scorecardresearch
Tuesday, 21 January, 2025
होममत-विमतअपराध पर लगाना है लगाम तो बदमाशों को कारतूस सप्लाई पर लगानी होगी रोक

अपराध पर लगाना है लगाम तो बदमाशों को कारतूस सप्लाई पर लगानी होगी रोक

दिल्ली पुलिस द्वारा बरामद अवैध पिस्तौलों के मामलों की एक स्टडी में भी यह निष्कर्ष निकला था कि हथियार डीलर और लाइसेंसशुदा हथियारधारी के एक-एक कारतूस का पूरा/पुख्ता हिसाब लिया जाना चाहिए है.

Text Size:

दिल्ली पुलिस ने हाल ही में बंदूक के 2251 कारतूस पकड़े हैं. इस मामले में देहरादून के रॉयल गन हाऊस के मालिक परीक्षित नेगी को भी गिरफ्तार किया गया है. गन हाऊस के मालिक की गिरफ्तारी से एक बार फिर यह साबित हो गया कि गन हाऊस वाले अपराधियों को बंदूकों के लिए कारतूस सप्लाई करते हैं. अवैध बंदूकों का कारोबार ऐसे गन हाऊस वालों के कारण ही फल फूल रहा है.

दिल्ली पुलिस के अनुसार परीक्षित नेगी अन्य गन हाऊसों से और अन्य स्रोतों से भी कारतूस लेता था. परीक्षित अपने रिकॉर्ड में हेराफेरी कर आपस में एक गन हाऊस से दूसरे गन हाऊस में कारतूसों की खरीद/बिक्री दिखाता था. जबकि कारतूसों को महंगे दामों पर बदमाशों को बेचता था.

6 अगस्त 2022 को पूर्वी जिला पुलिस ने जौनपुर के अजमल और राशिद को राइफल/पिस्तौल के 2,251 कारतूसों के साथ पकड़ा. ये दोनों देहरादून के परीक्षित नेगी से कारतूस लाए थे और लखनऊ में जौनपुर के ही सद्दाम को देने जा रहे थे. सद्दाम को पकड़ा गया, तो पता चला कि मेरठ जेल में बंद एक बदमाश और जौनपुर के एक बदमाश के लिए ये कारतूस खरीदे गए थे.

लाइसेंसी हथियार के कारतूस परीक्षित को मुहैया कराने के आरोप में दिल्ली के यमुना विहार निवासी कामरान और रुड़की के नासिर को भी गिरफ्तार किया गया है. परीक्षित से पूछताछ में पता चला है कि वह पहले भी हजारों कारतूस बदमाशों को बेच चुका है.


यह भी पढ़ें: जालोर में दलित पुजारी की ‘आत्महत्या’ को लेकर एक BJP विधायक पर सवाल क्यों उठ रहे हैं


देसी पिस्तौल खिलौना बन जाएगी

दिल्ली में हत्या, हत्या की कोशिश, लूट की वारदात के दौरान अपराधियों द्वारा गोली मारने/चलाने के मामले लगातार हो रहे हैं. हालांकि, पुलिस भी पहले के मुकाबले अवैध हथियार ज्यादा पकड़ भी रही है. इसके बावजूद अवैध बंदूकों के कारोबार पर अंकुश नहीं लग पा रहा है. इसकी मुख्य वजह है बदमाशों को होने वाली कारतूस की सप्लाई. जिस दिन बदमाशों को पिस्तौल के लिए कारतूस मिलने बंद हो जाएंगे उस दिन बदमाशों के पास मौजूद पिस्तौल सिर्फ एक खिलौना भर बन कर रह जाएगी. इस एक कदम से ही अवैध बंदूक के कारोबार को नेस्तनाबूद तक किया जा सकता है.

तमंचा देसी, गोली असली 

देसी यानी अवैध पिस्तौलों मे इंडियन ऑर्डिनेंस फैक्टरी के या विदेशी कारतूस का ही इस्तेमाल किया जाता है. यह खुलासा चौंकाने वाला है. क्योंकि विदेशी या इंडियन ऑर्डिनेंस फैक्टरी के कारतूस लाइसेंसशुदा हथियार डीलर द्वारा लाइसेंसशुदा हथियारधारी को ही बेचे जाते हैं. अवैध पिस्तौलों के कारोबार पर रोक लगाना है तो कारतूस की सप्लाई पर रोक लगाने का पुख्ता इंतजाम करना चाहिए. इससे ही संगीन अपराध को कंट्रोल करने पर जबर्दस्त असर पड़ेगा.

