दिप्रिंट के संपादकों द्वारा चयनित कार्टून पहले अन्य प्रकाशनों में प्रकाशित किए जा चुके हैं. जैसे- प्रिंट मीडिया, ऑनलाइन या फिर सोशल मीडिया पर.
आज के फीचर कार्टून में नाला पोनप्पा, बेंगलुरु और दिल्ली में भारी बारिश को देखते हुए जलवायु परिवर्तन और आने वाले सालों में इसकी बिगड़ती स्थिति को लेकर टिप्पणी कर रहे हैं.
संदीप अध्वर्यु ने क्वाड सुरक्षा वार्ता या चीन से निपटने के लिए इसकी प्रतिबद्धता पर तंज कसा है.
कीर्तिश भट्ट ने कुतुब मीनार और ताजमहल जैसे मुगल-युग के स्मारकों पर दावा करने के लिए कुछ हिंदू समूहों द्वारा हाल के अभियानों पर टिप्पणी की है.
साजिथ कुमार ने बेरोजगारी जैसे अहम मुद्दों पर कटाक्ष किया है. वो इसके जरिए पीएम नरेंद्र मोदी की क्वाड शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए टोक्यो की यात्रा और अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा इंडो-पैसिफिक इकोनॉमिक फ्रेमवर्क फॉर प्रॉस्पेरिटी (आईपीईएफ) का शुभारंभ पर भी टिप्पणी की है.
सतीश आचार्य नरेंद्र मोदी सरकार मोटो ‘सबका साथ, सबका विकास’ पर तंज कस रहे हैं.
ईपी उन्नी ने ‘मंदिर-मस्जिद’ की राजनीति करने वालों के लिए कुछ सलाह दी है जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस मामले पर चुप हैं.
(इन कार्टून्स को अंग्रेज़ी में देखने के लिए यहां क्लिक करें)