता में है.


यह भी पढ़ें: भारत में नफरत कंट्रोल से बाहर हो गई है, यहां तक कि मोदी, RSS भी इसे नहीं रोक सकते


विश्वगुरु या पीड़ित

मोदी का दूसरा कार्यकाल सत्ता-विरोधी लहर से उतना ग्रस्त नहीं है जितना कि पहचान के संकट से. अपने व्यक्तित्व में हिंदुत्व को सफलतापूर्वक पुनर्निर्मित करने के बाद, यह स्पष्ट नहीं है कि हम एक ताकतवर विश्वगुरु को देख रहे हैं या तथाकथित पीड़ित पहचान के प्रतिनिधि को. अथक निष्ठा परीक्षण भी यही प्रमाणित करते हैं.

विश्व मंच पर भारत अपनी कोविड वैक्सीन कूटनीति, सफल चंद्र लैंडिंग और जी20 के उल्लेखनीय आयोजन के माध्यम से जीत हासिल करने में सक्षम रहा है. मोदी के नेतृत्व में भारत शीर्ष वैश्विक तालिका के केंद्र में दिखता है. उभरती भू-राजनीति का कोई आलोचनात्मक मूल्यांकन न करते हुए, भारतीय राजनीतिक भावना ऐसी है कि चाहे वह कनाडा हो या रूस, चीन की तो बात ही छोड़ दें, मोदी के नेतृत्व में दिल्ली ने अपनी वैश्विक महत्वाकांक्षाओं को शक्ति, उत्तोलन और मान्यता प्रदान की है. दिल्ली वास्तव में मॉस्को से हथियार खरीद सकती है और साथ ही इंडो-पैसिफिक में अमेरिका के साथ सैन्य अभ्यास भी कर सकती है. इससे मोदी की छवि विश्वगुरु या विश्व व्यवस्था को प्रभावित करने वाले अशांत मौसम के मार्गदर्शक के रूप में सामने आती है.

फिर भी, घरेलू स्तर पर, पीड़ित ही असली कॉलिंग कार्ड बना हुआ है. मोदी की अपनी विनम्र पृष्ठभूमि, जिसने एक दशक पहले लाखों लोगों को प्रेरित किया था, अब दूर की कौड़ी दिखती है. क्या वह शत्रुतापूर्ण विदेशी शक्तियों पर हावी होने वाला एक ताकतवर व्यक्ति है या वह चायवाला है जो शीर्ष पद पर आसीन हुआ? अनुभवजन्य रूप से, वह दोनों हैं, लेकिन तात्कालिक अर्थों में मोदी आम आदमी से ज्यादा अलग-थलग ताकतवर व्यक्ति हैं.

इसी तरह मोदी का दूसरा कार्यकाल हिंदू पहचान की राजनीति का जवाब रहा है. कश्मीर पर नीति से लेकर 2019 में नए जनादेश के नियम खुलने से लेकर जनवरी 2024 में होने वाले राम मंदिर के उद्घाटन तक, मोदी के दूसरे कार्यकाल ने मुख्य रूप से और खुले तौर पर हिंदू पहचान की अपील की है.

आज भारतीय राजनीति में सबसे बड़ा सवाल यह नहीं है कि सनातन धर्म क्या है या अच्छा या बुरा हिंदू नाम की कोई चीज़ होती है या नहीं. सवाल यह है कि क्या पीएम मोदी महान रक्षक हैं या जिन्हें आपकी सुरक्षा की ज़रूरत है? विश्वगुरु हैं या पीड़ित? उसे पता होना चाहिए, और वह दोनों नहीं हो सकता.

भाजपा भारत की पहचान की पार्टी है. फिर भी, यह बीजेपी ही है जो आज पहचान के संकट का सामना कर रही है.

(श्रुति कपिला कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय में इतिहास और राजनीति की प्रोफेसर हैं. उनका एक्स हैंडल @shrutikapila है. व्यक्त किए गए विचार निजी हैं.)

(संपादन : फाल्गुनी शर्मा)

(इस लेख को अंग्रेज़ी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)


यह भी पढ़ें: मोदी सरकार ने बिधूड़ी और प्रज्ञा की उनकी टिप्पणियों के लिए निंदा नहीं की, इसका केवल एक ही कारण है


 

share & View comments