दिल्ली पुलिस द्वारा बरामद अवैध पिस्तौलों के मामलों की एक स्टडी में भी यह निष्कर्ष निकला था कि हथियार डीलर और लाइसेंसशुदा हथियारधारी के एक-एक कारतूस का पूरा/पुख्ता हिसाब लिया जाना चाहिए है. पुलिस का मानना है कि अपराधियों को कारतूस की सप्लाई रोकने के लिए यह कदम उठाना सबसे जरूरी है. दिल्ली पुलिस के तत्कालीन पुलिस कमिश्नर नीरज कुमार ने स्टडी के आधार पर केंद्र सरकार को इस बारे में कई सुझाव दिए थे.

हथियार डीलर शक के घेरे में

पुलिस का मानना है कि अवैध पिस्तौल के धंधे को बढ़ावा देने में कुछ हथियार डीलर भी शामिल हो सकते हैं. पुलिस ने तफ्तीश में पाया कि मुंगेर (बिहार), मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश या किसी भी राज्य की बनी अवैध पिस्तौल में विदेशी या इंडियन ऑर्डिनेंस फैक्टरी के कारतूस का ही हमेशा इस्तेमाल किया गया है. प्रयोगशाला की जांच में भी यह स्पष्ट पाया गया कि बरामद कारतूस देसी यानी अवैध रूप से बने हुए नहीं है बल्कि इंडियन ऑर्डिनेंस फैक्टरी के बने हुए या विदेशी हैं. लाइसेंसशुदा हथियार डीलर ही, लाइसेंसशुदा हथियारधारक को कारतूस बेचते हैं. ऐसे में इन दोनों के माध्यम से ही कारतूस अपराधियों के पास पहुंचने की संभावना अधिक है. अनेक गन हाऊस वालोंं की गिरफ्तारी से भी इस बात की पुष्टि हो जाती है.

इसलिए अवैध हथियार के धंधे को खत्म करना है तो अपराधियों तक कारतूसों की सप्लाई रोकना सबसे जरूरी है. एक-एक गोली का पुख्ता हिसाब- लाइसेंसशुदा हथियार डीलर और लाइसेंसशुदा हथियारधारी के कारतूस अपराधियों तक न पहुंचे, इसे रोकने के लिए एक पुख्ता निगरानी और जांच व्यवस्था बनाने की जरूरत है हथियार डीलर ने लाइसेंसशुदा हथियारधारी को ही कारतूस बेचे हैं इसकी पुष्टि/तस्दीक लाइसेंसशुदा हथियारधारक से करने की व्यवस्था की जानी चाहिए.
पुलिस को स्टडी में पता चला कि इंडियन ऑर्डिनेंस फैक्टरी से मिलने वाले कारतूस के कोटे को कुछ हथियार डीलर उसी राज्य या दूसरे राज्य के हथियार डीलरों को बेच देते हैं. इससे इस कोटे के दुरुपयोग और कारतूसों के अपराधियों के पास पहुंच जाने की संभावना रहती है. सरकार को इंडियन ऑर्डिनेंस फैक्टरी के कारतूस के कोटे को आपस में दूसरे हथियार डीलरों को बेचने पर रोक लगानी चाहिए. इससे कारतूस की कालाबाजारी और कारतूस अपराधियों के पास पहुंचना बंद होगा. लाइसेंसशुदा हथियारधारी के कारतूसों का भी पुख्ता हिसाब होना/देखना चाहिए और इस्तेमाल किए कारतूस के खाली खोखे को जमा कराने पर ही और कारतूस दिए जाने चाहिए.

कारतूस रोकने से अपराध पर असर पड़ेगा

पुलिस ने यह भी पाया कि मेरठ, कानपुर, झारखंड और उत्तर-पूर्वी राज्यों के कुछ हथियार डीलर दूसरे राज्यों के हथियार डीलरों से कारतूस की बड़ी खेप/कोटा खरीदते हैं. पुलिस का मानना है कि इसके बाद कुछ हथियार डीलर अपने बिक्री रजिस्टर में हेराफेरी करके उन कारतूस को मोटा मुनाफा पाने के लिए अपराधियों को बेच देते हैं. पुलिस का मानना है कि केंद्र सरकार यदि उपरोक्त कदम उठाए तो इंडियन ऑर्डिनेंस फैक्टरी के कारतूसों को अपराधियों के पास पहुंचने से रोका जा सकता है. इससे संगीन अपराध को कंट्रोल करने पर जबर्दस्त असर पड़ेगा. क्योंकि यह देखा गया है कि उम्दा किस्म के कारतूस अवैध रूप से बनाना असंभव और मुश्किल है.

