दिप्रिंट के संपादकों द्वारा चुने गये दिन के सबसे अच्छे कॉर्टून
आज के फीचर कार्टून में, ई.पी. उन्नी भारत में सभी की कोविक्स से जुड़़ी आशाओं पर टिप्पणी करते हैं. कोविड-19 के इलाज के रूप में आईसीएमआर ने भारत की दवा की परीक्षण की बात कह कर उम्मीद जगा दी है. आईसीएमआर ने पहले टीका के प्रमुख खोजकर्ताओं से 15 अगस्त तक इसे विकसित करने के लिए कहा था.
मीर सुहैल कश्मीर पर जबरदस्त जियोलोजी का पाठ पढाने की बात कर रहे हैं.
महमूद अपने कार्टून में यह दिखाने की कोशिश कर रहे हैं कि प्रधानमंत्री मोदी के लिए चीन का उच्चारण करना कितना कठिन है.
हाल ही में चीन का भूटान की जमीन पर अपना हक जमाने को मंजुल चित्रित कर रहे हैं. जिसमें भूटान ने पूर्वी भूटान केताशीगंग जिले में सकतेंग वाइल्ड लाइफ सेंचुरी के विकास किए जाने पर आपत्ति जताई है.
साजिथ कुमार अपने इलस्ट्रेशन में यह दिखाने की कोशिश कर रहे हैं कि सरकार किस तरह से कोवाक्सिन को आगे बढ़ा रही है.