मराठी में धर्मवीर फिल्में एकनाथ शिंदे और उनके गुरु ठाणे स्थित शिवसेना नेता आनंद दिघे के बारे में हैं.
धर्मवीर 2 में शिंदे ने दिघे को पछाड़ दिया है. सितंबर में जब यह फिल्म सिनेमाघरों में आई, तो प्रीमियर में शामिल हुए भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस से पूछा गया कि क्या उन पर भी कोई राजनीतिक थ्रिलर बनेगी. तत्कालीन उपमुख्यमंत्री ने चुटकी लेते हुए कहा, “मैं धर्मवीर 3 की स्क्रिप्ट लिखूंगा”.
फडणवीस की टिप्पणी, हालांकि मज़ाक में की गई थी, लेकिन अब लगभग भविष्यवाणी लगती है क्योंकि नेता ने भारतीय जनता पार्टी को महाराष्ट्र में अब तक की सबसे बड़ी जीत दिलाई है.
132 की रिकॉर्ड संख्या ने निवर्तमान मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के दोबारा जीतने की संभावनाओं को समाप्त कर दिया है. आज, वह दो साल पहले की तुलना में कम राजनीतिक दिग्गज हैं. यही कारण है कि एकनाथ शिंदे दिप्रिंट के न्यूज़मेकर ऑफ द वीक हैं.
हालांकि भाजपा ने अभी तक औपचारिक रूप से अपने सीएम उम्मीदवार का नाम घोषित नहीं किया है, लेकिन पार्टी नेताओं का कहना है कि फडणवीस, जो भाजपा के अभियान का चेहरा थे, सबसे आगे चल रहे हैं.
2022 में, उत्साहित शिंदे ने भाजपा को शिवसैनिक के रूप में उन्हें महाराष्ट्र का सीएम बनाकर “बालासाहेब ठाकरे के सपने को पूरा करने” के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद दिया. फडणवीस को उस समय नज़रअंदाज़ किया गया था. वे सरकार से बाहर रहना चाहते थे और “मार्गदर्शक” की भूमिका निभाना चाहते थे, लेकिन उन्हें अपनी पार्टी के कहने पर डिप्टी सीएम की भूमिका निभानी पड़ी.
दो साल बाद, यह समीकरण पूरी तरह से उलट गया है. गुरुवार को जब शिंदे, फडणवीस और अजित पवार केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मिले, तो फडणवीस के चेहरे पर बड़ी सी मुस्कुराहट थी, जबकि शिंदे के चेहरे पर एक रूखा, व्यंग्यात्मक भाव था. माना जाता है कि शाह ने नेताओं को महाराष्ट्र में भाजपा का सीएम बनाने के अपने फैसले के बारे में सूचित किया.
और इसके साथ ही, महाराष्ट्र में भाजपा और शिवसेना के बीच “वैचारिक, स्वाभाविक सहयोगी” के बीच दरार और संघर्ष का एक और दौर शुरू हो गया है, लेकिन इस बार, भाजपा के साथ आमने-सामने की लड़ाई में उद्धव ठाकरे नहीं बल्कि शिंदे होंगे.
यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र, झारखंड के नतीजे दिखाते हैं भारत में चुनाव टेनिस मैच जैसे होते हैं : कार्ति चिदंबरम
‘लाडका भाऊ’
2022 में जब शिंदे ने 39 अन्य विधायकों के साथ उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना के खिलाफ बगावत की, तो वे भाजपा की छत्रछाया में थे.
उन्होंने और उनके सहयोगियों ने सरकार बनाने का जोखिम उठाने के लिए सत्ता और मंत्री पद छोड़ दिए थे, जो उन्होंने कहा कि भाजपा के साथ उनकी पसंद और विचारधारा के अनुसार होगा.
इस साल अप्रैल में भाजपा के एक राष्ट्रीय नेता ने दिप्रिंट को बताया कि शिंदे को सीएम पद देना एक जानबूझकर लिया गया राजनीतिक फैसला था. इससे यह संदेश देने में मदद मिली कि भाजपा शिंदे की शिवसेना का इस्तेमाल केवल सत्ता में आने के लिए नहीं कर रही है. खासकर यह देखते हुए कि उद्धव ठाकरे अक्सर कहते थे कि भाजपा क्षेत्रीय दलों का अपने हिसाब से इस्तेमाल करती है.
