दिप्रिंट के संपादकों द्वारा चुने गये दिन के सबसे अच्छे कॉर्टून
चयनित कार्टून पहले अन्य प्रकाशनों में प्रकाशित किए जा चुके हैं. जैसे- दिप्रिंट, ऑनलाइन या सोशल मीडिया पर और इन्हें उचित श्रेय भी मिला है.
संदीप अध्वर्यु टाइम्स ऑफ़ इंडिया में मुस्लिम वोट बैंक की राजनीति पर तंज कसते हैं और 5 जून को मनाये जाने वाले विश्व पर्यावरण दिवस को इस संदर्भ को जोड़ते हैं.
बीबीसी न्यूज़ हिंदी में कीर्तीश भट्ट विश्व पर्यावरण दिवस पर सेल्फी लेने वालों पर कटाक्ष करते हैं. वे लोग स्पष्ट तौर पर प्रकृति के लिए अपने प्यार को प्रकट करते हैं. कार्टूनिस्ट पर्यावरण संरक्षण के प्रति लोगों की उदासीनता पर तंज करते हैं.
नाला पोन्नपा देश के अपशिष्ट प्रबन्धन तकनीक पर कटाक्ष करते हैं.
हेमंत मोरपारिया पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के द्वारा इफ़्तार पार्टी में शामिल होने पर तंज करते हैं. ‘जय श्री राम’ के नारे लगाने के कारण पश्चिम बंगाल में उपद्रव मचा हुआ है. ममता बनर्जी कुछ दिन पहले ‘जय श्री राम’ के नारे लगा रहे लोगों पर जमकर बरसी थी. उन पर ऐक्शन लेने ले लिए भी कहा था.
नरेंद्र मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल में गृहमंत्री अमित शाह की बढ़ती शोहरत पर सतीश आचार्य कटाक्ष करते हैं.
द इकोनॉमिक टाइम्स में आर प्रसाद राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की टिप्पणी पर कटाक्ष करते हैं. उन्होंने यह टिप्पणी की थी कि उनके बेटे वैभव गहलोत की लोकसभा चुनाव में हार के जिम्मेदार उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट हैं.
(इस खबर को अंग्रेजी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)