scorecardresearch
Tuesday, 17 December, 2024
होमलास्ट लाफबजट के सहारे पीएम मोदी की राह आसान की पीयूष गोयल ने, ममता ने बिगाड़ा खेल

बजट के सहारे पीएम मोदी की राह आसान की पीयूष गोयल ने, ममता ने बिगाड़ा खेल

चयनित कार्टून पहले अन्य प्रकाशनों में प्रकाशित किए जा चुके हैं जैसे प्रिंट, ऑनलाइन या सोशल मीडिया पर और इन्हें उचित श्रेय भी मिला है.

Text Size:
दिप्रिंट के संपादकों द्वारा चुने गये दिन के सबसे अच्छे कॉर्टून
चयनित कार्टून पहले अन्य प्रकाशनों में प्रकाशित किए जा चुके हैं जैसे प्रिंट,ऑनलाइन या सोशल मीडिया पर और इन्हें उचित श्रेय भी मिला है.
Alok-Sakal-Media-Group
आलोक | सकाल मीडिया ग्रुप

सकाल मीडिया ग्रुप के लिए आलोक ने बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह का चित्रण करते हुए बताया है कि कैसे वो अपनी पार्टी के खिलाफ उठ रहे सभी सवालों और आरोपों को खारिज करते थे और अब अपने अंतिम बजट में वे उन्हीं वादों को पूरा करना चाहते हैं.

Satish-Acharya News-Sting
सतीश आचार्य | न्यूज़ स्टिंग

न्यूज़ स्टिंग के लिए सतीश आचार्य ने ममता बनर्जी पर व्यंग करते हुए बताया है कि किस तरह उन्होंने बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बंगाल में रैली करने की इजाजत नहीं दी थी.

Mika-Aziz-TWITTER
मिका अजीज | ट्विटर

मिका अज़ीज ट्विटर पर सुझाते हुए कि किस तरह रविवार को पश्चिम बंगाल में हुई लेफ्ट ब्रिगेड परेड को साइड कर दिया.

Kirtish Bhatt BBC-News-Hindi
कीर्तिश भट्ट | बीबीसी हिंदी

कीर्तिश भट्ट बीबीसी हिंदी में सुझाते हुए कि बजट में टैक्स स्लैब को लेकर हुई घोषणा के बाद किस तरह से घमासान मचा हुआ है.

manjul-firstpost
मंजुल | फर्स्टपोस्ट

फर्स्टपोस्ट के लिए मंजुल रामायण का सहारा लेकर बताते हैं कि किस तरह पीयूष गोयल द्वारा हालिया पेश हुए बजट से माहौल बनाकर 2019 में मोदी के जीत की राह आसान बनाई जा सकती है.

Ishtyaque Facebook
इश्तियाक हुसैन | फेसबुक

फेसबुक पर इश्तियाक भाजपा सरकार की कर छूट योजना में 5 लाख रुपये प्रति वर्ष से कम आय वाले लोगों पर व्यंग करते हुए, इसे एनएसएसओ की एक लीक रिपोर्ट के साथ मिलाकर बताते हैं कि वर्तमान बेरोजगारी दर 45 वर्षों में सबसे अधिक है.

(इस खबर को अंग्रेजी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)

share & View comments