scorecardresearch
Saturday, 21 December, 2024
होमलास्ट लाफलास्ट लाफ : टाइम मैगज़ीन ने मारी पलटी और मोदी का नया मंत्रिमंडल

लास्ट लाफ : टाइम मैगज़ीन ने मारी पलटी और मोदी का नया मंत्रिमंडल

चयनित कार्टून पहले अन्य प्रकाशनों में प्रकाशित किए जा चुके हैं. जैसे- दिप्रिंट, ऑनलाइन या सोशल मीडिया पर और इन्हें उचित श्रेय भी मिला है.

Text Size:

दिप्रिंट के संपादकों द्वारा चुने गये दिन के सबसे अच्छे कॉर्टून

अलोक निरंतर | सकाल मीडिया ग्रुप

 

आलोक निरंतर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह के नियंत्रण वाले नए केंद्रीय मंत्रिमंडल पर तंज करते हुए कहते हैं कि इस मंत्रिमंडल में मैं ही थोड़ा अलग लग रहा हूं. बता दें कि कैबिनेट में उन्होंने सिर्फ मोदी की फोटो बनाई है और अमित शाह को भी अलग से बैठाया है.

नाला पोन्नप्पा | ट्विटर

नाला पोनप्पा कर्नाटक के मुख्यमंत्री एच.डी. कुमारस्वामी की दुविधा पर कटाक्ष करते हैं. उनको मंत्रिमंडल का विस्तार करना है या फिर फेरबदल करना है.

 

कीर्तीश भट्ट | बीबीसी हिंदी

मोदी सरकार ने दूसरी कार्यकाल की शपथ ली है कीर्तीश भट्ट एक आम आदमी को दर्शाते हैं कि वह राष्ट्रपति से आग्रह करता है कि वे नए शासन से सुनिश्चित करवाएं कि विमुद्रीकरण जैसी नीतियों को लागू नहीं किया जाए.

 

नीलाभ बनर्जी । ट्विटर

टाइम मैगज़ीन ने भारी बहुमत से मोदी के सरकार में वापसी को देखते हुए पलटी मार ली है जिसे बड़े ही खास अंदाज से प्रेषित किया गया है. पत्रिका ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एकजुट किया है दशकों से उस तरह से किसी भी प्रधानमंत्री ने नहीं किया है. नीलाभ बनर्जी टाइम मैगज़ीन के रुख में बदलाव पर प्रकाश डालते हैं , जिसने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कुछ हफ्ते पहले डिवाईडर इन चीफ कहा था.

 

इरफ़ान । ट्विटर

इरफान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को राष्ट्रवाद के सहारे संसद की सवारी करते हुए दर्शाते हैं और लोकसभा चुनाव में उन्होंने बेरोजगारी और कृषि संकट जैसे मुद्दों की भी अनदेखी की है.

 

स्वाथि वदलामुडी | ट्विटर

पिछले सप्ताह मुसलमानों के खिलाफ हुई हिंसा के उदाहरणों का हवाला देते हुए स्वाथि वदलामुडी प्रधानमंत्री मंत्री के ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास’ के नारे पर आक्रोश प्रकट करती हैं.

 

हेमंत मोरपारिया । ट्विटर

कार्ल मार्क्स का हवाला देते हुए हेमंत मोरपारिया ने लोकसभा चुनाव में खराब प्रदर्शन के बाद केरल की नास्तिक ’सीपीएम’ पार्टी का मज़ाक उड़ाते हैं.

(इस खबर को अंग्रेजी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)

share & View comments