scorecardresearch
Sunday, 19 January, 2025
होमलास्ट लाफलास्ट लाफ: एंटीगुआ में पीएनबी और यूगांडा में नरेंद्र मोदी का गौ दान

लास्ट लाफ: एंटीगुआ में पीएनबी और यूगांडा में नरेंद्र मोदी का गौ दान

Text Size:

दिप्रिंट के संपादकों द्वारा चुने गये दिन के सबसे अच्छे कॉर्टून

चयनित कार्टून पहले अन्य प्रकाशनों में प्रकाशित किए जा चुके हैं जैसे प्रिंट, ऑनलाइन या सोशल मीडिया पर और इन्हें उचित श्रेय भी मिला है।

मीका अज़ीज़ | द इंडियन एक्सप्रेस

उत्तर प्रदेश में भगवान

उत्तर प्रदेश पुलिस अधिकारी प्रवीण कुमार सिंह ने गोरखनाथ मंदिर में मुख्यमंत्री योगी आदिनाथ से आशीर्वाद लिया और सोशल मीडिया पर फोटो पोस्ट कर दी। कई लोगों ने यह सवाल किया है कि क्या सिंह को वर्दी में ऐसा करना चाहिए था।

सतीश आचार्य । मेल टुडे

आँख मार राजनीती

सतीश आचार्य ने प्रधानमंत्री पद के विरोध में अन्य पार्टियों के उम्मीदवारों का समर्थन करने के लिए कांग्रेस के फैसले पर तंज करते हैं। उन्होंने सुझाव दिया कि राहुल गांधी की अन्य योजना हो सकती हैं। (मैं आप लोगों में से किसी को भी प्रधानमंत्री उम्मीदवार के रूप स्वीकार करने के लिए तैयार हूँ )

इरफ़ान । ट्विटर

शाखाओं को फैलाना

इरफान भगोड़े हीरा व्यवसायी मेहुल चोकसी की एंटीगुआ और बारबूडा नागरिकता पर व्यंग करते है। चोकसी और नीरव मोदी पंजाब नेशनल बैंक जैसे सार्वजनिक क्षेत्र के बैंको के धोखाधड़ी के लिए भारत उनकों गिरफ़्तार करना चाहता है।

मेहुल चोकसी : मैं एंटीगुआ का नागरिक हूँ

(कोई एंटीगुआ से फ़ोन कर रहा है पूछ रहा है की एंटीगुआ में कोई और ब्रांच है )

जैकार्टूनस | ट्विटर

विपक्षी को पार्क से बाहर कर देना

हाल ही में एक सर्वेक्षण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी को सर्वाधिक पसंदीदा भारतीय के रूप में स्थान दिया गया। संकेत जैक का सुझाव है कि दोनों ने विपक्षी को बुरी तरह से हरा दिया है।

हेमंत मोरपारिया | मुंबई मिरर

हेमंत मोरपारिया ने नरेंद्र मोदी के द्वारा रवांडा के एक गांव में 200 गायों को दान दिए जाने का मज़ाक उड़ाया है। उन्होंने सुझाव दिया कि प्रधानमंत्री यूगांडा में शायद कुछ अच्छे हेडलाइन के अवसर के लक्ष्य को साध रहे है ।

Read in English : PNB in Antigua, and Narendra Modi’s gau dan in Uganda

share & View comments