scorecardresearch
Tuesday, 10 December, 2024
होमलास्ट लाफकर्नाटक से बाहर हुई, कांग्रेस ने कमलनाथ के मध्य प्रदेश में भाजपा को दी पटखनी

कर्नाटक से बाहर हुई, कांग्रेस ने कमलनाथ के मध्य प्रदेश में भाजपा को दी पटखनी

चयनित कार्टून पहले अन्य प्रकाशनों में प्रकाशित किए जा चुके हैं. जैसे- दिप्रिंट, ऑनलाइन या सोशल मीडिया पर और इन्हें उचित श्रेय भी मिला है.

Text Size:

दिप्रिंट के संपादकों द्वारा चुने गये दिन के सबसे अच्छे कॉर्टून

मंजुल मोदी सरकार के सूचना का अधिकार (आरटीआई) अधिनियम में संशोधन को दर्शाते हैं. इस संशोधन को उन्होंने इसकी पारदर्शिता को कमजोर करने वाला दिखाया है.

साजिथ कुमार | डेक्कन हेराल्ड

साजिथ कुमार कर्नाटक में कांग्रेस-जेडीएस सरकार के नाटकीय पतन का चित्रण करते हैं और संभावित भाजपा सरकार बनने की स्थिति को दर्शाते हैं. सत्तारूढ़ गठबंधन के 15 विधायकों के इस्तीफे के बाद कुमारस्वामी की सरकार अल्पमत में आ गयी थी.

 

सतीश आचार्य | ट्विटर

सतीश आचार्य सूचना का अधिकार (आरटीआई) कानून में संशोधन को लेकर मोदी सरकार पर कटाक्ष करते हैं.

 

नितुपर्णा राजबंग्शी । फेसबुक

नितुपर्णा राजबंग्शी ने असम में पिछले तीन दशक में सबसे खतरनाक बाढ़ संकट के दौरान राजनीतिक नेताओं के निरर्थक रुख को दर्शाया है.

नाला पोन्नपा । द फेडरल

नाला पोन्नपा कर्नाटक विधानसभा में कथित विधायकों की खरीद फरोख्त को दर्शाते हैं. जिसकी वजह से कांग्रेस-जेडी (एस) सरकार गिर गयी है.

महमूद । ट्विटर

महमूद मध्य प्रदेश ‘कमल (लोटस)’ प्रकरण को दर्शाते हैं. भाजपा के दो विधायकों नारायण त्रिपाठी और शरद कोल ने राज्य विधानसभा में आपराधिक कानून (मध्य प्रदेश संशोधन) बिल 2019 के पक्ष में कमलनाथ सरकार के पक्ष में वोट किया है.

(इस खबर को अंग्रेजी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)

share & View comments