scorecardresearch
Sunday, 22 December, 2024
होमलास्ट लाफबलात्कार अब हर दिन की खबर और राहुल बजाज मोदी-शाह से नहीं डरते

बलात्कार अब हर दिन की खबर और राहुल बजाज मोदी-शाह से नहीं डरते

चयनित कार्टून पहले अन्य प्रकाशनों में प्रकाशित किए जा चुके हैं. जैसे- प्रिंट मीडिया, ऑनलाइन या फिर सोशल मीडिया पर.

Text Size:

दिप्रिंट के संपादकों द्वारा चुने गये दिन के सबसे अच्छे कॉर्टून

आज के फीचर कार्टून में मंजुल बलात्कार के बढ़ते मामलों पर ध्यान दिलाने की कोशिश कर रहे हैं, विशेषकर हैदराबाद में 26 वर्षीय पशु चिकित्सक के साथ हुए भयानक बलात्कार और हत्या पर वह प्रकाश डाल रहे हैं, जिसने एकबार फिर से पूरे देश में शोक की लहर दौरा दी है.

संदीप अध्वर्यू/ टाइम्स ऑफ इंडिया

भारत में बलात्कार के बढ़ते मामले पर संदीप अध्वर्यू ने एक आवाज़ उठाते हुए कहा है ‘एनफ इज़ एनफ’ यानी अब बहुत हुआ.

मंजुल/फर्स्टपोस्ट

मंजुल जुलाई-सितंबर तिमाही में जीडीपी वृद्धि के आंकड़े के लिए नरेंद्र मोदी सरकार पर कटाक्ष करते हैं, जो 26 तिमाहियों में सबसे कम है.

सतीश आचार्य

सतीश आचार्य राष्ट्रीय राजधानी में रविवार को आयोजित इकोनॉमिक टाइम्स अवार्ड्स में सतीश आचार्य ने उद्योगपति राहुल बजाज की टिप्पणियों को नजर डाली है. बजाज ने कहा कि भारत में लोग नरेंद्र मोदी सरकार के खिलाफ बोलने से डरते हैं. इस कार्यक्रम में गृह मंत्री अमित शाह, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और रेल मंत्री पीयूष गोयल भाग ले रहे थे.

महमूद/वर्थ भारती

महमूद भी विवादों में घिरे बयानको हवा दे रहे हैं, लेकिन वह अंबानी और अडानी के नाम का सुझाव देते हुए कहते हैं कि सभी उद्योगपति सरकार से डर कर काम नहीं कर रहे हैं.

कीर्तीश भट्ट/बीबीसी हिंदी

इस साल के भारत भ्रष्टाचार सर्वेक्षण के आंकड़ों से पता चला है कि पिछले बारह महीनों में 50 प्रतिशत से अधिक भारतीयों ने रिश्वत दी है. कीर्तिश भट्ट व्यंग्यात्मक रूप से कहते हैं कि क्या हम इसे मंदी मानें क्योंकि बाकी 50 फीसदी रिश्वत भी नहीं दे पा रहे हैं.

श्रीधर/इनाडु

श्रीधर इस तथ्य पर प्रकाश डाला है कि आंध्र प्रदेश ने 2018 में देश में दूसरा राज्य है जहां सांप ने सबसे अधिक लोगों को काटा है. पिछले साल भारत में सांप काटने के कुल 1.64 लाख मामले सामने आए जिसमें  885 मौत की वजह सांप का काटना बना.

(कार्टून के इस संकलन को अंग्रेजी में भी देखा जा सकता है. )

share & View comments