scorecardresearch
Friday, 20 December, 2024
होमराजनीतिबिहार चुनावहाथरस में 'LAC' और बिहार चुनाव में चिराग पासवान के तार कौन खींच रहा

हाथरस में ‘LAC’ और बिहार चुनाव में चिराग पासवान के तार कौन खींच रहा

चयनित कार्टून पहले अन्य प्रकाशनों में प्रकाशित किए जा चुके हैं. जैसे- प्रिंट मीडिया, ऑनलाइन या फिर सोशल मीडिया पर.

Text Size:

दिप्रिंट के संपादकों द्वारा चुने गये दिन के सबसे अच्छे कॉर्टून

आज के अपने प्रदर्शित कार्टून में संदीप अधर्व्यु उत्तर प्रदेश के हाथरस में पुलिसकर्मियों की तैनाती पर टिप्पणी करते हैं जो मीडिया और पार्टियों के नेताओं दोनों का ध्यान खींचे हुए है.

इकॉनॉमिक्स टाइम्स में आर. प्रसाद हाथरस में कथित तौर पर गैंगरेप की गई महिला की मौत के बाद उसके शव को जोर-जबर्दस्ती जलाने और परिवार की एसआईटी द्वारा नार्को टेस्ट का प्रस्ताव रखने पर तीखी टिप्पणी करते हैं.

नाला पोनप्पा ट्विटर पर देश में न दर्ज किए जाने वाले रेप के मामलों की ओर गंभीर ध्यान दिलाते हैं, समानांतर कोविड संकट को भी इसी तरह पेश करते हैं.

 

दि इंडियन एक्स्प्रेस में ई.पी. उन्नी उत्तर प्रदेश के हाथरस में विपक्षी नेताओं को जाने से रोकने पर तंज कसते हैं.

आलोक निरंतर ट्विटर पर अपने प्रदर्शित कार्टून में बीजेपी द्वारा सहयोगी चिराग पासवान के तारों को खींचते हुए दिखाते हैं जिन्होंने आने वाला बिहार चुनाव अकेले लड़ने का फैसला किया है.

(इन कार्टून्स को अंग्रेजी में देखने के लिए यहां क्लिक करें)

share & View comments