दिप्रिंट के संपादकों द्वारा चयनित कार्टून पहले अन्य प्रकाशनों में प्रकाशित किए जा चुके हैं. जैसे- प्रिंट मीडिया, ऑनलाइन या फिर सोशल मीडिया पर.
आज के फीचर कार्टून में साजिथ कुमार भारत में अवैध अप्रवासियों से छुटकारा पाने का एक ‘अहिंसक’ तरीके सुझा रहे हैं. वह बता रहे हैं कि बांग्लादेश आर्थिक रूप से बेहतर कर रहा है इस लिए उन्हें यह देश छोड़कर चले जाना चाहिए. भारतीय जनता पार्टी और आम आदमी पार्टी के नेताओं ने पिछले महीने दिल्ली के जहांगीरपुरी में सांप्रदायिक हिंसा के लिए बांग्लादेशी प्रवासियों को दोषी ठहराया था, जिसके बाद कथित अवैध निर्माण को हटाने की प्रक्रिया में तेजी लाई गई.
मंजुल ने महिंदा राजपक्षे पर तंज कसा है जिन्होंने अभूतपूर्व आर्थिक संकट के बीच सोमवार को श्रीलंका के प्रधानमंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया. खबरों की मानें तो उनके समर्थकों ने सरकार विरोधी प्रदर्शनकारियों पर हमला किया.
ई.पी. उन्नी महिंदा राजपक्षे के ट्रेडमार्क दुपट्टे का इस्तेमाल करते हुए श्रीलंका को धीरे-धीरे उनकी गिरफ्त से दूर होते दिखाया है. श्रीलंका के आर्थिक संकट के लिए राजपक्षे और उनके भाई, राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे को पूरी तरह से दोषी ठहराया गया है.
सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकोनॉमी (CMIE)के अनुसार, बेरोजगारी दर में बढ़ोतरी के बीच, जो मार्च 2022 में 7.60 प्रतिशत से अप्रैल में बढ़कर 7.83 प्रतिशत पहुंच गई, उसके संदर्भ में संदीप अध्वर्यु बेरोजगार युवाओं पर तंज कस रहे हैं.
आर. प्रसाद कांग्रेस पर चुटकी ले रहे हैं. वो जल्द ही उदयपुर में तीन दिवसीय ‘चिंतन शिविर’ आयोजित करने वाले हैं जिसका नेतृत्व गांधी परिवार करेगा.
(इन कार्टून्स को अंग्रेज़ी में देखने के लिए यहां क्लिक करें)