राज्य पिस्तौलों की पूरी जांच कराए

केंद्र सरकार को सभी राज्यों को खासकर पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान और बिहार को यह निर्देश देने चाहिए कि बरामद होने वाले सभी पिस्तौलों (मैगजीन वाली) और रिवाल्वर की प्रयोगशाला में बैलेस्टिक के अलावा फिजिक्स डिवीजन से भी पूरी जांच जरूर कराई जानी चाहिए. ऐसी पिस्तौल की पूरी जांच कराने से यह पता चल सकता है कि क्या वह किसी एक फैक्टरी में मशीनों से बनाई गई है. सीबीआई इन पिस्तौलों की बनावट आदि का मुआयना और स्टडी करे और मुंगेर में वैध हथियार फैक्टरियों में मौजूद मशीनों से उनका मिलान करके देखे. मुंगेर की बंदूक बनाने वाली वैध फैक्टरियों पर प्रशासन को कड़ी निगरानी और समय-समय पर अचानक छापा मार कर चेकिंग करनी चाहिए, ताकि पता चल सके कि वहां पर अवैध हथियार तो नहीं बनाए जा रहे.

गन हाऊस मालिक गिरफ्तार

फरवरी 2021 में स्पेशल सेल ने अंबाला गन हाऊस के मालिक अमित राव (रेवाड़ी) और उसके कर्मचारी रमेश समेत 6 लोगों को गिरफ्तार कर 4500 कारतूस बरामद किए. अमित राव कारतूसों के बिक्री रजिस्टर में हेराफेरी कर रमेश के माध्यम से कारतूस बेचता था. वह 60-70 रुपए मूल्य के एक कारतूस को 125-150 रुपए में बेचता था. दीपांशु मिश्रा, मनोज चौहान, अकरम और उसका भाई इकराम रमेश से कारतूस लेकर प्रति कारतूस 200 रुपए से लेकर एक हजार रुपए तक में अपराधियों को बेचते थे. सॉफ्टवेयर इंजीनियर दीपांशु के पिता का इटावा में गन हाऊस था, जो उनकी मृत्यु के बाद बंद हो गया. मनोज चौहान ट्रांसपोर्ट कंपनी में सुरक्षाकर्मी के रूप में काम करता है. अकरम और उसका भाई इकराम गन हाऊस में हथियारों की सर्विस का काम करते हैं.

जून 2018 में दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल ने आगरा में शिवहरे गन हाऊस के मालिक आलोक शिवहरे को 1560 कारतूस के साथ गिरफ्तार किया. पुलिस के अनुसार आलोक तीन साल में 36 हजार से ज्यादा कारतूस बदमाशों को बेच चुका है.

20 हजार से ज्यादा कारतूस सप्लाई

साल 2018 में दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल ने 1310 कारतूस के साथ संदीप यादव को पकड़ा. संदीप के भाई संजीव की अलीगढ़ के अकबराबाद में हथियार की दुकान/गन हाऊस है. पुलिस ने बताया कि संदीप तीन साल में दिल्ली एनसीआर में 20 हजार से ज्यादा कारतूस सप्लाई कर चुका था.

साल 2016 में स्पेशल सेल ने मेडल विजेता शूटर मुकर्रम अली को गिरफ्तार किया. उसके पास से अलग-अलग बोर के 5533 कारतूस बरामद हुए. अली ने पूछताछ के दौरान पुलिस को बताया कि वह एक अन्य शूटर अक्षय से कारतूस खरीद कर सोनू और मुजफ्फर नगर के मेहंदी को बेचता था.

स्पेशल सेल ने वर्ष 2017 में अलीगढ़ के दो गन हाऊस मालिक भाइयों को गिरफ्तार किया था. ये भी बदमाशों को कारतूस सप्लाई कर रहे थे.

इन मामलों ने भी पुलिस की स्टडी को सही साबित किया है.

(लेखक इंद्र वशिष्ठ दिल्ली में 1990 से पत्रकारिता कर रहे हैं. दैनिक भास्कर में विशेष संवाददाता और सांध्य टाइम्स (टाइम्स ऑफ इंडिया ग्रुप) में वरिष्ठ संवाददाता रहे हैं. व्यक्त विचार निजी हैं.)


यह भी पढे़ं: उदयपुर से मंगलुरू तक हेट क्राइम की जांच में हुआ भेदभाव, 2014 से अभी तक के 12 मामले यही बताते हैं


 

share & View comments