भाजपा नेता ने कहा था कि अंतिम लक्ष्य उद्धव ठाकरे को कमज़ोर करना था और सरकार में फडणवीस की सीधी भागीदारी का मतलब होगा कि यह अभी भी भाजपा की सरकार है.
शिंदे-फडणवीस सरकार के शुरुआती दिनों में सीएम शिंदे को अक्सर भाजपा की कठपुतली बताकर खारिज किया जाता था. फडणवीस द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस के बीच में शिंदे को लिखित नोट थमा देने या शिंदे से माइक्रोफोन छीनकर बोलने जैसी घटनाओं ने आलोचना को और बढ़ा दिया.
लेकिन, कुछ ही महीनों में यह स्पष्ट हो गया कि शिंदे राज्य के नेता और शिंदे-फडणवीस सरकार के चेहरे के रूप में अपनी भूमिका को हल्के में नहीं लेने वाले थे. उन्होंने अपनी भूमिका निभानी शुरू कर दी और इस प्रक्रिया में पुलिस और नौकरशाही तबादलों जैसे मुद्दों पर अक्सर फडणवीस से भिड़ गए.
मराठा नेता मनोज जरांगे पाटिल का मराठा आरक्षण के लिए आंदोलन, जो अगस्त 2023 में शुरू हुआ, ने शिंदे को एक बेहतरीन मंच दिया. विरोध प्रदर्शन पर लाठीचार्ज से फडणवीस, जो राज्य के गृह मंत्री भी हैं, ने मराठा समुदाय का समर्थन खो दिया. दूसरी ओर, मराठा शिंदे ने जरांगे पाटिल के साथ बातचीत का सीधा चैनल शुरू किया, मराठा समुदाय से संबंधित उनकी हर ज़रूरत को पूरा करने के लिए एक विशेष कर्तव्य अधिकारी को नियुक्त किया.
फडणवीस, जिन्हें 2014 से 2019 तक मुंबई की प्रमुख बुनियादी ढांचा परियोजनाओं को आगे बढ़ाने वाले सीएम के रूप में जाना जाता है, शिंदे के विकास कार्यों के सामने फीके पड़ गए. शिंदे ने महायुति सरकार की ‘लाडकी बहिण’ योजना को अपने नाम और चेहरे का पर्याय बनाने के लिए भी हरसंभव प्रयास किया. महायुति सरकार के अन्य दो नेताओं — एनसीपी के अजित पवार और फडणवीस — ने भी यही कोशिश की.
राजनीतिक टिप्पणीकार हेमंत देसाई ने कहा, “शिंदे लगातार इस बारे में बात करते रहे कि उन्होंने कैसे गरीबी और मुश्किल समय देखा है और उनके लिए सीएम का मतलब ‘आम आदमी’ है. उन्होंने इस बारे में विस्तार से बात की कि उन्हें जो सबसे प्रतिष्ठित उपाधि मिली है, वो है “लाडका भाऊ” (प्यार करने वाला भाई), जिसे उन्होंने शाह के साथ बैठक से बाहर आने के बाद भी दोहराया, जहां कहा जाता है कि उन्हें मुख्यमंत्री पद से वंचित कर दिया गया था.”
शिंदे ने भाजपा को उसके राजनीतिक उद्देश्य को हासिल करने में मदद की. उन्होंने उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना को इस हद तक अपंग बना दिया है कि पार्टी के भविष्य को लेकर सवाल उठने लगे हैं.
लेकिन, ऐसा करके शिंदे ने भाजपा के लिए एक और चुनौती खड़ी कर दी है — अपनी खुद की शिवसेना.
विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद जब शिंदे की अगुआई वाली शिवसेना के नेताओं ने सीएम पद की मांग शुरू की, तो कुछ ने भाजपा के नारे ‘एक हैं तो सेफ हैं’ को भी उधार ले लिया.
संदेश था — ‘एकनाथ हैं तो सेफ हैं’.
यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र में भाजपा से मुख्यमंत्री बनने की चर्चा के बीच एकनाथ शिंदे ने की महायुति की सत्ता साझेदारी बैठक रद्द
भाजपा तब और अब
शिंदे की नाराज़गी से कोई बड़ी राजनीतिक उथल-पुथल नहीं होगी. उनकी शिवसेना सरकार से अलग होने की संभावना नहीं है, न ही यह वास्तव में भाजपा को बंधक बनाकर अपनी मनचाही चीज़ हासिल करने की संभावना है.
फिर भी, कोई भी पार्टी शिंदे के रुख से हैरान नहीं है.
नाम न बताने की शर्त पर बीजेपी के एक नेता ने कहा, “हमें हैरानी होती अगर उनकी पार्टी शिंदे को सीएम बनाए रखने की मांग नहीं करती. उनकी पार्टी के कार्यकर्ताओं को यह दिखाना होगा कि उनके पास एक ऐसा नेता है जो पार्टी के लिए सत्ता की मांग करेगा और इस पूरी कवायद के ज़रिए वो अपने और अपनी पार्टी के लिए बेहतर सौदा कर पाएंगे, जितना कि वे सीएम पद छोड़ने पर कर सकते थे.”
कुछ लोगों के लिए यह 2019 की याद दिलाता है जब अविभाजित शिवसेना और भाजपा ने गठबंधन में चुनाव लड़ा था और फिर सत्ता-साझाकरण के फॉर्मूले पर सहमत नहीं हो पाए थे. उद्धव ठाकरे की अगुआई वाली शिवसेना ने भाजपा पर सीएम पद साझा करने की अपनी प्रतिबद्धता से मुकरने का आरोप लगाया था और गठबंधन से बाहर निकल गई थी.
यह एक ऐसा स्टंट है जिसे शिंदे बर्दाश्त नहीं कर सकते. 2019 और 2022 में भाजपा बहुमत के आंकड़े से काफी पीछे थी और सत्ता में आने के लिए उसे शिंदे की बैसाखी की ज़रूरत थी.
लेकिन, 2023 में, भाजपा ने अजित पवार की अगुआई वाली एनसीपी के रूप में खुद को एक बीमा पॉलिसी दी है.
भाजपा आधे से थोड़ा पीछे है और 2024 में बहुमत के आंकड़े से 13 अंक पीछे है. शिंदे को छोटा करके भाजपा की ‘इस्तेमाल करो और फेंक दो’ रणनीति के बारे में ठाकरे के आरोपों को बल मिल सकता है, लेकिन भाजपा शिंदे के साथ या उनके बिना भी सरकार बनाने में सक्षम है. अजित पवार की पार्टी के पास 41 विधायक हैं और नेता ने फडणवीस को सीएम के रूप में समर्थन देने में देर नहीं लगाई.
पवार के अपने पक्ष में होने से भाजपा को शिंदे की महत्वाकांक्षाओं को काबू में रखने में मदद मिलती है.
और 2022 में उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना से अलग होने के समय शिंदे ने खुद को नैतिक रूप से उच्च स्थान पर रखते हुए कठोर वैचारिक रुख अपनाया था.
उनके शब्दों में भाजपा के साथ गठबंधन बाल ठाकरे की इच्छाओं का सम्मान करने, हिंदुत्व के मार्ग पर चलने और 2019 में जनता के जनादेश का सम्मान करने का एक तरीका था, जो भाजपा और अविभाजित शिवसेना की सरकार के लिए था.
इससे उनके लिए महाराष्ट्र में अन्य दलों के साथ किसी भी तरह के तालमेल और संयोजन पर काम करने की बहुत कम गुंजाइश बचती है.
फिर भी, शिंदे ने जनता की अदालत में असली शिवसेना के लिए लड़ाई जीत ली है और अविभाजित शिवसेना के 2019 के प्रदर्शन को बेहतर बनाया है, लेकिन लगता है कि वे सीएम की कुर्सी की दौड़ हार गए हैं, लेकिन 2024 के शिंदे निश्चित रूप से 2022 के शिंदे से मजबूत हैं.
दिक्कत यह है कि भाजपा की स्थिति भी ऐसी ही है.
(व्यक्त किए गए विचार निजी हैं)
(इस न्यूज़मेकर को अंग्रेज़ी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)
यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र के नतीजों का स्पष्ट संदेश — जनता समृद्धि चाहती है, पापाजी की जागीर नहीं