scorecardresearch
Thursday, 19 December, 2024
होममत-विमतबेजान पिचों पर भी गेंद को घुमाने वाले क्रिकेट खिलाड़ी बिशन सिंह बेदी

बेजान पिचों पर भी गेंद को घुमाने वाले क्रिकेट खिलाड़ी बिशन सिंह बेदी

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और लाजवाब खब्बू स्पिनर बिशन सिंह बेदी का आज 75वां जन्मदिन है. उनकी जैसी शख्सियत परिश्रम, साधना और पक्के इरादे से मिलकर बनते हैं.

Text Size:

बिशन सिंह बेदी से बात कीजिए तो वे अपने साथी स्पिनरों इरापल्ली प्रसन्ना, एस. चंद्रशेखर और वेंकट राघवन को भी चर्चा में ले आते हैं. वे मानते हैं कि उनकी या भारत के सबसे बेहतरीन स्पिनरों को लेकर बात या बहस होगी तो उसे समग्रता तब ही मिलेगी जब चारों का उल्लेख होगा. बेदी अपने साथियों को भूलने या नजरअंदाज करने वालों में से नहीं हैं.

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और लाजवाब खब्बू स्पिनर बिशन सिंह बेदी का आज (25 सितंबर) 75वां जन्मदिन है. भारतीय क्रिकेट में उनके कद का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि विराट कोहली सार्वजनिक रूप से उनके चरण स्पर्श करते हैं.

बिशन सिंह बेदी जैसी शख्सियत परिश्रम, साधना और पक्के इरादे से मिलकर बनते हैं.


यह भी पढ़ें: बिहार के सीएम नीतीश कुमार इस तरह फिर से हासिल करना चाहते हैं भ्रष्टाचार विरोधी योद्धा का टैग


बेदी पाजी और दिल्ली

अगर बिशन सिंह बेदी राजधानी में पटेल नगर के आस-पास से गुजर रहे होते हैं, तो वे कोशिश करते हैं कि वेस्ट पटेल नगर के मकान नंबर 28/50 को दूर से ही देख लें. उनकी इस घर से ढेरों यादें जुड़ी हुई हैं.

बेदी ने 1967 के अंत में अपने शहर अमृतसर से दिल्ली शिफ्ट किया था. वे तब 21 साल के थे. इस बीच, 54 साल का लंबा समय कैसे गुजर गया पता ही नहीं चला. जाहिर है, अपने अमृत महोत्सव के मौके पर उनके जेहन में वे सारे किस्से, कहानियां, शख्सियतें वगैरह किसी फिल्म की तरह चलेंगे जो उनके क्रिकेट जीवन का अंग रहे हैं.

बेदी दिल्ली इसलिए शिफ्ट हुए थे क्योंकि उन्हें स्टेट बैंक में नौकरी मिल गई थी. दिल्ली में उनके पहले घर में उनके पास कभी-कभी उनकी बीबी जी (मां) या बहनें भी आ जाती थीं. उनकी 12 बहनें हैं. बेदी अपने माता-पिता की 13वीं संतान हैं.

पटेल नगर में, उनके साथ ही उनके अमृतसर के दोस्त डॉ. बी.एस. रत्न भी रहते थे. बेदी पाजी की बीजी होती तो खाना वही पका देतीं. वे आटा गूंदने और पेड़े बनाने में एकदम परफेक्ट थे. इसलिए बीजी को दाल या सब्जी ही बनानी होती थी. डॉ रत्न घर में पोछा लगा देते थे.

बेदी पाजी के पुराने दोस्तों को पता है कि वे होटल या रेस्तरां में जाकर खाना खाने वालों की प्रजाति से संबंध नहीं रखते. वे फूडी नहीं हैं. उन्हें घर का बना खाना ही रास आता है. यहां आते ही बेदी ने एक स्कूटर ले लिया था. उससे ही संसद मार्ग स्थित अपने स्टेट बैंक के दफ्तर आते-जाते. डीटीसी बस से भी कभी-कभी सफर कर लिया करते थे. उनके पैर हमेशा जमीन पर ही रहे.


यह भी पढ़ें: क्या सिद्धू पंजाब के ‘सुपर सीएम’ हैं? चन्नी के साथ लगातार नजर आने पर ये सवाल पूछा जा रहा है


क्रिकेट का सफर

नॉर्थन पंजाब, दिल्ली, नॉर्थ हेम्पटनशायर, भारत और विश्व एकादश की टीमों से खेलने वाले बेदी ने 1966 से 1979 तक टेस्ट क्रिकेट खेला. बेदी को हमेशा एक रंगीन पटका पहनने और बेबाकी से क्रिकेट पर अपने विचार रखने के लिए भी जाना जाता रहा है.

बेदी ने घरेलू क्रिकेट में उत्तरी पंजाब के लिए पहली बार तब खेला था जब वे केवल 15 साल के थे. 1968–69 में वे दिल्ली की तरफ से खेलने लगे थे और 1974–75 सत्र में उन्होंने रणजी ट्राफी के लिए रिकार्ड 64 विकेट लिए.

बेदी गेंद को फ्लाइट कराने में लाजवाब थे. बेदी पूरे दिन लय और संतुलन के साथ गेंदबाजी कर सकते थे. वे बेजान पिचों पर भी गेंद को घुमाने की क्षमता रखते थे.

बेदी किसी से मित्रता करते हैं तो वे जीवनभर की होती है. फिर उसके सुख-दुख का हिस्सा बनते हैं. मित्र को संकट में मझधार में नहीं छोड़ते. बेदी के बाद दिल्ली के कप्तान रहे वेंकट सुंदरम भी उनके शुरुआती दौर के दोस्त हैं. बेदी पिछले दिनों अस्वस्थ थे. तब वेंकट लगातार उनके साथ रहे.

