scorecardresearch
Sunday, 22 December, 2024
होमलास्ट लाफएक 'सोता हुआ' विपक्ष और तख्तापलट जिसने 'जूनियर' पासवान को अलग-थलग कर दिया

एक ‘सोता हुआ’ विपक्ष और तख्तापलट जिसने ‘जूनियर’ पासवान को अलग-थलग कर दिया

चयनित कार्टून पहले अन्य प्रकाशनों में प्रकाशित किए जा चुके हैं. जैसे- प्रिंट मीडिया, ऑनलाइन या फिर सोशल मीडिया पर.

Text Size:

दिप्रिंट के संपादकों द्वारा चुने गए पूरे दिन के सबसे अच्छे कार्टून

आज के प्रदर्शित अपने कार्टून में संदीप अधर्व्यु भारत की विपक्षी के पार्टियों के दल-बदल को लेकर उनके ‘स्लीम मोड’ निष्क्रिय बने रहने को लेकर कटाक्ष करते हैं. हाल ही में जितिन प्रसाद ने कांग्रेस से निकलकर बीजेपी ज्वाइन की है.

डेक्कन हेराल्ड में साजिथ कुमार जी-7 शिखर सम्मेलन में एक संयुक्त बयान पर हस्ताक्षर करने वाले भारत की ‘विडंबना’ पर टिप्पणी करते हैं, जिसमें अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता की बात की गई है, खासकर तब जब मोदी सरकार पर कोविड डाटा छुपाने के आरोप लग रहे हैं.

बीबीसी हिन्दी में कीर्तिश भट्ट अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की पहली बरसी पर मीडिया की खामोशी की निंदा करते हैं जिसने इस मामले में खूब मीडिया ट्रायल किया था. वह दिखाते हैं कि वे केवल टीआरपी के लिए हैं.

इकोनॉमिक टाइम्स में आर प्रसाद अपने कार्टून में दिखाते हैं कि सोमवार को कई नाटकीय घटनाक्रम के जरिए कैसे चिराग पासवान अपने चाचा पशुपति कुमार पासवान द्वारा लोकसभा में लोक जनशक्ति पार्टी के नेता के तौर पर बेदखल किए जा रहे हैं, जिससे पासवान अपनी ही पार्टी में अलग-थलग हो गये हैं.

इंडियन एक्सप्रेस में ई.पी. उन्नी ने जी-7 शिखर सम्मेलन में ‘राजनीति से प्रेरित इंटरनेट शटडाउन्स’ के खिलाफ एक प्रस्ताव का समर्थन करने वाले भारत पर कटाक्ष करते हैं, जब इसने 2020 में दुनिया में सबसे अधिक इंटरनेट शटडाउन किया है.

(इन कार्टून्स को अंग्रेजी में देखने के लिए यहां क्लिक करें)

share & View comments