दिप्रिंट के संपादकों द्वारा चयनित कार्टून पहले अन्य प्रकाशनों में प्रकाशित किए जा चुके हैं. जैसे- प्रिंट मीडिया, ऑनलाइन या फिर सोशल मीडिया पर.
आज के फीचर कार्टून में संदीप अधर्व्यु बता रहे हैं कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने रोम में जी20 जलवायु शिखर सम्मेलन में चीन की गैर हाज़री पर अपनी ‘निराशा’ जाहिर की है. संदीप दर्शा रहे हैं कि बाइडन की प्रतिक्रिया ने शायद चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग को कोविड महामारी के बाद से स्टम्प्ड कर दिया है, जिसने लॉकडाउन के कारण उत्सर्जन को रोकने में मदद की है. ऐसा माना जाता है कि कोविड19 की कथित शुरुआत चीन से ही हुई थी.
उनका सुझाव है कि प्रतिक्रिया ने शायद चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग को स्टम्प्ड कर दिया
मंजुल ने 2014 के लोकसभा चुनावों के दौरान नरेंद्र मोदी के ‘अच्छे दिन’ के वादे और इस हफ्ते हुए सीओपी26 शिखर सम्मेलन में उनके भाषण के बीच तुलना की है जिसमें उन्होंने संकल्प लिया है कि भारत 2070 तक नेट-ज़ीरो उत्सर्जन हासिल करेगा.
ई पी उन्नी बाल दिवस या पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू की जयंती से कुछ दिन पहले ग्लासगो में पीएम नरेंद्र मोदी की सीओपी26 शिखर सम्मेलन में दिए भाषण का जिक्र कर रहे हैं.
आर प्रसाद सुप्रीम कोर्ट की उस टिपण्णी पर जोर दे रहे हैं जिसमें जस्टिस डी.वाई. चंद्रचूड़ ने रविवार को डाबर के विज्ञापन में करवा चौथ मनाते हुए समलैंगिक जोड़े को दिखाने का हवाला देते हुए कहा था कि ‘सार्वजनिक असहिष्णुता‘ की वजह से इस विज्ञापन को वापस लिया गया था.
कीर्तिश भट्ट ईंधन के लगातार बढ़ रहे दामों का जिक्र कर रहे हैं. वो बता रहे हैं कि ईंधन के दामों बढ़ोतरी होने से जिस शख्स ने पिछले महीने पेट्रोल खरीदा था वो उसे बेचकर मुनाफ़ा कमा सकता है.
सतीश आचार्य अपने कार्टून में ईंधन की आसमान छूती कीमतों के इस्तेमाल से मौजूदा आईसीसी टी20 विश्वकप में भारतीय क्रिकेट टीम के खराब प्रदर्शन में सुधार होने की संभावना जता रहे हैं.
(इन कार्टून्स को अंग्रेज़ी में देखने के लिए यहां क्लिक करें)