दरअसल दिल्ली आते ही बेदी यहां की रणजी ट्रॉफी टीम का हिस्सा बन गए थे. उन्हें राजधानी की क्रिकेट के बेताज बादशाह राम प्रकाश मेहरा ने दिल्ली की क्रिकेट के विकास के लिए फ्री हैंड दे दिया था. उन्हें एक तरह से टीम को चुनने का भी अधिकार मिल गया था.

चूंकि उनकी चमत्कारी स्पिन गेंदबाजी को सारी दुनिया जानने लगी थी इसलिए दिल्ली क्रिकेट में भी उनका असर बढ़ रहा था. उनकी बातों को सुना जाता था. उन्होंने सुरेन्द्र अमरनाथ, मोहिन्दर अमरनाथ, चेतन चौहान और मदनलाल को दिल्ली से खेलने का अवसर दिया. वे मेरिट से टीम का चयन करने लगे. दिल्ली की टीम का चेहरा बदल गया. यह एक थकी-हारी टीम की बजाय जुझारू टीम के रूप में उभरी.

बेदी की सरपरस्ती में दिल्ली 1976-77 में रणजी ट्रॉफी की उप विजेता और 1978-79 में चैंपियन बनकर उभरी. अगले साल फिर चैंपियन बनी. दिल्ली हराने लगी मुंबई और कर्नाटक जैसी टीमों को. मुंबई के अभेद्द किले में भी दरार पड़ गई.

भारतीय क्रिकेट में मुंबई और कर्नाटक के बाद एक तीसरी शक्ति का उदय हुआ. यह सब बेदी के विजन और नेतृत्व के गुणों के कारण हुआ.


यह भी पढ़ें: भविष्य में रोजगार पाने वालों से लेकर कमतर रोजगार वालों तक, यही करेंगे भारत के अगले जनांदोलन का नेतृत्व


बेखौफ इंसान और विद्रोही तेवर वाले सरदार 

भारत के कप्तान के रूप में बेदी के खाते में कुछ बड़ी कामयाबियां और विवाद भी रहे. वे उस भारतीय टीम के कप्तान थे जिसने वेस्ट इंडीज के विरुद्ध 1976 में पोर्ट आफ स्पेन टेस्ट जीता था. तब भारतीय बल्लेबाजों ने चौथी पारी में 400 से अधिक रनों के टारगेट का पीछा किया था.

बेदी ने 1976-77 में भारत आई इंग्लैंड टीम के तेज गेंदबाज जॉन लिवर को अवैध तरीके से गेंद को वैसलीन से पॉलिश करने का दोषी बताया था. इस आरोप के बाद क्रिकेट जगत में खूब बवाल हुआ था.

बिशन सिंह बेदी के तेवर हमेशा विद्रोही रहे. वे सत्ता से दोस्ती या समझौता करने वालों में से नहीं है. जब दिल्ली और जिला क्रिकेट संघ(डीडीसीए) में अरुण जेटली अध्यक्ष थे तब बेदी लगातार उन पर आरोप लगाते रहे कि उनकी नजरों के सामने फिरोजशाह कोटला को नए सिरे से बनाने के दौरान पैसों की लूट होती रही.

आरटीआई से मिली जानकारी के आधार पर बेदी कह रहे थे कि12 मई, 2003 को डीडीसीए ने इंजीनियर्स प्रोजेक्ट्स इंडिया लिमिटेड को कोटला की कायाकल्प करने का 24 करोड़ रुपए का ठेका दिया. लेकिन, डीडीसीए बाद में निर्माण कार्यों का विस्तार करता रहा. इसमें कॉरपोरेट बॉक्स, इलेक्ट्रिक, इंटीरियर और जेनरेटर से जुड़े काम भी जोड़ दिए गए. जिसके चलते अंत में कोटला के निर्माण पर 114 करोड़ रुपए का खर्चा हुआ.

जब कोटला में अरुण जेटली की प्रतिमा लगी तब भी बेदी ने कसकर विरोध किया. बेदी के मित्र और दिल्ली के गुजरे दौर के बेहतरीन सलामी बल्जेबाज वेंकट सुंदरम कहते हैं कि बेदी पाजी सच बोलने से कभी घबराते नहीं. हालांकि इस क्रम में बहुत से लोग उनसे दूर हो जाते हैं. वे खरी बात कहते हैं.

बेदी बेखौफ इंसान हैं. वे लगातार सच के साथ खड़े रहे हैं. वे अन्याय और भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ते रहे. अब उनका ज्यादातर वक्त अपने जोनापुर के फॉर्म हाउस में अपने कुत्तों के साथ खेलने में गुजरता है. बेटी शादी के बाद ससुराल में है और बेटा अंगद मुंबई में रहता है. हां, अब भी उन्हें मौका मिलता है तो वे आटा गूंद देते हैं. वे शाम को अपनी पत्नी और दोस्तों के साथ गप-शप जरूर करते हैं. अगर किसी मित्र से वे काफी समय तक नहीं मिल पाते तो उसे फोन कर लेते हैं. वे दोस्त के फोन का इंतजार नहीं करते.

(लेखक वरिष्ठ पत्रकार हैं. व्यक्त विचार निजी हैं)


यह भी पढ़ें: मोदी की टक्कर का कोई नहीं, पर उनके नक्शे कदमों पर चल तेज़ी से बढ़ रहे हैं योगी आदित्यनाथ


 

share & View comments