scorecardresearch
Monday, 20 January, 2025
होमलास्ट लाफमोदी-शाह के फायदे को भुनाने की विपक्ष की कोशिश और पनामा में नाम आने वालों की पेंडोरा को सलाह

मोदी-शाह के फायदे को भुनाने की विपक्ष की कोशिश और पनामा में नाम आने वालों की पेंडोरा को सलाह

दिप्रिंट के संपादकों द्वारा चुने गए पूरे दिन के सबसे अच्छे कार्टून

Text Size:

दिप्रिंट के संपादकों द्वारा चयनित कार्टून पहले अन्य प्रकाशनों में प्रकाशित किए जा चुके हैं. जैसे- प्रिंट मीडिया, ऑनलाइन या फिर सोशल मीडिया पर.

आज के फीचर्ड कार्टून में आर प्रसाद दिखा रहे हैं कि लखीमपुर खीरी की घटना के बाद कैसे विपक्ष पीएम नरेंद्र मोदी और अमित शाह द्वारा तैयार की गई राजनीतिक जमीन का लाभ ले रहा है.

Image
संदीप अध्वर्यु । दि टाइम्स ऑफ इंडिया

संदीप अध्वर्यु आतंकवादियों द्वारा मारे गए कश्मीरी पंडित बिजनेसमैन की बेटी के बयान और लखीमपुर खीरी में मारे गए किसान के परिवारों के बीच समानता को दर्शा रहे हैं.

Image
आलोक निरंतर | Twitter/@caricatured

 

आलोक निरंतर एक काल्पनिक संवाद के जरिए 2016 के पनामा पेपर्स लीक और पेंडोरा पेपर एक्सपोज़ के बारे में व्यंग्य कर रहे हैं. वह सांकेतिक रूप से कहने की कोशिश कर रहे हैं कि पनामा पेपर लीक में ज्यादा कुछ कार्रवाई नहीं हुई.

ईपी उन्नी । दि इंडियन एक्सप्रेस

 

ईपी उन्नी दिखा रहे हैं कि हाल में जितने भी खुलासे हुए हैं वे सभी अंग्रेजी के अक्षर ‘P’ से शुरू होते हैं. वह सत्ता के लोगों से अपील कर रहे हैं कि पेगासस मामले में निर्दोष होना साबित करें.

Image
कीर्तीश भट्ट । बीबीसी हिंदी

पेंडोरा पेपर लीक मामले में कीर्तीश भट्ट भी व्यंग्य करते हुए दिखा रहे हैं कि एक नेता आश्चर्य से कह रहे हैं कि ये कौन सा पेपर है जिसमें फ्री में नाम आता है, हमें तो पैसे देकर नाम छपवाना पड़ता है.

(इस लास्ट लाफ्स को अंग्रेजी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.)

share & View comments